Doctor Verified

क्या दूध के साथ हर तरह की दवा ले सकते हैं? जानें डॉक्टर से

Is It Safe To Take Medicine With Milk: दूध से शरीर को पोषण मिलता है और यही वजह है कई लोग बिना सही जानकारी के दवाओं का सेवन भी दूध से करना शुरू कर देते हैं। यहां जानिए, क्या दूध के साथ दवा खाना सही है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या दूध के साथ हर तरह की दवा ले सकते हैं? जानें डॉक्टर से


Is It Safe To Take Medicine With Milk: दूध एक संपूर्ण आहार माना जाता है, जो शरीर को एनर्जी, प्रोटीन, कैल्शियम और अन्य जरूरी पोषक तत्व प्रदान करता है। यह हड्डियों को मजबूत बनाने, पाचन को बेहतर करने और शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है। लेकिन जब बात दवाओं की आती है, तो कई लोग बिना सोचे-समझे दूध के साथ दवा लेना शुरू कर देते हैं, यह मानकर कि इससे दवा का असर और ज्यादा बढ़ जाएगा या पेट पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा। हालांकि, ऐसा करना हमेशा सही नहीं होता। आयुर्वेद और एलोपैथी, दोनों ही चिकित्सा पद्धतियां इस बात पर जोर देती हैं कि हर दवा का शरीर पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है और इसे किस चीज के साथ लेना चाहिए, यह बहुत मायने रखता है। इस लेख में पीजीआई रोहतक में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर विनय सांगवान (Dr Vinay Sangwan, Medical officer) से विस्तार से जानेंगे कि क्या दूध के साथ दवा खाना सही है?

क्या दूध के साथ दवा खाना सही है? - Is It Safe To Take Medicine With Milk

डॉक्टर विनय सांगवान बताते हैं कि एंटीबायोटिक्स शरीर में संक्रमण को दूर करने का काम करते हैं, लेकिन कुछ एंटीबायोटिक्स के साथ दूध का सेवन उनके प्रभाव को कम कर सकता है। टेट्रासाइक्लिन (Tetracycline) और डॉक्सीसाइक्लिन (Doxycycline) एंटीबायोटिक्स दूध में मौजूद कैल्शियम के साथ मिलकर शरीर में अवशोषित नहीं हो पातीं, जिससे इनका प्रभाव कम हो सकता है। साथ ही आयरन की गोलियों को दूध के साथ लेने से इसका अवशोषण कम हो जाता है, जिससे शरीर में आयरन की कमी बनी रह सकती है। इसलिए डॉक्टर आयरन की दवा को पानी के साथ लेने की सलाह देते हैं।

इसे भी पढ़ें: दवा खाने के कितनी देर बाद कुछ खाना चाहिए? डॉक्टर से जानें सही समय और नियम

थायराइड हार्मोन की दवाएं, अगर दूध के साथ ली जाती हैं, तो इनका अवशोषण कम हो सकता है। इसलिए थायराइड की दवा को खाली पेट पानी के साथ लेने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा कुछ ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज की दवाओं के साथ दूध का सेवन उनके असर को धीमा कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति ब्लड प्रेशर की दवा ले रहा है, तो उसे दूध के साथ दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: दवा खिलाने के बाद बच्चा उल्टी कर दे, तो उसे दोबारा दवा कब और कैसे दें? जानें डॉक्टर से

Is it safe to take medicines with milk

कौन सी दवाएं दूध के साथ ले सकते हैं? - Which Medicine Is Taken With Milk

1. कैल्शियम और विटामिन D की गोलियां दूध के साथ लेने से इनका अवशोषण बेहतर होता है और हड्डियां मजबूत बनती हैं।
2. कुछ दर्द निवारक दवाएं यानी पेन किलर्स, कभी-कभी पेट में जलन पैदा कर सकती हैं। ऐसे में दूध के साथ इनका सेवन करने से पेट की परत को सुरक्षा मिल सकती है और गैस्ट्रिक समस्याएं कम हो सकती हैं। लेकिन इसके लिए पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

निष्कर्ष

दूध के साथ दवा लेना हमेशा सुरक्षित नहीं होता। दवाओं और दूध के बीच आपसी प्रभाव को समझना बेहद जरूरी है। यदि आपको कोई दवा दी गई है, तो यह सबसे अच्छा है कि आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से यह पूछें कि क्या उस दवा को दूध के साथ लिया जा सकता है। कभी भी बिना जानकारी के दूध के साथ दवा का सेवन न करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह दवा के प्रभाव को कम कर सकता है और आपकी सेहत पर गलत प्रभाव डाल सकता है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

नेबुलाइजर और ह्यूमिडिफायर में क्या अंतर है? जानें कब किसका उपयोग करें

Disclaimer