Doctor Verified

प्रेग्नेंसी प्लानिंग से पहले हर कपल को करवाने चाहिए ये मेडिकल टेस्ट, डॉक्टर से जानें क्यों है जरूरी

Medical Tests for Couples Before Planning a Pregnancy: प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले मेडिकल टेस्ट करवाना इसलिए भी जरूरी है, ताकि भविष्य में बच्चे को बीमारियों से बचाया जा सके।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी प्लानिंग से पहले हर कपल को करवाने चाहिए ये मेडिकल टेस्ट, डॉक्टर से जानें क्यों है जरूरी


Medical Tests for Couples Before Planning a Pregnancy: आजकल जीवनशैली, खानपान, वायु प्रदूषण और कई कारणों से प्रेग्नेंसी की प्लानिंग करने से पहले कपल्स को कुछ जरूरी मेडिकल टेस्ट करवाने चाहिए। पेशेवर डॉक्टरों द्वारा किए जाने वाले यह टेस्ट न सिर्फ स्वास्थ्य के लिहाज से जरूरी होते हैं,  बल्कि भविष्य में गर्भ में पलने वाले शिशु की सेहत के लिए भी महत्वपूर्ण होते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं, प्रेग्नेंसी की प्लानिंग से पहले कपल्स को कौन से ब्लड टेस्ट करवाने चाहिए और यह क्यों जरूरी है। इस विषय पर लखनऊ के गोमतीनगर स्थित बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण आनंद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।

प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले कौन से मेडिकल टेस्ट करवाने चाहिए?- Medical tests for couples before planning a pregnancy in hindi

डॉ. तरुण आनंद के अनुसार, प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले ब्लड टेस्ट और एंटी-डी का टेस्ट करवाना जरूरी होता है। यह टेस्ट कई प्रकार की बीमारियों का पता लगाने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में 8 से 10 घंटे का ट्रैवल करना सुरक्षित है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Medical-Tests-for-Couples-Before-Planning-a-Pregnancy-insw

1. ब्लड टेस्ट

प्रेग्नेंसी से पहले ब्लड टेस्ट से आपके सम्पूर्ण स्वास्थ्य का पता चलता है। ब्लड टेस्ट आपके और आपके पार्टनर का हीमोग्लोबिन लेवल, शुगर लेवल, थायरॉयड फ़ंक्शन और विटामिन डी की जानकारी मिलती है। इस टेस्ट के जरिए होने वाले बच्चे को एनीमिया, डायबिटीज जैसी बीमारियों से बचाया जा सकता है।

2. ब्लड ग्रुप के लिए टेस्ट

किसी भी कपल को प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले अपने ब्लड ग्रुप का पता जरूर होना चाहिए। अपने ब्लड ग्रुप का पता लगाने के लिए आप ब्लड टेस्ट करवा सकते हैं। ब्लड टेस्ट के दौरान अगर मां का ब्लड ग्रुप आरएच नेगेटिव है और पिता का ग्रुप आरएच पॉजिटिव है, तो उन्हें एंटी-डी इंजेक्शन लगवाना चाहिए। प्रेग्नेंसी के दौरान एंटी-डी इंजेक्शन लगवाने से भविष्य में बच्चे को रीसस रोग से बचाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः 35 की उम्र के बाद प्रेग्नेंट होने पर क्यों पड़ती है एक्स्ट्रा केयर की जरूरत? बता रही हैं डॉक्टर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Tarun Anand (Pediatrician) Lucknow (@drtarunanandpedia)

3. थायरॉयड टेस्ट -Thyroid Test

थायराइड हार्मोन प्रजनन क्षमता (Fertility) और भ्रूण के विकास के लिए बहुत जरूरी होता है। थायराइड टेस्ट सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी जरूरी होता है। प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले हर कपल को थायरॉयड टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तनपान करवाते समय ब्रा पहनना सही है? एक्सपर्ट से जानें

इन टेस्ट के अलावा, रूबेला, टॉक्सोप्लाज्मोसिस और साइटोमेगालोवायरस जैसे मेडिकल टेस्ट भी करवा सकते हैं। प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले कपल्स के लिए कौन से मेडिकल टेस्ट जरूरी होते हैं, इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंट महिलाओं को सोनम कपूर ने दी अनार का जूस पीने की सलाह, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे

निष्कर्ष

आज के दौर में हम जिस तरह की लाइफस्टाइल जी रहे हैं, उसमें बच्चे का स्वास्थ्य बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए हर कपल को बच्चा प्लान करने से पहले मेडिकल टेस्ट जरूर करवाने चाहिए, ताकि भविष्य में उन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सके।

Read Next

क्या प्लेसेंटा प्रीविया होने पर बच्चेदानी निकलवाने (हिस्टेरेक्टॉमी) की जरूरत पड़ती है? डॉक्टर से समझें

Disclaimer