Doctor Verified

क्या बार-बार स्किन प्रोडक्ट चेंज करना सही होता है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Is It Bad To Switch Skin Care Products: बार-बार स्किन प्रोडक्ट चेंज करना या न करना, पूरी तरह व्यक्ति की अपनी पसंद होती है। हालांकि, ऐसा किया जाना सुरक्षित नहीं माना जाता है। ऐसा क्यों? जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बार-बार स्किन प्रोडक्ट चेंज करना सही होता है? जानें  क्या कहते हैं डॉक्टर


Is It Okay To Switch Skincare Products: फेस्टिवल सीजन में हर कोई स्किन का खास ख्याल रखता है। इन दिनों कई लोग स्किन पर घरेलू नुस्खे अपनाते हैं, तो कई लोग बेहतर स्किन प्रोडक्ट्स यूज करते हैं। आमतौर पर घरेलू नुस्खों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। वहीं, अगर आप बार-बार स्किन प्रोडक्ट बदलते हैं, तो यह चिंता का विषय हो सकता है। हालांकि, ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो बिना सोच-विचार किए कुछ-कुछ महीनों में अपना स्किन प्रोडक्ट चेंज कर देते हैं। ऐसे में यह सवाल जरूर उठता है कि क्या बार-बार स्किन प्रोडक्ट चेंज करना स्किन के लिए सही होता है? कहीं इसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है? और किन लोगों को बार-बार स्किन प्रोडक्ट नहीं बदलना चाहिए। आइए, जानते हैं इस तरह की तमाम जरूरी बातें। इस संबंध में जानने के लिए हमने नई दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित Dr. Karuna's Cosmetic Skin & Homeo Clinic की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा विशेषज्ञ डॉ. करुणा मल्होत्रा से बात की।

क्या बार-बार स्किन प्रोडक्ट चेंज करना सही होता है?- Side Effects To Switch Skin Products Frequently

is it safe to switch skin products frequently 01 (9)

इन दिनों पल्यूशन का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है। फिलहाल एक्यूआई भी काफी बढ़ चुका है। दिल्ली-एनसीआर में करीब 250 एक्यूआई दर्ज किया गया है। बढ़ते प्रदूषण का असर ओवर ऑल हेल्थ पर पड़ता है। स्किन भी इससे प्रभावित होती है। इससे स्किन की डलनेस बढ़ जाती है, कील-मुंहासे आ जाते हैं और कई तरह की अन्य स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। यही कारण है कि कई लोग जरूरत के अनुसार अपना स्किन प्रोडक्ट बदल देते हैं। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या वाकई बार-बार स्किन प्रोडक्ट चेंज करना अच्छा होता है? इस बारे में डॉक्टर का कहना है, ‘वैसे तो स्किन प्रोडक्ट का ब्रांड बदलने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन फ्रिक्वेंटली ऐसा किया जाना सही नहीं होता है। इससे स्किन को नुकसान हो सकता है। खासकर, जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है।’ डॉक्टर आगे समझाते हैं, "बार-बार स्किन को चेंज करने से प्रोडक्ट इफेक्टिवली काम नहीं कर पाता है और अंततः स्किन ग्लोइंग नहीं हो पाती है। ऐसे में स्किन इरिटेशन या कील-मुंहासों का रिस्क भी बढ़ जाता है।"

इसे भी पढ़ें: ये 4 संकेत दिखें तो तुरंत बदल दें अपना स्किन केयर प्रोडक्ट, डॉक्टर से जानें क्या हो सकते हैं नुकसान

बार-बार स्किन प्रोडक्ट चेंज करने के नुकसान

dry skin due to iron deficiency

स्किन बैरियर को क्षति

अगर आप बार-बार स्किन प्रोडक्ट बदलते रहते हैं, तो इसकी वजह से स्किन किसी एक प्रोडक्ट के साथ एड्जस्ट नहीं कर पाती है। ऐसे में स्किन बैरियर को नुकसान होने लगती है। ध्यान रखें कि अगर स्किन की प्रोटेक्टिव लेयर क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो ऐसे में स्किन से जुड़ी समस्याओं का जोखिम भी बढ़ जाता है।

