Doctor Verified

क्या रोजमेरी का तेल ऑयली स्कैल्प के लिए फायदेमंद होता है? जानें एक्सपर्ट से

Rosemary Oil For Oily Scalp In Hindi: ऑयली स्कैल्प पर आप रोजमेरी ऑयल लगा सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि ऑयली स्कैल्प पर रोजमेरी ऑयल कैसे लगा सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या रोजमेरी का तेल ऑयली स्कैल्प के लिए फायदेमंद होता है? जानें एक्सपर्ट से


Kya Oily Scalp Par Rosemary Oil Laga Sakte Hain: मानसून का सीजन है। इन दिनों हेयर फॉल, बालों का कमजोर होना और स्प्लिट एंड जैसी समस्या से हर कोई परेशान है। इस तरह की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट भी अपनाए जाते हैं। ये बात अलग है कि इन उपायों के बावजूद हेयर फॉल कम नहीं होता है। खासकर, ऑयली स्कैल्प वालों की बात करें, तो उनकी समस्या और बढ़ जाती है। असल में, मानसून में सीबम प्रोडक्शन बढ़ जाता है, जिससे स्कैल्प ऑयली हो जाती है। ऑयली स्कैल्प की वजह से डैंड्रफ और बालों के झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। कुछ लोग ऑयली स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए रोजमेरी ऑयल लगाते हैं। सवाल है, क्या ऑयली स्कैल्प में रोजमेरी ऑयल लगाया जा सकता है? आइए, जानते हैं इस बारे में राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा क्या कहते हैं।

क्या रोजमेरी का तेल ऑयली स्कैल्प के लिए फायदेमंद होता है?- Is Rosemary Oil Good For Oily Scalp In Hindi

is rosemary oil good for oily scalp 02 (3)

ऑयली स्कैल्प को स्पेशल केयर की जरूरत होती है। खासकर, मानसून के दिनों में ऑयली स्किन की केयर न की जाए, तो कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या ऑयली स्कैल्प पर रोजमेरी ऑयल लगा सकते हैं? इस पर विशेषज्ञों का कहना है, "स्कैल्प पर रोजमेरी ऑयल लगाना बहुत फायदेमंद होता है। यह स्कैल्प इसे पूरी तरह एब्जॉर्ब कर लेती है। इससे सेबेसियस ग्लैंड की नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इससे स्कैल्प में सही मात्रा में ऑयल प्रोड्यूस होता है, जिससे बालों की नमी बनी रहती है।" कुल मिलाकर कहने की बात ये है कि ऑयली स्कैल्प पर भी आप रोजमेरी ऑयल लगा सकते हैं। इसका कोई नुकसान नहीं है। हालांकि, इसे सीमित मात्रा में ही लगाना चाहिए। ओवर यूज करने से स्कैल्प को नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: गंजे हो रहे हैं आप! बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए करें इन 2 चीजों का इस्तेमाल

ऑयली स्कैल्प पर रोजमेरी ऑयल लगाने के फायदे-  Rosemary Oil Benefits Oily Hair In Hindi

is rosemary oil good for oily scalp 01 (11)

सीबम प्रोडक्शन रेगुलेट होता हैः रोजमेरी ऑयल की यह मुख्य क्वालिटी है कि यह तेल सीबम प्रोडक्शन को रेगुलेट करता है। जब आप रोजमेरी ऑयल स्किन पर लगाते हैं, तो यह सेबेसियस ग्लैंड को कंट्रोल करता है, जिससे ऑयल जरूरत अनुसार प्रोड्यूस होता है। इससे स्कैल्प में ऑयल बैलेंस होता है और स्कैल्प मॉइस्चराइज भी होती है।

ब्लड सर्कुलेशन में सुधारः रोजमेरी ऑयल लगाने से ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार होता है। ध्यान रखें कि जब ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है, तो इसकी वजह से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है और स्कैल्प की हेल्थ भी बेहतर होती है। इससे हेयर फॉल भी कम होता है।

बालों को मजबूतीः जब आप नियमित रूप स्कैल्प की मसाज करते हैं, तो इसका अच्छा असर स्कैल्प पर पड़ता है। ऐसे में हेयर फॉल कम हो जाता है, दो मुंहे बालों की समस्या दूर होती है और पतले बालों को भी मजबूती मिलती है।

इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ बढ़ानी है, तो फॉलो करें डॉक्टर के ये 6 टिप्स

ऑयली स्कैल्प पर रोजमेरी ऑयल कैसे यूज करें

  1. रोजमेरी ऑयल को किसी कैरियर ऑयल के साथ मिक्स करें। इससे अपने सिर की मसाज करें।
  2. शैंपू में रोजमेरी ऑयल की कुछ बूंदें मिक्स करें। अब इससे बालों को शैंपू करें।
  3. रोजमेरी के पत्तों को पानी में उबाल लें। अब इस पानी से बालों को धोएं।
All Image Credit: Freepik

FAQ

  • रोजमेरी ऑयल बालों में लगाने से क्या होता है?

    रोजमेरी ऑयल बालों के लिए अच्छा माना जाता है। इसके इस्तेमाल से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है, बालों को मजबूती मिलती है और हेयर फॉल में भी कमी आती है।
  • गंजे सिर पर बाल उगाने के लिए कौन सा तेल सबसे अच्छा है?

    आपको बता दें कि अगर किसी का पर्मानेंट हेयर फॉल यानी बाल्डनेस हो चुकी है, तो ऐसे में बाल वापिस नहीं आते हैं। वहीं, परिवार में जेनेटिकल बाल्डनेस है, तो इस प्रक्रिया को भी टाला नहीं जा सकता है। हां, कुछ तेलों की मदद से इस प्रक्रिया को धीमा किया जा सकता है। इसमें रोजमेरी ऑयल, पेपरमिंट ऑयल, और आंवले का तेल शामिल होते हैं।
  • रोजमेरी ऑयल के क्या नुकसान हैं?

    यूं तो रोजमेरी ऑयल बालों के लिए लाभकारी माना जाता है। लेकिन, अगर आप ज्यादा मात्रा में इसका उपयोग करते हैं, तो इससे स्कैल्प में जलन, एलर्जी जैसी दिक्कतें आ सकती हैं।

 

 

 

Read Next

रोजमेरी से घर पर हेयर ग्रोथ सीरम कैसे बनाएं? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

TAGS