फेशियल करने के बाद चेहरे पर लगाएं ये 4 चीजें, बरकरार रहेगा ग्लो

What To Apply On Face After Facial: फेशियल के बाद चेहरे पर इन 4 चीजों को लगाने से आपकी स्किन मुलायम और चमकदार बनी रहेगी -

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Feb 16, 2023 12:08 IST
फेशियल करने के बाद चेहरे पर लगाएं ये 4 चीजें, बरकरार रहेगा ग्लो

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

What To Apply On Face After Facial In Hindi: चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए अधिकतर पुरुष और महिलाऐं फेशियल करवाते हैं।  इसमें त्वचा की डीप क्लीनिंग के साथ ही टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग भी की जाती है। फेशियल से चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल्स निकल जाती है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और स्किन रिलैक्स होती है। इसके साथ ही, फेशियल करने से त्वचा के दाग-धब्बे, मुंहासे और झुर्रियों की समस्या कम होती है। इससे त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है और चेहरे पर ग्लो आता है। लेकिन फेशियल का ग्लो बरकरार रखने के लिए स्किन की सही केयर करना बहुत जरूरी है। अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं कि फेशियल के बाद चेहरे पर क्या लगाएं? या फेशियल का ग्लो बरकरार रखने के लिए चेहरे पर क्या लगाएं? आइए जानते हैं -

फेशियल के बाद चेहरे पर क्या लगाएं - What To Apply On Face After Facial In Hindi

मॉइश्चराइजर

फेशियल के बाद त्वचा को मॉइश्चराइज करना चाहिए। दरअसल, फेशियल के दौरान स्किन से डेड स्किन सेल्स को रिमूव किया जाता है। इस प्रक्रिया में त्वचा का नैचुरल ऑयल भी छिन सकता है। इसलिए, चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए। लेकिन ध्यान रखें कि फेशियल के बाद आपको बहुत हैवी मॉइश्चराइजर नहीं लगाना चाहिए। त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए एक हल्का और सुगंध रहित मॉइस्चराइजर लगाएं।

विटामिन सी सीरम 

फेशियल के बाद आप चेहरे पर विटामिन सी सीरम अप्लाई कर सकते हैं। यह लगभग हर तरह की स्किन में काम कर जाता है। विटामिन सी सीरम त्वचा को प्रदूषण और तापमान से बचाता है। यह स्किन में नमी बनाए रखता है और कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देता है। इससे चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स नहीं आती हैं। यह आपकी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बनाएगा। 

Facial-Ke-Baad-Kya-Lagaye

गुलाब जल 

अगर फेशियल के बाद त्वचा में जलन, रेडनेस या रैशेज की समस्या हो रही है, तो गुलाब जल लगाएं। गुलाब जल स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है। इसके साथ ही, यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में भी मदद करता है। फेशियल के बाद होने वाले पिंपल्स को रोकने में भी गुलाब जल फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो ज्यादा गुलाब जल लगाने से बचें। यह आपके स्किन को और ज्यादा ऑयली बना सकता है। वहीं, अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है, तो आप गुलाब जल में थोड़ा ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: फेशियल कराने के बाद न करें ये 5 काम, गायब हो सकता है ग्लो

बर्फ

फेशियल करने के बाद कई लोगों को जलन और रेडनेस की समस्या हो जाती है। इससे बचने के लिए आप बर्फ लगा सकते हैं. इसके लिए एक कॉटन के रुमाल में 2-4 बर्फ क्यूब डालें और इसे अपने चेहरे पर लगाकर प्रेस करें। यह फेशियल के बाद होने वाली रेडनेस और खुजली को कम करने में मदद करेगा। इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी और जलन भी कम होगी। चेहरे पर बर्फ लगाने से आपकी स्किन फ्रेश फील होगी।

इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर सिर्फ 20 मिनट में करें दही से फेशियल, जानें 4 स्टेप्स

आप फेशियल के बाद चेहरे पर इन 4 चीजों को अप्लाई कर सकते हैं. इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहेगी। इसके साथ ही, इससे फेशियल के बाद होने वाली जलन, रेडनेस और रैशेज की समस्या भी दूर होगी।

Disclaimer