Expert

क्या पतले बालों को घना बनाने के लिए केराटिन ट्रीटमेंट फायदेमंद है? एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में

Keratin Treatment for Hair: केराटिन ट्रीटमेंट लेने से बालों को प्रोटीन मिलता है। क्या केराटिन ट्रीटमेंट लेने से हेयर फॉल भी रुकता है, जानें इसके बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या पतले बालों को घना बनाने के लिए केराटिन ट्रीटमेंट फायदेमंद है? एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में


Keratin Treatment for Hair in Hindi: लंबे, घने और मुलायम बाल हर महिला की चाहत होती है। लेकिन कई महिलाएं अपने रूखे, बेजान और फ्रिजी बालों से परेशान रहती हैं। साथ ही इन दिनों हेयर फॉल भी महिलाओं (Hair Loss in Women Causes) को अधिक परेशान कर रहा है। ऐसे में वे अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। तो कुछ महिलाएं हेयर ट्रीटमेंट (Hair Treatment) भी लेती हैं। 

बालों को प्रोटीन देने, बालों को मजबूत बनाने के लिए केराटिन ट्रीटमेंट काफी लोकप्रिय माना जाता है। केराटिन ट्रीटमेंट लेने से बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं, बालों को प्रोटीन भी मिलता है। लेकिन क्या केराटिन ट्रीटमेंट लेने से हेयर फॉल की समस्या भी दूर (Is Keratin Treatment Good for Hair Loss in Hindi) होती है, या क्या अगर हेयर फॉल हो तो केराटिन (Keratin Treatment for Hair Loss) लेना चाहिए? इस बारे में जानने के लिए हमने खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से बात की-

hair fall

क्या केराटिन ट्रीटमेंट लेने से हेयर फॉल रुकता है? (Is Keratin Treatment Good for Hair Fall in Hindi)

ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल बताती हैं कि केराटिन ट्रीटमेंट घने बालों के लिए अधिक फायदेमंद होता है। जिन लोगों के बाल फ्रिजी, ड्राय, रूखे और बेजान होते हैं, उन्हें केराटिन ट्रीटमेंट लेना चाहिए। केराटिन ट्रीटमेंट (Keratin Treatment Benefits in Hindi) लेने से बालों को प्रोटीन मिलता है, इससे बाल स्ट्रेट और शाइनी भी बनते हैं। केराटिन लेने से बाल मजबूत बनते हैं, लेकिन पतले बालों के लिए केराटिन लेना इतना लाभकारी नहीं होता है। हेयर फॉल के दौरान या पतले बालों में केराटिन लेने से बालों को अधिक नुकसान (Is Keratin Treatment Good for Thinning Hair) पहुंच सकता है, इस स्थिति में बाल अधिक टूट सकते हैं। केराटिन ट्रीटमेंट लेने से बालों का वॉल्यूम कम हो जाता है, इसलिए हेयर फॉल होने पर इसे लेने से बचना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें - एलोवेरा शैंपू कैसे बनाएं? जानें इस शैंपू से बालों को मिलने वाले ढेर सारे फायदे

केराटिन ट्रीटमेंट लेने के फायदे: Keratin Treatment ke Fayde: Keratin Treatment Benefits in Hindi

  • केराटिन ट्रीटमेंट बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे बाल स्ट्रेट, शाइनी और सॉफ्ट बनते हैं। साथ ही बालों को पर्याप्त पोषण भी मिलता है।
  • केराटिन ट्रीटमेंट से बाल सॉफ्ट बनते हैं। अगर आपके फ्रिजी या घुंघराले बाल हैं, तो आप केराटिन ट्रीटमेंट ले सकती हैं। इससे आपके बाल काफी खूबसूरत नजर आएंगे।
  • केराटिन ट्रीटमेंट बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। शाइनी बाल पाने के लिए आप इस ट्रीटमेंट को ले सकती हैं।
  • दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी केराटिन ट्रीटमेंट लिया जा सकता है। केराटिन लेने से डैमेज बालों में सुधार भी होता है। 
  • केराटिन लेने से बालों को पर्याप्त प्रोटीन मिलता है, इससे बाल मजबूत बनते हैं। साथ ही बालों में नई चमक भी आती है।
  • केराटिन ट्रीटमेंट लेने से बालों की स्मूथनेस बढ़ जाती है, इससे बालों को मैनेज करना आसान हो जाता है।

keratin treatment

केराटिन ट्रीटमेंट लेने के नुकसान (Keratin Treatment Side Effects in Hindi)

  • केराटिन ट्रीटमेंट लेने के बाद बाल जल्दी ऑयली और चिपचिपे हो सकते हैं।
  • केराटिन ट्रीटमेंट लेने के बाद बालों का वॉल्यूम और बाउंस कम हो सकता है। इसलिए जिन लोगों के बाल पहले से ही पतले हैं, उन्हें केराटिन लेने से बचना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें - हेयर स्पा से बाल बनते हैं सॉफ्ट और शाइनी, जानें घर पर कोकोनट हेयर स्पा क्रीम बनाने का तरीका

अगर आपके मोटे बाल हैं, तो आप केराटिन ट्रीटमेंट ले सकते हैं। लेकिन बहुत अधिक पतले बाल हैं या फिर अधिक हेयर फॉल हो रहा है, तो केराटिन लेने से बचें। इससे बाल टूट सकते हैं, बालों का वॉल्यूम कम हो सकता है।

Read Next

एलोवेरा शैंपू कैसे बनाएं? जानें इस शैंपू से बालों को मिलने वाले ढेर सारे फायदे

Disclaimer