कील-मुंहासे होना

difference-between-acne-and-pimples-02

बार-बार स्किन प्रोडक्ट बदलने से कील-मुंहासे का रिस्क भी बढ़ जाता है। जाहिर है, जब प्रोडक्ट की वजह से स्किन बैरियर टूट जाता है, तो ऐसे में धूल-मिट्टी या गंदगी के कणों से स्किन की सुरक्षा नहीं हो पाती है। ऐसे में फेस पर कील-मुंहासे, दाने, दाग-धब्बे जैसी कई दिक्कतें होने लगती हैं। यहां तक कि इरिटेशन, खुजली करने पर जलन भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: स्किन केयर रूटीन में भूलकर भी शामिल न करें ये 3 प्रोडक्ट्स, त्वचा को पहुंचाते हैं नुकसान

एलर्जिक रिएक्शन

स्किन प्रोडक्ट बदलने से पहले पैच टेस्ट लिया जाना बहुत जरूरी होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो स्किन के लिए बहुत बुरा होता। सवाल है, ऐसा क्यों होता है? दरअसल, जब आप बिना सोचे-समझे स्किन प्रोडक्ट चेंज करते हैं, तो ऐसे में आपको यह नहीं पता होता है कि जो प्रोडक्ट आप यूज कर रहे हैं, वह सही है या नहीं? कई बार ऐसे प्रोडक्ट यूज करने से त्वचा पर एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है। परिणामस्वरूप स्किन में रेडनेस, रैशेज, इचिंग जैसी प्रॉब्लम होने लगती है।

इसे भी पढ़ें: महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स यूज करके भी नहीं मिलता रिजल्ट? एक्सपर्ट से जानें कारण

निष्कर्ष

विशेषज्ञों की मानें, तो स्किन प्रोडक्ट आप अपनी जरूरत के अनुसार बदल सकते हैं, लेकिन इसे फ्रिक्वेंटली बदलने से बचें। ऐसा करने से स्किन को लाभ होने के बजाय नुकसान हो सकता है। वहीं, जब भी आप स्किन प्रोडक्ट चूज करें, इससे पहले पैच टेस्ट लेना न भूलें। इससे पता चल सकेगा कि आप जो प्रोडक्ट यूज कर रहे हैं, वह आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • मुझे अपना स्किनकेयर ब्रांड कितनी बार बदलना चाहिए?

    स्किन केयर प्रोडक्ट आप अपनी जरूरत के हिसाब से बदल सकते हैं। हालांकि, आपको चेक करना चाहिए कि क्या वह स्किन प्रोडक्ट आपको सूट कर रहा है। इसके लिए, पैच टेस्ट ले सकते हैं।
  • कैसे पता चलेगा कि स्किन केयर काम कर रहा है?

    जब आप स्किन केयर करते हैं, तो कील-मुंहासे कम हो जाते हैं, स्किन ग्लोइंग करती है और हाइड्रेट भी नजर आती है।
  • क्या हमें अपनी स्किन केयर रूटीन बदलनी चाहिए?

    अगर आपका स्किन केयर रूटीप प्रॉपरली काम कर रहा है, तो बेहतर है कि आप उसे चेंज न करें। हां, अगर आपको लग रहा है कि स्किन को स्पेशल केयर चाहिए, तो केयर रूटीन बदलने में कोई पेरशानी नहीं होनी चाहिए। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसके लिए क्या करें? तो आप प्रोफेशनल की मदद ले सकते हैं।

 

 

 

Read Next

दिवाली से लेकर छठ पूजा तक आपको भी करनी है ट्रैवलिंग? थकान के बीच फ्रेश दिखने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 17, 2025 13:12 IST

    Published By : Meera Tagore

TAGS