Expert

क्या चेहरे पर गुलाब जल में नींबू मिलाकर लगा सकते हैं? जानें किस स्किन टाइप पर लगाना चाहिए और किस पर नहीं?

गुलाब जल और नींबू त्वचा पर अलग-अलग तरीकों से काम करते हैं। लेकिन क्या  चेहरे पर गुलाब जल में नींबू मिलाकर लगाया जा सकता है-
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या चेहरे पर गुलाब जल में नींबू मिलाकर लगा सकते हैं? जानें किस स्किन टाइप पर लगाना चाहिए और किस पर नहीं?

Rose Water with Lemon on Face: हम सभी अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। आजकल तो इंटरनेट पर भी त्वचा की देखभाल के लिए कई टिप्स और घरेलू उपाय उपलब्ध हैं। इंटरनेट से पढ़कर कोई अपने चेहरे पर एलोवेरा, कोई ग्लिसरीन, तो कोई गुलाब जल लगाता है। इसके अलावा, इंटरनेट पर त्वचा के लिए नींबू को भी काफी फायदेमंद बताया गया है। इतना ही नहीं, त्वचा के लिए कई चीजों का कॉम्बिनेशन भी इंटरनेट पर पढ़ने को मिल जाते हैं। इन्हीं में से एक है गुलाब जल और नींबू का मिश्रण। गुलाब जल और नींबू के मिश्रण को त्वचा के लिए काफी अच्छा बताया गया है। लेकिन क्या सच में गुलाब जल में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। खूबसूरत मेकओवर, पश्चिम विहार की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं चेहरे पर गुलाब जल में नींबू मिलाकर लगा सकते हैं या नहीं-

क्या चेहरे पर गुलाब जल में नींबू मिलाकर लगा सकते हैं? | Is It Good to Apply Rose Water Lemon Combination on Face in Hindi

ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल बताती हैं, 'गुलाब जल में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है। गुलाब जल और नींबू को मिक्स करके चेहरे पर लगाना बेहद फायदेमंद होता है। गुलाब जल और नींबू का कॉम्बिनेशन लगाने से त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याएं दूर होती हैं। आप सप्ताह में एक बार गुलाब जल में नींबू का रस मिलाकर लगा सकते हैं।' 

  • गुलाब जल त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस रखता है। 
  • अगर ओवर क्लींजिंग या स्क्रबिंग की वजह से त्वचा की पीएच लेवल बिगड़ गया है, तो गुलाब जल लगाना लाभकारी होता है।
  • गुलाब जल स्किन की टोनिंग करता है। इससे चेहरे पर निखार बना रहता है।
  • वहीं, नींबू का रस स्किन व्हाइटनिंग का काम करता है। 

rose water

चेहरे पर गुलाब जल और नींबू का रस कैसे लगाएं?

  • गुलाब जल- 1 चम्मच
  • नींबू का रस- 2-3 बूंद

इस तरह से करें इस्तेमाल

  • आप एक बाउल में गुलाब जल डालें।
  • इसमें नींबू का रस मिलाएं।
  • अब इन दोनों को मिक्स कर लें।
  • इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।

गुलाब जल और नींबू के रस को किस स्किन टाइप पर लगाना चाहिए? 

गुलाब जल और नींबू के रस को मिक्स करके चेहरे पर लगाना फायदेमंद होता है। सभी स्किन टाइप के लोग गुलाब जल में नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। गुलाब जल और नींबू के रस को मिक्स करके लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा पर निखार आता है।

इसे भी पढ़ें- दो साल से हर रात चेहरे पर लगाती हूं गुलाब जल, कम हो गए एक्ने और बढ़ गया ग्लो

skin care

गुलाब जल और नींबू के रस को किस स्किन टाइप पर नहीं लगाना चाहिए? 

  • अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आपको गुलाब जल में नींबू का रस मिलाकर लगाने से बचना चाहिए। नींबू का रस सेंसिटिव स्किन को इरिटेट कर सकता है। इससे त्वचा पर जलन और खुजली हो सकती है। 
  • अगर धूप में जाने पर आपकी स्किन लाल होने लगती है, तो भी नींबू और गुलाब जल को मिक्स करके नहीं लगाना चाहिए।
  • अगर आप बार-बार चेहरे की स्क्रबिंग करते हैं, तो नींबू का रस लगाने से बचना चाहिए। इससे त्वचा पर जलन महसूस हो सकती है।

अगर आप भी गुलाब जल में नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहते हैं, तो एक बार पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी स्किन नींबू के प्रति एलर्जिक है या नहीं। 

Read Next

चेहरे को सॉफ्ट-ग्लोइंग बनाने के लिए रोज रात को ग्लिसरीन लगाती हैं अकांक्षा, आप भी कर सकते हैं ट्राई

Disclaimer