Doctor Verified

क्या खांसी के लिए गर्भवती महिला अदरक ले सकती है? डॉक्टर से जानें फिर करें इस्तेमाल

आम दिनों में खांसी के लिए अक्सर लोग घरेलू उपचार की मदद ले लेते हैं लेकिन क्या ये उपचार प्रेग्नेंसी के दौरान भी सही हैं? जानते हैं खांसी के लिए एक ऐसे ही उपचार के बारे में डॉक्टर से।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या खांसी के लिए गर्भवती महिला अदरक ले सकती है? डॉक्टर से जानें फिर करें इस्तेमाल

आजकल जिस तरह से दोहरा मौसम चल रहा है वायरल इंफेक्शन और सीजनल फ्लू बढ़ गए हैं। ऐसी स्थिति में हर दूसरा इंसान खांसी-जुकाम का शिकार है। प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए भी ये समय कुछ ऐसा ही है। प्रेग्नेंसी में महिलाओं की इम्यूनिटी बाकी दिनों की तुलना कमजोर होती हैं और इसलिए वे आसानी से फ्लू और वायरल इंफेक्शन की शिकार हो जाती हैं जैसे कि खांसी-जुकाम। ऐसे में दवाओं के साथ अक्सर लोग आम दिनों वाले घरेलू उपचार (remedy for cough) लेने का सुझाव देते हैं और उन्हें कारगर बताते हैं लेकिन ऐसा करना कहां तक सही है? जैसे बात करें कि आम दिनों की तरह ही प्रेग्नेंसी में अदरक का सेवन (ginger while pregnancy) कितना सही है? कहीं इससे बच्चे को नुकसान तो नहीं है और इसका शरीर पर व्यापक असर कैसा होता है, इस बारे में विस्तार से जानकारी के लिए हमने डॉ. मितुल गुप्ता, सीनियर कंसल्टेंट - आब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, कोकून हॉस्पिटल जयपुर से बात की।

क्या खांसी के लिए गर्भवती महिला अदरक ले सकती है-Is it safe to eat ginger while pregnant in hindi

डॉ. मितुल गुप्ता बताती हैं कि गर्भावस्था के दौरान हल्की खांसी या गले में खराश होने पर अदरक एक सुरक्षित और प्रभावी घरेलू उपाय माना जाता है, लेकिन इसे सीमित मात्रा में ही लेना चाहिए। आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा दोनों के अनुसार, अदरक में मौजूद जिंजरोल और शोगोल जैसे तत्व सूजन कम करने, गले की जलन शांत करने और प्रतिरक्षा बढ़ाने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Pregnancy Nausea: गर्भावस्था के दौरान मतली से बचने के लिए पिएं ये 4 ड्रिंक, दूर होगी उल्टी की समस्या

ज्यादा मात्रा में लेने पर हो सकते हैं नुकसान-Side effects of ginger in pregnancy

आगे डॉ. मितुल गुप्ता बताती हैं कि हालांकि कम मात्रा में अदरक लेने पर इसके नुकसान नहीं हैं लेकिन जब आप ज्यादा मात्रा अदरक का अधिक सेवन करते हैं तो कुछ मामलों में गर्भाशय में संकुचन को उत्तेजित कर सकता है, जबकि कुछ महिलाओं में यह हार्टबर्न या उल्टी की समस्या को बढ़ा सकता है।

ginger_in_pregnancy

प्रेग्नेंसी में अदरक का सेवन कैसे करें-How to have ginger in pregnancy

डॉ. मितुल गुप्ता बताती हैं कि अदरक की वजह से सेहत को कोई नुकसान न हो इसलिए गर्भवती महिला को अदरक की चाय या गर्म पानी में अदरक का हल्का अर्क दिन में एक-दो बार से अधिक नहीं लेना चाहिए। इसके अलावा अगर आप इस स्थिति के लिए अपने डॉक्टर की राय लें तो वे आपकी व्यक्तिगत सेहत को देखते हुए सही सुझाव दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की दूसरी तिमाही में कब्ज और उल्टी से परेशान थीं स्टैफी गुप्ता, डाइट में बदलाव करने से मिली मदद

साथ ही ध्यान रखें कि अगर खांसी लंबे समय तक बनी रहे या बुखार के साथ हो, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। अदरक का सीमित सेवन सुरक्षित है, लेकिन किसी भी हर्बल उपाय को अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना जरुरी हैं। प्रेग्नेंसी एक ऐसा फेज है जिसमें आपको अपने में से कुछ भी लेने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपको और आपके शरीर को नुकसान हो सकता है।

यह विडियो भी देखें

Read Next

क्या प्रेग्नेंसी में रहती है हाई ब्लड प्रेशर की दिक्क्त? कहीं नींद की कमी तो नहीं कारण

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Nov 10, 2025 19:20 IST

    Published By : Pallavi Kumari

TAGS