केले के छिलके से मिटाएं चेहरे की झुर्रियां, जानें इस्तेमाल का तरीका

चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए आप केले के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसे उपयोग करने का तरीका   
  • SHARE
  • FOLLOW
केले के छिलके से मिटाएं चेहरे की झुर्रियां, जानें इस्तेमाल का तरीका


हमारी खाने की गलत आदतों और त्वचा की देखभाल न करने की वजह से स्किन समय से पहले ही बेजान और रूखी हो जाती है। इसके साथ ही प्रदूषण और तेज धूप के कारण भी त्वचा पर कई तरह की समसयाएं शुरू हो जाती है। लेकिन कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर आप त्वचा को डैमेज होने से बचा सकते हैं। केला सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन बी, विटामिन डी, कैल्शियम, मैग्नीनियम, आयरन, जिंक, पोटैशियम व प्रोटीन पाया जाता है। ये सभी पोषक तत्व त्वचा को हेल्दी बनाने के साथ ही झुर्रियों की समस्या को दूर कर सकते हैं। झुर्रियों होने पर आप समय से पहले ही बुजुर्ग लगने लगते हैं, लेकिन केले के छिलके से बनने वाले पैक से आप झुर्रियों और फाइन लाइन्स को दूर कर सकते हैं। केले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स की वजह से होने वाली झुर्रियों को दूर करने में सहायक होते हैं। आगे जानते हैं, झुर्रियों को दूर करने के लिए केले के छिलकों का इस्तेमाल कैसे करें।

चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Banana Peels For Wrinkle free Skin In Hindi

केले के छिलके का मास्क - Banana Peel Mask For Wrinkle in hindi 

अपनी त्वचा पर केले के छिलके का उपयोग करने का सबसे आसान तरीका मास्क बनाना है। ऐसा करने के लिए, बस एक केले का छिलका लें और छिलके के अंदरूनी हिस्से को अपने चेहरे पर गोलाकार में रगड़ें। इसे चेहरे पर करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें। इसे मास्क का उपयोग नियमित रूप से करने से त्वचा की झुर्रियों और फाइन लाइन्स का दिखना कम होता है और रंग में निखार आता है।

इसे भी पढ़ें : गर्मियों में ऑयली स्किन वाले लगाएं मुल्तानी मिट्टी के ये 5 फेस पैक, मिलेगा फायदा

banana peel for wrinkle free skin

केले का छिलका और शहद का मास्क - Banana Peels And Honey For Wrinkle In Hindi

शहद एक नैचुरली रूप से त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद कर सकता है। शहद को केले के छिलके के साथ मिलाने से आप एक ऐसा मास्क बना सकते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट और पोषण देने में मदद कर सकता है। इस मास्क को बनाने के लिए एक केले के छिलके (छिलके का अंदरूनी भाग) और 1 बड़ा चम्मच शहद को अच्छी तरह मिला लें। अब इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह मास्क सूख जाए, तो इसे गर्म पानी से धो लें।

केले के छिलके और दही का मास्क - Banana Peels And Curd For Wirnkle In hindi 

त्वचा को हाइड्रेट और पोषण प्रदान करने के लिए, आप के छिलके और दही को साथ मिला सकते हैं। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करने और इसकी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। इस मास्क को बनाने के लिए, एक केले के छिलके (छिलके का अंदरूनी भाग) और 2 बड़े चम्मच दही को अच्छी तरह मिला लें। इस मास्क को चेहरे पर लगाएं और जब मास्क हल्का सूख जाए, तो इसे पानी से साफ कर लें। 

इसे भी पढ़ें : महिलाओं को सेहतमंद रहने के लिए खाने चाहिए ये 7 बीज, जानें इनके फायदे

बेहतर रिजल्ट के लिए आप ऊपर बताए गए मास्क को सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा की झुर्रियां तेजी से साफ होती हैं। साथ ही आपके चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है। 

 

Read Next

झुर्रियां और फाइन लाइंस दूर करने के लिए लगाएं आलू से बना ये खास एंटी-एजिंग फेस मास्क

Disclaimer