Doctor Verified

क्या प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही में सर्दी-जुकाम होने पर दवा खाना सुरक्षित है? जानें डॉक्टर से

Can You Take Cough Medicine During First Trimester In Hindi: प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही में महिलाओं को दवाई लेने से पहले डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही में सर्दी-जुकाम होने पर दवा खाना सुरक्षित है? जानें डॉक्टर से


Can You Take Cough Medicine During First Trimester In Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को बहुत सारी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। विशेषकर, बदलते मौसम में उन्हें यह ध्यान रखना पड़ता है कि कहीं वे बीमार न हो जाएं। क्योंकि बीमार होने पर प्रेग्नेंट महिला की इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है, जिससे गर्भ में पल रहे शिशु पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि, इससे कोई स्थाई समस्या नहीं होती है। इसके बावजूद, हर मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखा जाना आवश्यक है। यह इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि अक्सर प्रेग्नेंट महिलाएं बीमार होने पर दवाईयों का सेवन नहीं कर सकती हैं। कहा जाता है कि दवाईयों का नकारात्मक असर बच्चे की सेहत पर पड़ सकता है। यहां तक कि अगर लंबे समय तक इस अवस्था में कोई दवाई ली जाए, तो इससे बच्चे के विकास पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। उसका मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या प्रेग्नेंट महिलाएं अपनी पहली तिमाही में सर्दी-जुकाम होने पर दवा नहीं ले सकती हैं? यहां हम आपको बता रहे हैं इसकी सच्चाई।

क्या पहली तिमही में सर्दी-जुकाम होने पर दवाई खाई जा सकती है- Can You Take Cough Medicine During First Trimester In Hindi

Can You Take Cough Medicine During First Trimester In Hindi

दावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता कहती हैं, "यूं तो सर्दी-जुकाम सामान्य हो, तो दवा लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। जिन लोगों की इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है, वे कुछ समय बाद अपने आप इस संक्रमण से रिकवर कर जाते हैं। लेकिन, अगर प्रेग्नेंट महिलाओं की बात करें, तो उन्हें इस दौरान सावधानी बरतनी चाहिए। दरअसल, प्रेग्नेंसी के किसी भी चरण में दवाओं का सेवन सही नहीं होता है। हालांकि, अगर किसी महिला को प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही में गंभीर रूप से सर्दी-जुकाम हो गया है, तो वे डॉक्टर की सलाह पर दवाई ले सकती हैं। आपको बता दें कि बहुत सीमित दवाईयां ही प्रेग्नेंट महिलाओं को दी जाती हैं। डॉक्टर ऐसी कोई दवा नहीं देते हैं, जिसका बुरा असर बच्चे के स्वास्थ्य या उसके शारीरिक-मानसिक डेवेलपमेंट पर पड़ सकता है। इसके बजाय, वही दवाईयां दी जाती हैं, जो सर्दी-जुकाम के लक्षणों को कम करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।"

इसे भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी में खांसी का सिरप (Cough Syrup) लेना सुरक्षित है? जानें डॉक्टर की राय

सर्दी-जुकाम होने पर प्रेग्नेंट महिलाएं क्या करें- What To Do For Cold During Pregnancy In Hindi

What To Do For Cold During Pregnancy In Hindi

  • सर्दी-जुकाम होने पर प्रेग्नेंट महिलाओं को घरेलू उपचार की मदद लेनी चाहिए। 
  • सर्दी-जुकाम से छुटकारा पाने के लिए प्रेग्नेंट महिलाओं को चाहिए कि वे खुद को गर्म रखें और कम से कम घर से बाहर निकलें।
  • सर्दी-जुकाम होने पर प्रेग्नेंट महिलाओं को अपनी डाइट में हेल्दी चीजें शामिल करनी चाहिए। अगर आप नॉन-वेजिटेरियन हैं, तो अंडा खा सकती हैं।
  • प्रेग्नेंट महिला को अगर सर्दी-जुकाम हो जाए, तो उन्हें गर्म पानी से गरारा करना चाहिए।
  • प्रेग्नेंट महिला की सर्दी-जुकाम के कारण नाक बंद हो गई है, तो बेहतर है कि वे नैजल स्प्रे का यूज करें। इससे बंद नाक खुल जाएगी और जुकाम से आराम मिलेगा।

Read Next

9 Months Pregnant: प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, सही नहीं है लापरवाही

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version