फेशियल कराने के बाद न करें ये 5 काम, गायब हो सकता है ग्लो

Things to avoid after facial: फेशियल के बाद अगर आप भी सोच रहे है कि आपके चेहरे पर ग्लो क्यों नहीं आता है, तो कही आप भी ये गलतियां, तो नहीं कर रहे। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Jan 26, 2023 14:00 IST
फेशियल कराने के बाद न करें ये 5 काम, गायब हो सकता है ग्लो

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Things to avoid after facial: चेहरे पर ग्लो लाने के लिए अधिकतर लोग पार्लर में जाकर महंगा फेशियल करवाते है। लेकिन कई बार फेशियल कराने के बाद भी चेहरे पर वैसा ग्लो नहीं आता जैसे की उम्मीद होती है। फेशियल का ग्लो तुरंत देखने को नहीं मिलता। कई बार 1 से 2 दिन बाद इसका ग्लो देखने को मिलता है। लेकिन आपको बता दें, फेशियल कराने के बाद चेहरे को खास केयर की जरूरत होती है। कई बार अंजाने में फेशियल कराने के बाद हम कुछ ऐसे काम करते है, जो स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। साथ ही ये काम करने से स्किन का ग्लो भी कम हो सकता है। आइए जानते हैं ऐसे कामों के बारे में जिन्हें फेशियल कराने के बाद करने से बचना चाहिए। 

डायरेक्ट धूप में जाने से बचें

फेशियल कराने के बाद डायरेक्ट धूप में जाने से बचना चाहिए क्योंकि जब फेशियल कराने के बाद हमारी स्किन काफी नाजुक हो जाती है। फेशियल कराने के बाद बाहर जाने से धूल, मिट्टी और हानिकारक सूर्य की किरणें स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है। फेशियल कराने के बाद बाहर जाने से स्किन एलर्जी की समस्या भी हो सकती है। अगर बहुत जरूरी हो, तो जाना फेस को कॉटन के कपड़े से कवर करके ही बाहर निकलें।

जिम नहीं जाए

फेशियल कराने के बाद जिम जाने से बचना चाहिए। क्योंकि जिम जाने से फेस पर पसीना आता है, जो स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसा करने से फेशियल वाला ग्लो चेहरे से गायब भी हो सकता है। फेशियल कराने के बाद जिम या भारी एक्सरसाइज करने भी बचना चाहिए।

facial

फेसपैक न लगाएं

फेशियल कराने के बाद कोई और फेसपैक लगाने से बचना चाहिए क्योंकि फेशियल कराने के बाद रोम-छिद्र खुल जाते है। जिस कारण त्वचा काफी सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में त्वचा पर कोई और फेसपैक लगाने से स्किन पर एलर्जी या लाल चकत्ते हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर गुड़ कैसे लगाएं? जानें इस्तेमाल के 3 आसान तरीके

फेसवॉश न करें

फेशियल कराने के बाद फेसवॉश करने से बचना चाहिए क्योंकि चेहरे पर आपने, जो फेशियल कराया होता है। उसे स्किन में अव्जॉर्व होने में समय लगता है। कई बार घर आते ही तुरंत फेसवॉश करने से स्किन का ग्लो जा सकता है। फेशियल कराने के बाद चेहरे को साफ करने के लिए नॉर्मल पानी से ही चेहरे को वॉश करें।

मेकअप नहीं लगाएं

फेशियल कराने के बाद चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाने के लिए मेकअप नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि फेशियल कराने के बाद चेहरे को रोम-छिद्र खुल जाते है। ऐसे में मेकअप लगाने से उसके हानिकारक तत्व स्किन में डायरेक्ट जा सकते है, जो चेहरे के लिए हानिकारक हो सकता है। फेशियल कराने के बाद मेकअप करने से त्वचा पर एलर्जी की शिकायत भी हो सकती है।

फेशियल कराने के बाद इन कामों को करने से बचना चाहिए। फेशियल कराने के बाद चेहरे पर कुछ भी अप्लाई करने से पहले ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह भी ली जा सकती हैं। 

All Image Credit- Freepik

Disclaimer