Aloe Vera Shampoo Benefits in Hindi: महिला हो या पुरूष, हर कोई घने, चमकदार और मुलायम बालों की चाहत रखता है। इसके लिए वे महंगे शैंपू, कंडीशनर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें बालों से जुड़ी कई समस्याओं (Hair Problems in Hindi) का सामना करना पड़ता है। बालों में डैंड्रफ, रूखे और बेजान बाल इनमें आम है। अगर आप भी अपने रूखे, बेजान बालों को चमकदार और मुलायम (Dry Hair Tips in Hindi) बनाना चाहते हैं, तो एलोवेरा से बने शैंपू का यूज कर सकते हैं। एलोवेरा शैंपू (Aloe Vera in Hindi) से बाल मुलायम, घने और लंबे बनते हैं। साथ ही बालों में एक नई चमक भी आती है। आप एलोवेरा शैंपू (How to Make Aloe Vera Shampoo at Home) को घर पर ही आसानी से बना सकते हैं। चलिए खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से विस्तार से जानते हैं एलोवेरा शैंपू बनाने का तरीका और इससे बालों को मिलने वाले ढेर सारे फायदों के बारे में-
एलोवेरा शैंपू कैसे बनाएं?: How to Make Aloe Vera Shampoo at Home in Hindi: Aloe Vera Shampoo Kaise Banaen
- घर पर एलोवेरा शैंपू बनाने के लिए (How to Make Aloe Vera Shampoo at Home) सबसे पहले आप एक पैन में पानी, साबुन डाल लें। साबुन को अच्छी तरह से पिघलने दें।
- अब फ्रेश एलोवेरा की पत्तियों (Aloe Vera Shampoo Kaise Banaen) से इसका जेल निकाल लें।
- इसमें विटामिन ई, जोजोबा ऑयल डालें।
- इन सभी को अच्छी तरह से मिक्सी में ग्राइंड कर लें।
- इसके बाद साबुन और एलोवेरा के मिश्रण को एक बोतल में डाल दें। आप चाहें तो साबुन के बजाय किसी माइल्ड शैंपू का भी यूज कर सकते हैं।
- तैयार एलोवेरा शैंपू (Aloe Vera Shampoo) का इस्तेमाल आप बाल धोने के लिए कर सकते हैं।
- एलोवेरा शैंपू को यूज करने से पहले बोतल को एक बार अच्छी तरह से जरूर हिलाएं।
इसे भी पढ़ें - हेयर स्पा से बाल बनते हैं सॉफ्ट और शाइनी, जानें घर पर कोकोनट हेयर स्पा क्रीम बनाने का तरीका
एलोवेरा शैंपू के फायदे: Aloe Vera Shampoo Benefits for Hair: Aloe Vera Shampoo ke Fayde
आपने अक्सर एलोवेरा जेल को बालों पर लगाया होगा, लेकिन आप चाहें तो एलोवेरा जेल से तैयार शैंपू भी आप अपने बालों पर लगा सकते हैं। एलोवेरा शैंपू (Aloe Vera Shampoo ke Fayde) लगाने से बालों को नमी मिलती है। बाल हाइड्रेटेड रहते हैं, हेयर फॉल रुकता है। साथ ही बालों घने और मुलायम भी बनते हैं। जानें बालों के लिए एलोवेरा के फायदे (Aloe Vera Shampoo Benefits for Hair)-
1. बालों को लंबा बनाए एलोवेरा शैंपू (Aloe Vera for Long Hair)
अगर आप अपने बालों की लंबाई बढ़ाना चाहते हैं, तो घर पर बने एलोवेरा शैंपू (Aloe Vera Shampoo for Hair) का यूज कर सकते हैं। एलोवेरा विटामिन ए, विटामिन ई से भरपूर होता है। ये विटामिंस बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं।
2. सिर की खुजली दूर करे एलोवेरा शैंपू (Aloe Vera for Scalp Benefits)
एलोवेरा शैंपू बालों को जड़ों से नमी प्रदान करता है। जिन लोगों को डैंड्रफ की समस्या रहती है, उन्हें एलोवेरा शैंपू का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। एलोवेरा शैंपू (Aloe Vera Shampoo Benefits for Hair) सिर पर होने वाली खुजली से भी राहत दिलाता है। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ पैदा करने वाली समस्याओं को दूर करता है।
इसे भी पढ़ें - बालों को स्ट्रेट और चमकदार बनाने में फायदेमंद है एलोवेरा, जानें कैसे करें इस्तेमाल
3. बाल मुलायम बनाए एलोवेरा शैंपू (Aloe Vera for shiny Hair)
एलोवेरा विटामिन ई का अच्छा सोर्स है। इससे बालों को पर्याप्त पोषण (Balo ke Liye Aloe Vera ke Fayde) मिलता है। बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। एलोवेरा शैंपू बालों की कंडिशनिंग करता है, बालों को खूबसूरत बनता है।
4. हेयर फॉल रोके एलोवेरा शैंपू (Aloe Vera Shampoo for Hair Fall)
अगर आप अपने झड़ते बालों से परेशान हैं, बालों की चमक खो रहे हैं, तो एलोवेरा शैंपू का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद (Aloe Vera Shampoo ke Fayde) साबित हो सकता है। एलोवेरा शैंपू हेयर फॉल को रोकता (Hair Fall Home Remedy in Hindi) है, साथ ही बालों को शाइनी भी बनाता है।
एलोवेरा शैंपू से बाल लंबे, घने और मुलायम बनाते हैं। साथ ही एलोवेरा शैंपू का इस्तेमाल (Aloe Vera Shampoo Benefits for Hair) करने से बालों में नई चमक आती है, बाल शाइनी नजर आते हैं। डैंड्रफ की समस्या को भी एलोवेरा शैंपू दूर करता है।