Doctor Verified

क्या ट्रीटमेंट के लिए आप भी ले रहे हैं ChatGPT की सलाह? डॉक्टर से जानें क्या होगा इसका नतीजा

Is ChatGPT Good For Medical Advice In Hindi: ChatGPT से हेल्थ संबंधी सलाह लेने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन, इसके द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन को वैरिफाई करना जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ट्रीटमेंट के लिए आप भी ले रहे हैं ChatGPT की सलाह? डॉक्टर से जानें क्या होगा इसका नतीजा


Is ChatGPT Safe For Medical Advice In Hindi: हाल के दिनों में हमने देखा है कि ChatGPT सबकी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। अपने मन की बात शेयर करनी हो, कोई काम करना है, कंटेंट ट्रांसलेट करना है। इस तरह के तमाम काम ChatGPT चुटकियों में कर देता है। इसी तरह इन दिनों कई लोग ChatGPT की मदद अपनी हेल्थ से जुड़ी सलाह लेने के लिए भी लेते हैं। वैसे तो जब किसी कंटेंट का ट्रांसलेशन करना या कोई बिल्कुल नया कंटेंट लिखवाना, इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं है। बल्कि ChatGPT में मौजूद हिस्टोरिक डेटा तमाम चीजों को इंसान की तुलना में बेहतर करता है। लेकिन, यह सवाल जरूर उठता है कि क्या वाकई ChatGPT की मदद से ट्रीटमेंट से जुड़ी सलाह लेना सही होता है? कहीं इसका कोई नुकसान तो नहीं हैं। इस बारे में हमने ग्रेटर नोएडा स्थित सर्वोदय अस्पताल में Consultant-Internal medicine स्वप्निल शिखा से बात की है।

क्या ट्रीटमेंट के लिए ChatGPT की सलाह लेना सेफ है?- Is ChatGPT Good For Medical Advice In Hindi

Is It Safe To Take Treatment Advice From ChatGPT 01 (11)

किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर लोगों को ChatGPT की मदद लेने के बजाय प्रोफेशनल की सलाह लेनी चाहिए। याद रखें कि अगर आपके शरीर में किसी तरह के लक्षण नजर आते हैं और आप उनके बारे में ChatGPT से पूछते हैं, तो इससे आपमें एंग्जाइटी बढ़ सकती है। कई बार ChatGPT समान्य नजर आने वाले लक्षणों को किसी गंभीर बीमारी के साथ कनेक्ट कर सकता है, क्योंकि वह इंसानी समझ नहीं रखता है। वैसे भी ChatGPT के पास फर्स्ट हैंड एक्सपीरियंस नहीं होता है। इसलिए, उसमें पहले से फीड हुई इंफॉर्मेशन के आधार पर ही है वह व्यक्ति के लक्षणों को समझकर उसकी बीमारी को डिटेक्ट करता है। जबकि, डॉक्टर मरीज की सही स्थिति को समझते हुए उसकी बीमारी को डायग्नॉज करते हैं और जरूरी दवा देते हैं।

इसे भी पढ़ें: टेथर्ड कॉर्ड सिंड्रोम से पीड़ित बच्चे के लिए फरिश्ता बना ChatGpt, 17 डॉक्टर्स मान चुके थे हार

ChatGPT को हेल्थ टिप्स के लिए कैसे यूज करें- How To Use Chatgpt For Medical Advice

ऐसा नहीं है कि आम व्यक्ति ChatGPT का इस्तेमाल हेल्थ टिप्स के लिए नहीं कर सकता है। लेकिन, इसके लिए हर व्यक्ति को सही सवाल पूछने चाहिए और सिर्फ उस पर निर्भर रहना सही नहीं होता है। जानते हैं, हेल्थ के लिए ChatGPT उपयोग कैसे करें-

