How To Apply Jaggery on Face: ग्लोइंग स्किन हर किसी को पसंद होती है। ग्लोइंग स्किन की चाहत में लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए चेहरे पर गुड़ का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। गुड़ चेहरे के लिए फायदेमंद होने के साथ स्किन को पोषण भी देता है। ये ड्राई स्किन की समस्या को आसानी से दूर करता है। वहीं ये झुर्रियों की समस्या को भी दूर करने में मदद करता है। गुड़ में मौजूद विटामिन सी त्वचा पर बढ़ती उम्र के निशानों को रोकने में मदद करता है। आइए जानते हैं चेहरे पर गुड़ कैसे लगाएं।
गुड़ और एलोवेरा जेल
गुड़ और एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से स्किन को सॉफ्ट बनाया जा सकता है। इसको अप्लाई करने के लिए 1 चम्मच गुड़ का चूरा, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच एलोवेरा जेल लेकर कटोरी में अच्छे से मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से स्किन को पोषण मिलने के साथ स्किन ग्लोइंग भी बनेगी।
टॉप स्टोरीज़
गुड़ और नारियल का तेल
गुड़ और नारियल तेल चेहरे पर लगाने से झुर्रियां की समस्या आसानी से दूर होती है और स्किन पर कसावट भी आती है। 1 चम्मच गुड़ का चूरा, 1/2 चम्मच तिल का तेल और चम्मच नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 5 मिनट से लेकर 10 मिनट तक लगाएं। उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश करें। लेकिन ध्यान रखें जिन लोगों की ऑयली स्किन है। उन लोगों को इस तरह स्किन पर गुड़ लगाने से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- एक्सरसाइज करने के बाद इन 5 नट्स का करें सेवन, थकान होगी दूर
गुड़ और टमाटर का रस
1 चम्मच गुड़ का चूरा, 1 चम्मच टमाटर का रस, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चुटकी हल्दी सभी सामग्री को लेकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस तरह से चेहरे पर गुड़ लगाने से झुर्रियों की समस्या दूर होने के साथ रंगत में भी निखार आएगा।
गुड़ स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन ध्यान रखें अगर आपको चेहरे पर कोई समस्या है, तो ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करें।
All Image Credit- Freepik