Doctor Verified

क्या सिरदर्द, तनाव और ब्रेन ट्यूमर के बीच कोई संबंध है? डॉक्टर से जानें सच्चाई

ब्रेन ट्यूमर एक खतरनाक बीमारी है। ब्रेन में ट्यूमर होने पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। इसमें सर में दर्द होना भी शामिल है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सिरदर्द, तनाव और ब्रेन ट्यूमर के बीच कोई संबंध है? डॉक्टर से जानें सच्चाई

दिमगा या उसके पास सेल्स बढ़ने को ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है। ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन के टिश्यूज में हो सकता है या फिर टिश्यू के पास, जैसे नर्व्स, पिट्यूटरी ग्लैंड, पीनियल ग्लैंड और मेंबरेन में भी हो सकता है। ब्रेन ट्यूमर होने पर कई तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जैसे सिरदर्द होना, उल्टी आदि। लेकिन कुछ लोगों के दिमाग में यह सवाल उठता है कि क्या सिरदर्द और तनाव की वजह से ब्रेन ट्यूमर विकसित हो सकता है? यानी क्या सिरदर्द, तनाव का ब्रेन ट्यूमर के विकसित होने के बीच कोई संबंध है? आज हम दिल्ली के पटपड़गंज स्थिति मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ. आशीष गुप्ता से इसकी सच्चाई जानेंगे।

brain tumor

सिरदर्द, तनाव और ब्रेन ट्यूमर का संबंध

डायरेक्टर डॉ. आशीष गुप्ता की मानें, ‘‘ब्रेन ट्यूमर को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है। एक, सामान्य और दूसरा घातक। हालांकि, ब्रेन ट्यूमर सिर के किस हिस्से में हुआ है, कितना बड़ा और अन्य कारकों के आधार पर भी वर्गीकृत यानी डिवाइड किया जाता है। लेकिन, जहां तक इस सवाल की बात है कि क्या सिरदर्द, तनाव और ब्रेन ट्यूमर के बीच आपस में कोई संबंध है या नहीं? इसके लिए जरूरी है कि इसके लक्षणों पर गौर करें। सामान्यतः देखा जाता है कि जिन लोगों को ब्रेन ट्यूमर होता है, उन्हें सिरदर्द, उल्टी, कमजोरी, चेतनाहीन होना, दौरे पड़ना, सुनने में कठिनाई, याद्दाश्त का कमजोर होना आदि चीजों की शिकायत करते हैं। लक्षण कितने गंभीर हो सकते हैं, ये ब्रेन ट्यूमर की गंभीरता पर निर्भर करता है।’’

इसे भी पढ़ें: ब्रेन ट्यूमर होने पर शरीर में दिखाई देते हैं ये 8 लक्षण

ब्रेन ट्यूमर में सिरदर्द होना

brain tumor

अमेरिका ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन की मानें, तो ब्रेन ट्यूमर के लगभग 50 फीसदी मरीज सिरदर्द होने की शिकायत करते हैं। हालांकि, ब्रेन ट्यूमर के मरीज अलग किस्म के सिरदर्द की बात कहते हैं। इसलिए, विशेषज्ञ मानते हैं कि ब्रेन ट्यूमर के दौरान होने वाला सिरदर्द माइग्रेन के सिरदर्द से भिन्न होता है। ब्रेन ट्यूमर के दौरान होने वाले सिरदर्द में निम्न चीजें नोटिस की जा सकती हैं-

असामान्य रूप से गंभीर और लगातार सिर में दर्द बना रहता है। खासकर, जिन लोगों को अक्सर सिरदर्द की शिकायत रहती है, वे ब्रेन ट्यूमर के दौरान इस तरह के दर्द का अहसास कर सकते हैं।

  • ब्रेन ट्यूमर होने पर सुबह के समय बहुत तीव्र सिरदर्द होने लगता है।
  • ब्रेन ट्यूमर होने पर मरीज को सिरदर्द की वजह से अचानक बीच रात में आंख खुल जाती है।
  • समय के साथ-साथ सिरदर्द बढ़ता जाता है।
  • ब्रेन ट्यूमर के दौरान होने वाला सिरदर्द लंबे समय तक टिकता है।
  • ब्रेन ट्यूमर का मरीज अगर खांसे, तो उसका सिरदर्द बढ़ सकता है।
  • कई बार ब्रेन ट्यूमर के मरीज को सिरदर्द के साथ-साथ उल्टी भी हो सकती है।

image credit: freepik

Read Next

खून में यूरिक एसिड बढ़ने की बीमारी (हाइपरयूरिसीमिया) क्यों होती है? डॉक्टर से आसान भाषा में समझें कारण

Disclaimer