Doctor Verified

क्या फोटो फेशियल कराना सेफ है? जानें एक्सपर्ट की राय

Is Photofacial Safe: त्वचा में निखार लाने के लिए आजकल कई लोग फोटो फेशियल करवाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या यह सच में सेफ है?  
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या फोटो फेशियल कराना सेफ है? जानें एक्सपर्ट की राय


हेल्दी और ग्लोइंग स्किन की चाहत हर किसी को होती है। लेकिन इसके लिए सही डाइट और स्किन केयर रूटीन होना बहुत जरूरी है। अपनी बिजी लाइफ के साथ पोषण पर ध्यान तो दिया जा सकता है, लेकिन स्किन केयर रूटीन बरकरार रखना काफी मुश्किल हो जाता है। इसीलिए ज्यादातर लोग फेशियल करवाना ज्यादा बेहतर मानते हैं, जिससे स्किन केयर स्किप होने पर भी त्वचा में निखार बना रहे। फेशियल के बढ़ते ट्रेंड के साथ ही लोगों में फोटो फेशियल का क्रेज भी काफी बढ़ गया है। मशीन की सहायता से किया जाने वाला यह लेजर फेशियल त्वचा में गहराई से काम करता है। इस फेशियल का असर लंबे समय तक रहने के कारण लोग बार-बार फोटो फेशियल करवाना सही मानते हैं। लेकिन क्या यह सच में त्वचा के लिए सुरक्षित है? इस बारे में जानने के लिए हमने बात की साहिबाबाद (गाजियाबाद) के स्किन एंड हेयर केयर क्लीनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट एंड कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ कनिका कपूर (MBBS, DVD) से। 

is photo facial safe?

पहले समझिये फोटो फेशियल क्या है- What Is Photofacial

फोटो फेशियल एक ऐसा स्किन केयर ट्रीटमेंट है जिसमें आर्टिफिशिल लाइट के जरिये त्वचा की अंदरूनी कोशिकाओं का ट्रीटमेंट किया जाता है। लेजर लाइट के जरिये किये जाने वाले इस ट्रीटमेंट में लाइट को पैनिट्रेट किया जाता है। इसे असर 4 से 6 सप्ताह तक रहता है जिसके कारण यह सबसे प्रसिद्ध फेशियल में शामिल है। 

फोटो फेशियल क्यों इतना प्रसिद्ध है- Benefits of Photofacial

फोटो फेशियल करवाने के बाद लंबे समय तक त्वचा में निखार बना रहता है। यह फेशियल खासतौर पर डार्क स्पॉट्स, झुर्रियां, सन स्पॉट्स, डल स्किन और पिगमेंटेशन से राहत पाने के लिए किया जाता है। फोटो फेशियल रेड ब्लड सेल्स और मेलानिन द्वारा सोख लिया जाता है, जो डैमेज स्किन को हील करने में मदद करता है। 

इसे भी पढ़े- घर पर एवोकाडो फेशियल कैसे करें? जानें 4 स्टेप्स, जिनसे टैनिंग और ब्लैकहेड्स से मिलेगा छुटकारा

क्या फोटो फेशियल करवाना सेफ है- Are Photofacial Safe For Your Skin

जिस प्रकार सभी चीजों के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं, उसी तरह फोटो फेशियल के नुकसान भी देखे गए हैं।  फोटो फेशियल ज्यादा करवाने के कारण खासकर सेंसिटिव स्किन वालों को चेहरे पर रेडनेस हो सकती है। इसके अलावा त्वचा में गरमाहट, झनझनाहट, निशान नजर आने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। वहीं अगर सही जगह से फेशियल न कराया जाए या सही क्वालिटी की चीजें इस्तेमाल न हो, तो इससे कई स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। इसलिए जरूरी है स्किन टाइप को समझकर और डॉक्टर की सलाह पर ही फोटो फेशियल करवाया जाए। 

इसे भी पढ़े- फेशियल करने के बाद चेहरे पर लगाएं ये 4 चीजें, बरकरार रहेगा ग्लो

 फोटो फेशियल करवाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह लेना जरूरी है, जिससे स्किन प्रॉब्लम्स के जोखिम को कम किया जा सके। 

Read Next

केले के छिलके से मिटाएं चेहरे की झुर्रियां, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer