Doctor Verified

क्या सर्दियों में शिशु के कमरे में रात भर हीटर चलाना सुरक्षित है? एक्सपर्ट से जानें

is it Safe to Leave Room Heater All Night in Baby Room: बच्चे के कमरे में हीटर चलाना सुरक्षित है या नहीं, इस बारे में हमने डॉ. संदीप से जानकारी ली।  
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सर्दियों में शिशु के कमरे में रात भर हीटर चलाना सुरक्षित है? एक्सपर्ट से जानें

is it Safe to Leave Room Heater All Night in Baby Room: सर्दी का मौसम आते ही लोग घरों में हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल करने लगते हैं। हीटर और ब्लोअर कमरे के तापमान को कम करते हैं, जिससे घर में गर्माहट बनी रहती है। बड़ों के कमरे में हीटर चलाना तो ठीक है, लेकिन कुछ लोग बच्चों के कमरे में भी हीटर का इस्तेमाल करते हैं। खासकर न्यू पेरेंट्स जिन्हें ये कहा जाता कि बच्चे की पहली सर्दी है इसे ठंडी हवाओं से बचाकर रखो, वो हीटर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। मैंने भी पिछले दिनों अपने बेटे के कमरे में पूरी रात हीटर चलाकर रखा, ताकि कमरा गर्म रहे और वो सुकून की नींद ले सकें। 1-2 दिन लगातार रात भर बेबी के कमरे में हीटर चलाकर रखने के बाद मैंने इसके बारे में अपनी मां से बात की। मां ने मुझसे कहा कि रातभर बच्चे के कमरे में हीटर चलाना उसकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।

मां की बात सुनने के बाद बेबी के कमरे में रात भर हीटर चलाना सुरक्षित है या नहीं इस बारे में मैंने हैदराबाद स्थित बालाजी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में बतौर में कंसलटेंट पीडियाट्रिशियन डॉक्‍टर संदीप बेलपत्र से बातचीत की। आइए जानते है इसके बारे में। 

इसे भी पढ़ेंः बच्चे बार-बार मुंह में उंगली क्यों डालते हैं? जानें इसके 5 कारण

क्या शिशु के कमरे में रात भर हीटर चलाना सुरक्षित है?

डॉ संदीप बेलपत्र के अनुसार सर्दियों के मौसम में शिशु या व्यस्क दोनों के कमरे में रातभर हीटर चलाना सुरक्षित नहीं है। ब्लोअर और हीट जैसी चीजें हवा में मॉइश्चर को सुखा देती हैं, इससे स्किन ड्राई हो सकती है। कुछ मामलों में ड्राई स्किन की वजह से त्वचा में इंफेक्शन, नाक और कान में खुजली और नाक से खून आने की भी समस्या हो सकती है।

is-it-safe-to-leave-room-heater-all-night-in-baby-room-ins2

शिशु के कमरे में हीटर लगाने पर क्या कहती है स्टडी?

इस विषय पर स्टडी की बात करें तो pubmed.ncbi.nlm.nih.gov में प्रकाशित एक आलेख के अनुसार जिन शिशुओं के कमरे में हीटर लगा था, उनमें से 88 फीसदी को जोर-जोर से खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

शिशु के कमरे में हीटर कैसे लगाएं?

डॉ. संदीप बेलपत्र के अनुसार, जो पेरेंट्स शिशु के कमरे को गर्म करने के लिए हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें इसे बीच-बीच में इसे बंद करते रहना चाहिए। एक्सपर्ट का कहना है कि शिशु से हीटर को थोड़ी दूरी पर रखें और जब कमरा गर्म हो जाए, तो इसे बंद कर दें।

Image Credit: Freepik.com




Read Next

सर्दियों में बच्चों को जरूर खिलाएं घर पर बने ये 5 लड्डू, रहेंगे स्वस्थ और एनर्जेटिक

Disclaimer