सटीक सवाल पूछें

ChatGPT से हमेशा सटीक सवाल पूछें। लंबे-चौड़े सवालों से बचें। क्यांकि आपका सवाल जितना छोटा और क्रिस्प होगा, उतना ही सटीक जवाब मिलने की संभावना होती है। यहां तक कि सटीक जवाबों में आपको सटीक इंफॉर्मेशन मिलती है। इस तरह के जवाब अक्सर लोगों को परेशान नहीं करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Health Tips: अच्‍छी सेहत के ल‍िए फॉलो करें डॉक्‍टर के बताए ये 5 ट‍िप्‍स, रहेंगे फ‍िट और हेल्‍दी

निर्भरता सही नहीं

अगर आपकी तबियत सही नहीं है। ऐसे में आपमें नजर आ रहे लक्षणों के बोर में ChatGPT से पूछा जा सकता है। लेकिन, उसके जवाबों पर पूरी तरह से निर्भर होना बिल्कुल सही नहीं है। इससे आप पैनिक कर सकते हैं। याद रखें कि तमाम गंभीर बीमारियों में भी आपको बुखार, सिरदर्द जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। ऐसे में ChatGPT सामान्य वायरल को भी गंभीर बीमारी बता सकता है। यह बिल्कुल सही नहीं होगा। इसलिए, डॉक्टर की राय लेने से न बचें।

इंफॉर्मेशन वैरिफाई करें

यह अन्य सबसे अहम बात है, जो हर मरीज को पता होनी चाहिए। अगर आपकी तबियत सही नहीं है, जिसके लक्षणों के बारे में आपने ChatGPT से पूछा और उसने किसी बीमारी को कंफर्म किया। इस जानकारी को आप सटीक न समझें। बेहतर होगा कि आप डॉक्टर के पास जाएं और टेस्ट कराएं।

इसे भी पढ़ें: 40 की उम्र में फॉलो करें डॉक्टर के बताए ये 5 टिप्स, स्किन बनी रहेगी जवां और खूबसूरत

हेल्थ गोल्स बनाने में मदद लें

आप ChatGPT की मदद से हेल्थ गोल्स बना सकते हैं। यह आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। ऐसे में वह आपको सही गाइडेंस देगा और किन-किन चीजों को अवॉएड करना है, उस पर सही सलाह देगा।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • क्या चैट जीपीटी सुरक्षित है?

    ChatGPT अपने साथ कई तरह के रिस्क लेकर आया है। लेकिन, हेल्थ की बात करें, तो ChatGPT का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। क्योंकि अगर आपने ChatGPT से गलत सवाल पूछ लिए, तो संभवतः वह आपको गलत जवाब दे सकता है, जो आपके लिए फायदेमंद होने के बजाय नुकसानदायक हो सकता है।
  • ChatGPT का उपयोग कैसे करें?

    ChatGPT का उपयोग कैसे करना चाहिए, इसके लिए यह जानना आवश्यक है कि आप किस पर्पस से इसका उपयोग करना चाहते हैं। जैसे अगर आप हेल्थ के लिए कर रहे हैं, तो इससे अपना डाइट चार्ट बनवा सकते हैं या थोड़ी बहुत गाइडेंस ले सकते हैं। लेकिन, इससे ज्यादा इसका उपयोग करना सही नहीं होगा। हेल्थ से जुड़े हर सवाल का जवाब डॉक्टर से ही पूछें।
  • चैट जीपीटी के क्या-क्या नुकसान हैं?

    हेल्थ के लिहाज से ChatGPT की बात करें, तो इसके कई नुकसान हो सकते हैं। जैसे अगर आपने इसे गलत प्रोम्पट दे दिया, तो वह किसी गंभीर बीमारी के होने का रिस्क जाहिर कर सकता है। इस तरह व्यक्ति विशेष पैनिक कर सकता है। यह सही स्थिति नहीं है।

 

 

 

Read Next

डायबिटीज के मरीज बरसात में ट्रैवल करते वक्त रखें इन 7 बातों का खास ध्यान, डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS