Is It Okay To Wash Hair Daily In Summer: गर्मियों में बढ़ते तापमान का असर हमारे बालों पर भी पड़ता है। धूप के संपर्क में आने से बालों में मॉइस्चर कम होने लगता है। इसके कारण बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं। ऐसे में अगर बालों की देखभाल न की जाए, को इससे स्कैल्प हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। स्कैल्प की सफाई न होने पर सिर में खुजली, इंफेक्शन या बैक्टीरियल व फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए, गर्मियों में हेयर हेल्थ पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। कई लोग पसीना ज्यादा आने के कारण रोज हेयर वॉश करते हैं। लेकिन, क्या गर्मियों में रोज हेयर वॉश करना सेफ होता है? क्या इसके कारण बाल कमजोर हो सकते हैं?
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने नई दिल्ली स्थित एलांटिस हेल्थकेयर की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चांदनी जैन गुप्ता (Dr. Chandani Jain Gupta, MBBS, MD- Dermatologist & Aesthetic Physician , Elantis Healthcare, New Delhi) से बात की। आइए लेख में एक्सपर्ट से जानें इसका जवाब।
क्या गर्मियों में रोज बाल धोना सही होता है? Should We Wash Hair Daily In Summer
गर्मियों में स्कैल्प इंफेक्शंस का खतरा कम करने के लिए हेयर वॉश करना जरूरी है। लेकिन, हाइजीन मेंटेन रखने के लिए रोज हेयर वॉश करना चाहिए या नहीं। यह आपके हेयर टाइप और स्कैल्प कंडीशन पर निर्भर करता है। हालांकि, अगर आप हाइजीन मेंटेन रखने के लिए रोज बाल धोते हैं, तो यह बालों के लिए नुकसानदायक नहीं है। लेकिन, कुछ कंडीशंस में यह बालों को नुकसान पहुंचा सकता है।
इसे भी पढ़ें- बाल धोते समय ये 5 गलतियां बनाती हैं बालों को ड्राई, मुलायम रेशमी बाल चाहिए तो बचें इनसे
किन कंडीशंस में रोज बाल धोना ठीक होता है?
- अगर आपकी ऑयली स्कैल्प है और आपके बाल जल्दी ऑयली हो जाते हैं, तो ऐसे में आप रोज माइल्ड शैंपू से बाल धो सकते हैं। इससे स्कैल्प में सीबम प्रोडक्शन कंट्रोल रहेगा और बाल ऑयली नहीं होंगे।
- अगर आपको बहुत ज्यादा पसीना आता है या आप वर्कआउट या स्पॉट्स एक्टिविटी करते हैं, तो ऐसे में भी आपको गर्मियों में रोज बाल धोने चाहिए। इससे स्कैल्प में पसीना और गंदगी नहीं जमेगी और बालों से पसीने की बदबू नहीं आएगी।
- अगर आपके बाल छोटे और हल्के हैं तो रोज बाल धोने से आपको परेशानी नहीं होगी। इसलिए ऐसे में आप कोई माइल्ड शैंपू इस्तेमाल कर सकते हैं।
किन कंडीशंस में रोज बाल नहीं धोने चाहिए?
रोज हेयर वॉश करना सभी हेयर टाइप के लिए फायदेमंद नहीं होता है। अगर आपके घुंघराले या ड्राई हेयर हैं, तो आपको रोज हेयर वॉश नहीं करना चाहिए। क्योंकि, ऐसे में रोज हेयर वॉश करने से बाल ज्यादा ड्राई हो सकते हैं। इस कारण, बालों से नेचुरल ऑयल कम होने लगता है और बाल ओवर ड्राई व फ्रिजी हो सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपने हेयर कलर करवाया हुआ है, तो रोज हेयर वॉश करवाना अवॉइड करें। क्योंकि, रोज हेयर वॉश करने से बालों का रंग फीका पड़ सकता है और बाल ओवड्राई हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- ड्राई और फ्रिजी बालों से छुटकारा दिलाएगी ट्रिपल हेयर वॉशिंग तकनीक, जानें तरीका
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आप रोज शैंपू कर रहे हैं, तो ध्यान रखें आप माइल्ड शैंपू ही इस्तेमाल करें। क्योंकि, हार्ड शैंपू इस्तेमाल करने से बाल कमजोर हो सकते हैं।
- हेयर वॉश के लिए माइल्ड और सल्फेट फ्री शैंपू ही इस्तेमाल करें। क्योंकि, सल्फेट फ्री शैंपू स्कैल्प हेल्थ के लिए सेफ होते हैं।
- बालों को सॉफ्ट और शाइनी रखने के लिए लाइट कंडीशनर ही इस्तेमाल करें। क्योंकि, लाइट कंडीशनर इस्तेमाल करने से बालों में मॉइस्चर बना रहता है।
- कोशिश करें कि आप सप्ताह में 2-3 दिन पानी से सिर धोएं। इसके अलावा, बचे हुए दिनों में आप शैंपू भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
एक्सपर्ट के मुताबिक, हाइजीन मेंटेन रखने के लिए रोज हेयर वॉश करना चाहिए या नहीं। यह आपके हेयर टाइप और स्कैल्प कंडीशन पर निर्भर करता है। अगर आपके घुंघराले या ड्राई हेयर हैं, तो आपको रोज हेयर वॉश नहीं करना चाहिए। क्योंकि, ऐसे में रोज हेयर वॉश करने से बाल ज्यादा ड्राई हो सकते हैं। अगर आपको कभी स्कैल्प से जुड़ी कोई बीमारी हो चुकी है, तो आपको अपने डॉक्टर की सलाह पर ही रोज हेयर वॉश करना चाहिए। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।
FAQ
गर्मियों में कितनी बार बाल धोने चाहिए?
गर्मियों में स्कैल्प हाइजीन मेंटेन रखने के लिए आप रोज हेयर वॉश कर सकते हैं। लेकिन, ऐसे में आपको सल्फेट फ्री और माइल्ड शैंपू इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपके कलर्ड या ड्राई हेयर हैं, तो सप्ताह में 3 बार शैंपू करना भी काफी है।क्या गर्मी में रोजाना बाल धोना ठीक है?
अगर आपको बहुत ज्यादा पसीना आता है या आप वर्कआउट या स्पॉट्स एक्टिविटी करते हैं, तो ऐसे में भी आपको गर्मियों में रोज बाल धोने चाहिए। इससे स्कैल्प में पसीना और गंदगी नहीं जमेगी और बालों से पसीने की बदबू नहीं आएगी।1 हफ्ते में कितनी बार शैंपू लगाना चाहिए?
अगर आपके बाल ऑयली तो आप रोज माइल्ड शैंपू इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, अगर आपके ड्राई हेयर हैं, तो सप्ताह में तीन बार शैंपू करना भी आपके लिए काफी होगा।