महिलाएं अपनी त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महंगे से महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और ब्यूटी ट्रीटमेंट भी लेती हैं। कई महिलाएं स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के साथ होम रेमेडी भी फॉलो करती हैं, ताकि उन्हें त्वचा से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिल सकें। हालांकि, इसके बावजूद भी उनके चेहरे पर मनचाहा ग्लो नहीं आता है। जिसके बाद महिलाएं अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स में बदलाव करना शुरू कर देती हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर क्यों इतने महंगे स्किन केयर उत्पादों का इस्तेमाल करने के बाद भी आपके चेहरे पर ग्लो क्यों नहीं आता है। स्किनकेयर एक्सपर्ट डॉ. श्रेया मुंजराल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बेअसर होने के 4 कारणों के बारे में बताया है।
स्किन केयर प्रोडक्ट्स क्यों काम नहीं करते हैं? - Why Skincare Products Not Working Properly in Hindi?
1. ट्रेंड पर ज्यादा निर्भर रहना
अपने स्किन टाइप के अनुसार स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के स्थान पर आप स्किन केयर ट्रेंड के आधार पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स चुनते हैं, जिस कारण वे उत्पाद आपके चेहरे पर सही तरह से काम नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि ये आपके स्किन समस्याओं पर प्रभावी ढंग से काम नहीं कर पाते हैं।
View this post on Instagram
2. त्वचा के प्रकार की जानकारी न होना
आप स्किन केयर उत्पाद खरीदने या इस्तेमाल करने से पहले अपने स्किन टाइप के बारे में नहीं जानते हैं, जिसके कारण आप किसी भी प्रोडक्ट्स को सिर्फ उससे मिलने वाले फायदों के बारे में जानकर इस्तेमाल करने लगते हैं। अपने स्किन टाइप को न जानना आपके स्किन केयर रूटीन पर गलत प्रभाव डाल सकता है। जबकि स्किन टाइप के अनुसार चुनें गए स्किन केयर उत्पाद चेहरे की समस्याओं को कम करने में मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- स्प्रिंग सीजन में आंखों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, बढ़ेगी आंखों की रोशनी
3. स्किन केयर उत्पादों का गलत इस्तेमाल
आप अपने स्किन केयर उत्पादों का सही तरह से उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो भी यह आपके चेहरे पर प्रभावी ढंग से काम नहीं कर पाएंगे। उत्पादों का सही तरह से इस्तेमाल करना आपके स्किन पर इसका अच्छा असर दिखा सकता है। इतना ही नहीं स्किन केयर प्रोडक्ट्स का सही क्रम में उपयोग जैसे सीरम से पहले त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाने से ही आपको सीरम लगाने का फायदा मिल सकता है।
4. सनस्क्रीन न लगाना
आपका स्किन टाइप चाहे जो भी हो, लेकिन रोजाना त्वचा पर सनस्क्रीन लगाना जरूरी होता है। अगर आप स्किन पर सनस्क्रीन नहीं लगा रहे हैं, तो आपकी स्किन ठीक तरह से रिपेयर नहीं हो पाएगी। आपको अपने स्किन केयर रूटीन में सनस्क्रीन जरूर शामिल करना चाहिए। क्योंकि यह न केवल आपकी स्किन की मरम्मत करता है, बल्कि सूरज की हानिकारक किरणों और प्रदूषण के कारण त्वचा को होने वाले नुकसान से भी बचाने में मदद करता है।
Image Credit- Freepik