क्या ब्लड टेस्ट कराने से पहले दवा खा सकते हैं? जानें डॉक्टर की राय

कुछ लोगों को यह मालूम ही नहीं होता कि ब्लड टेस्ट से पहले किसी तरह की दवा लेना सही है या नहीं। इस बारे में डॉक्टर से जानें  
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ब्लड टेस्ट कराने से पहले दवा खा सकते हैं? जानें डॉक्टर की राय


शरीर में होने वाली बीमारियों की पहचान के लिए डॉक्टर सबसे पहले ब्लड टेस्ट की सलाह देते हैं। दरअसल, ब्लड टेस्ट से आपकी बीमारी के कई कारणों की आसानी से पहचान की जा सकती है। लेकिन, कई बार लोग यह समझ नहीं पाते हैं कि क्या ब्लड टेस्ट से पहले वह दवाओं का सेवन कर सकते हैं या नहीं। बीते दिनों हुई एक रिसर्च में इस बात का पता चला है कि करीब 134 दवाएं ऐसी हैं जो आपके ब्लड और यूरिन टेस्ट के रिजल्ट में बदलाव कर सकती हैं। लेकिन, इस रिसर्च में इस बात का पता नहीं चला है कि कितनी दवाओं के समान प्रभाव हो सकते हैं। इसीलिए डॉक्टर मरीज को ब्लड टेस्ट से पहले किसी तरह की दवा व सप्लीमेंट न लेने की सलाह देते हैं। मणिपाल अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर प्रशांत भट्ट से जानते हैं कि किस तरह की दवाओं से ब्लड टेस्ट के रिजल्ट प्रभावित हो सकते हैं। 

क्या ब्लड टेस्ट से पहले दवाएं और सप्लीमेंट्स ले सकते हैं? Is It Safe To Take Medicine Or Supplements Before Blood Test In Hindi

तनाव को कम करने वाली दवाएं (Antidepressants)

तनाव को कम करने वाली दवाओं से आपका ब्लड टेस्ट प्रभावित हो सकता है। इससे टेस्ट के रिजल्ट पर प्रभाव पड़ सकता है। इसके सही कारण की पहचान नहीं हो पाई है, यह दवाएं प्रेग्नेंसी टेस्ट के रिजल्ट को भी गलत कर सकती है। 

is it safe to take medicine before blood test

एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग (Antibiotics)

एंटीबायोटिक्स दवाए ब्लड टेस्ट के रिजल्ट में बदलाव कर सकती है। यह दवाएं क्रिएटिनिन स्तर को बढ़ा सकती हैं, जिससे टेस्ट के रिजल्ट आपको मांसपेशियों के दर्द और किडनी की समस्या की ओर इशारा करते हैं। इसके अलावा, कुछ एंटिबायोटिक्स बिलीरुबिन के स्तर को बढ़ा सकती हैं, जिससे टेस्ट में ऐसे रिजल्ट आ सकते हैं जो आपको लीवर की समस्या की ओर संकेत कर सकते हैं। वहीं डॉक्टर की मानें तो कुछ एंटीबायोटिक्स ग्लूकोज के स्तर को प्रभावितक कर सकते हैं, ऐसे में ब्लड टेस्ट के दौरान रिजल्ट में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

टाइलेनॉल (एसिटामिनोफेन - Tylenol)

टाइलेनॉल ग्लूकोज की जांच में हस्तक्षेप कर सकता है या लिवर एंजाइमों को गलत तरीके से बढ़ा सकता है। कुछ मामलों में, एसिटामिनोफेन लिवर को नुकसान पहुंचा सकते है। इसके अलावा, यह ब्लड टेस्ट के दौरान लिवर की समस्या के बिना भी आपको गलत रिजल्ट दे सकते हैं। 

क्रिएटिन

क्रिएटिन एक सप्लीमेंट्स है, जो वेट लिफ्टर और मसल्स मास को बढ़ाने वाले लेते हैं। क्रिएटिन जब प्रोसेस होता है, तो इससे क्रिएटिनिन निकलता है। इसके अलावा, क्रिएटिनिन का स्तर शरीर में बढ़ने से किडनी की हेल्थ पर दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं। यदि, क्रिएटिनिन में बढ़ोतरी होती है, तो इससे ब्लड टेस्ट में गलत रिजल्ट आ सकते हैं। 

बायोटिन (विटामिन बी7)

एफडीए ने वर्ष 2017 में एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बायोटिन सप्लीमेंट की खुराक कुछ टेस्ट के रिजल्ट को खराब कर सकती है। इसमें हार्ट अटैक के लिए किए जाने वाले ट्रोपोनिन टेस्ट को भी शामि किया गया था, यह टेस्ट हार्ट डैमेज की स्थिति की जांच करता है। दरअसल इस चेतावनी से पहले ही एक महिला की मृत्यु इसलिए हो गई थी, क्योंकि बायोटिन लेने से महिला के ब्लड टेस्ट में ट्रोपोनिन का स्तर कम दिखाई दे रहा था। 

इसे भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी में एचसीजी ब्लड टेस्ट किस तरह किया जाता है? डॉक्टर से जानें इसके बारे में

ऐसे में आप यह मान सकते हैं कि ब्लड टेस्ट से पहले इस तरह की दवाओं और सप्लीमेंट्स का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपके ब्लड टेस्ट के रिजल्ट में गड़बड़ी हो सकती है। इसके अलावा, यदि आपने किसी तरह की दवा का सेवन किया है, तो ब्लड टेस्ट से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। 

Read Next

क्या वजन बढ़ने के कारण भी बाल झड़ने लगते हैं? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Disclaimer