Is It Safe To Use Coconut Oil For Vaginal Dryness: योनि में ड्राईनेस होना एक आम समस्या है। ऐसा किसी भी वजह से हो सकता है। जैसे मेनोपॉज के दौरान अक्सर महिला को वजाइनल ड्राइनेस हो जाती है या किसी तरह की दवा लेने की वजह से भी योनि प्रभावित हो सकती है। योनि में ड्राईनेस होने के कारण कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं, जैसे योनि में इचिंग होना, दर्द होना, शारीरिक संबंध बनाने में तकलीफ होना आदि। इस तरह की समस्या से बचने के लिए यानी योनि की ड्राईनेस कम करने के लिए कई महिलाएं योनि में नारियल तेल का उपयोग करती हैं। माना जाता है कि नारियल तेल का उपयोग करने से योनि की ड्राईनेस दूर होती है और इचिंग भी कम होने लगती है। सवाल है, क्या वाकई ऐसा होता है? क्या योनि में नारियल तेल लगाया जाना सुरक्षित होता है? इस बारे में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से विस्तार से जानते हैं।
क्या वाकई योनि की ड्राईनेस दूर करने के लिए नारियल तेल लगाना सुरक्षित होता है?- Is It Safe To Use Coconut Oil For Vaginal Dryness
हमारे यहां सदियों से नारियल तेल को मॉइस्चराइजर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। दरअसल, इसे नेचुरल लुब्रिकेंट माना जाता है। ज्यादातर लोग इसे अपने बॉडी और बालों पर अप्लाई करते हैं। इससे स्किन मॉइस्चर रहती है और ड्राईनेस भी दूर होती है। बालों में लगाने से बाल में सिल्की, स्मूद होते हैं और दो-मुंहे बालों की समस्या भी दूर होती है। इस तरह देखा जाए, तो नारियल तेल को हमेशा से ही स्मूदनिंग के लिए यूज किया जा रहा है। इसी तरह, नारियल तेल को योनि में भी कई महिलाएं अप्लपाई करती हैं। दअरसल, नारियल तेल में कई ऐसे तत्व होते हैं, जो ड्राईनेस को दूर करने में मदद करते हैं। विशेषज्ञ भी यह सलाह देते हैं कि महिलाएं इसे कम मात्रा में योनि में अप्लाई कर सकती हैं। इससे योनि की ड्राईनेस दूर होती है ओर लुब्रिकेशन भी बना रहता है। लेकिन, जिन महिलाओं को नारियल तेल से एलर्जी है या इसकी वजह से रैशेज हो जाते हैं, उन्हें इसका उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे उनकी कंडीशन बिगड़ सकती है। यही नहीं, कुछ महिलाओं को नारियल तेल लगाने की वजह से स्वेलिंग भी हो जाती है। अगर आपके साथ ऐसा है, तो भी इसका उपयोग करने से बचें।
इसे भी पढ़ें: इन 5 समस्याओं में नहीं लगाना चाहिए नारियल तेल, बढ़ सकती है परेशानी
कब योनि में नारियल तेल न लगाएं
यूं तो नारियल तेल लगाना सुरक्षित होता है। इसका स्किन पर नेगेटिव असर नहीं पड़ता है। इसके बावजूद, कुछ महिलाआें को योनि में नारियल तेल अप्लाई नहीं करना चाहिए, अगर-
- किसी महिला को यीस्ट इंफेक्शन है, तो नारियल तेल न लगाएं। बेहतर रहेगा कि आप डॉक्टर के पास जाएं और अपना प्रॉपर इलाज करवाएं। जब तक यीस्ट इंफेक्शन पूरी तरह ठीक न हो जाए, तब तक आप कोई भी बाहरी प्रोडक्ट योनि में लगाने से बचें।
- वजाइनल इंफेक्शन है, तो भी आपको योनि में नारियल तेल अप्लाई करने से बचना चाहिए। आपको बता दें कि वजाइनल इंफेक्शन से रिकवरी के लिए जरूरी है कि योनि साफ रहे और उसका एन्वायरमेंट भी सेफ हो। इससे गुड बैक्टीरिया की ग्रोथ बढ़ती है, जो वजाइनल इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या योनि खुद की सफाई कर सकती है या इसे बाहर से साफ करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें
योनि की ड्राईनेस दूर करने के लिए क्या करें
योनि की ड्राईनेस दूर करने के लिए वजाइनल लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें।
- कई बार वजानइल ड्राईनेस का कारण कोई मेडिकेशन हो सकती है। ऐसा होने पर आपको चाहिए कि डॉक्टर से अपनी समस्या बताएं। वे आपको सटीक समाधान बता सकेंगे।
- बाजार में कई तरह के वजाइनल मॉइस्चराइजर भी मौजूद हैं। आप चाहें, तो उनका उपयोग भी कर सकती हैं। हालांकि, योनि में कुछ भी लगाने या अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
All Image Credit: Freepik