शादी से पहले कपल को जरूर कराने चाहिए ये 10 मेडिकल टेस्ट, जानें डॉक्टर से

अगर आप शादी करने जा रहे हैं तो ऐसे में शादी से पहले कुछ मेडिकल चेकअप्स जरूर कराने चाहिए, जिससे वैवाहिक जीवन में परेशानियों की आशंका कम हो।
  • SHARE
  • FOLLOW
शादी से पहले कपल को जरूर कराने चाहिए ये 10 मेडिकल टेस्ट, जानें डॉक्टर से


शादी के बंधन में बंधने से पहले हर किसी के जहन में प्री फोटोशूट, प्री वेडिंग पार्टी आदि जैसे ख्याल आते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को ही प्री मेरिटल चेकअप्स के बारे में सूझता है। अगर आप शादी करने जा रहे हैं तो ऐसे में शादी से पहले कुछ मेडिकल चेकअप्स जरूर कराने चाहिए, जिससे भविष्य में वैवाहिक जीवन में होने वाली परेशानियों की आशंका कम हो सके। मेडिकल टेस्ट कराकर आप एक खुशहाल जीवन की कुंजी पा सकते हैं। चलिए डॉक्टर काजल से जानते हैं शादी से पहले कौन से मेडिकल टेस्ट कराने चाहिए। 

शादी से पहले मेडिकल चेकअप कराना क्यों जरूरी? 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक शादी से पहले कपल को मेडिकल चेकअप कराना इसलिए जरूरी होता है कि अगर आपको किसी प्रकार का सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन या फिर स्पर्म कम है तो ऐसे में समय रहते उसकी जानकारी मिल सके ताकि इलाज की प्रक्रिया जल्दी शुरु की जा सके। ऐसा करके फर्टिलिटी का पता लगाने के साथ ही क्रॉनिक डिजीज को बढ़ने से रोका जा सकता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kajal singh || KJ (@drkajalsinghh)

शादी से पहले जरूर कराएं ये टेस्ट 

  • अगर आप शादी करने जा रहे हैं तो ऐसे में जीनोटाइप टेस्ट कराना बेहद जरूरी होता है। 
  • ऐसे में ब्लड ग्रुप का टेस्ट कराने के साथ ही साथ एचआईवी का भी टेस्ट कराना चाहिए। 
  • शादी से पहले हैपेटाइटिस बी और हैपेटाइटिस सी का टेस्ट कराना बेहद जरूरी होता है। इससे बीमारी बढ़ने की आशंका कम होती है। 
  • ऐसे में सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन यानि एसटीआई का टेस्ट भी कराना चाहिए। इससे इंफेक्शन का पता लग जाता है। 
  • ऐसे में कैरियर स्क्रीनिंग कराना भी अनिवार्य हो जाता है। इससे स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी, हेमोफीलिया आदि का पता लग जाता है। 

इसे भी पढ़ें - PCOS का पता लगाने के लिए कौन से टेस्ट कराने चाहिए? जानें डॉक्टर से

यह टेस्ट कराने भी हैं बेहद जरूरी 

  • शादी से पहले आपको क्रॉनिक जेनेटिक ऑर्डर का टेस्ट कराना भी बेहद जरूरी होता है। 
  • ऐसे में फर्टिलिटी टेस्ट कराना बेहद जरूरी होता है। समय रहते इसका इलाज कराया जाए तो यह समस्या ठीक हो सकती है। 
  • शादी से पहले थलासेमिया टेस्ट भी कराना चाहिए। यह एक प्रकार का ब्लड डिसऑर्डर है। 
  • मेंटल हेल्थ एसेसमेंट टेस्ट कराने के साथ ही साथ रुबेला इम्यूनिटी टेस्ट भी कराना चाहिए। 

Read Next

इंटरमिटेंट फास्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, 91% तक बढ़ सकता है कार्डियोवस्कुलर बीमारियों का खतरा: स्टडी

Disclaimer