Doctor Verified

कहीं हाइपरएक्टिव बच्चा ADHD बीमारी से पीड़ित तो नहीं? डॉक्टर से जानें पूरी जानकारी

Hyperactive बच्चों के लक्षणों की पहचान करना महत्वपूर्ण है। आइये जानते हैं, कौन से लक्षणों पर पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए ताकि समय पर ADHD बीमारी होने के पता लग सके।
  • SHARE
  • FOLLOW
कहीं हाइपरएक्टिव बच्चा ADHD बीमारी से पीड़ित तो नहीं? डॉक्टर से जानें पूरी जानकारी


अक्सर जब बच्चा एक जगह बैठकर काम नहीं कर पाता या फिर किसी भी काम में फोकस नहीं करता, तो उसे शैतान कहकर टाल दिया जाता है। लेकिन ये लक्षण अटेंशन डिफीसिटएट हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर (ADHD) के हो सकते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (alia bhatt adhd news hindi) ने भी कहा था कि बचपन में जब वह स्कूल में किसी से बातचीत करती थीं, तो वह आउट ऑफ जोन हो जाती थीं। उन्हें बातचीत के दौरान कई बार गुस्सा भी आ जाता था। कई बार ADHD के बारे में ज्यादा न पता होने के कारण पैरेंट्स इसे सामान्य दिक्कत समझकर टाल देते हैं, लेकिन कई बार इलाज न होने के कारण बच्चे पर इसका असर काफी ज्यादा पड़ता है। आइये, जानते हैं कि हाइपरएक्टिव बच्चे को ADHD की समस्या हो सकती है। इस बारे में हमने गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल के कंसल्टेंट बालरोग विशेषज्ञ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अंकुश सिंह (Dr Ankush Singh,Consultant, Pediatric Neurologist Medanta Hospital, Gurugram) से बात की। आइए पहले जानते हैं कि हाइपरएक्टिव बच्चों के लक्षण क्या होते हैं?

हाइपरएक्टिव बच्चे के लक्षण - Symptoms of hyperactive child in Hindi

डॉ. अंकुश कहते हैं कि हाइपरएक्टिव बच्चे के कई ऐसे लक्षण होते हैं, जिन्हें आमतौर पर पैरेंट्स शैतानी का नाम दे देते हैं। अगर आपके बच्चे में ये लक्षण हों, तो वह हाइपर एक्टिव (Hyperactive hild) हो सकता है।

  1. बच्चा एक जगह पर नहीं बैठता
  2. वह दौड़ता या घूमता रहता है
  3. क्लास में बच्चा अपना सीट पर नहीं बैठता
  4. जब सब बच्चे सीट पर बैठे होतो हैं, तो वह क्लास में घूमता रहता है
  5. हमेशा बैचेन रहता है
  6. अगर वह बैठा है, तो वही अपने शरीर का कोई न कोई अंग हिलाता रहता है
  7. खेलते समय बहुत आवाज करता है
  8. चुपचाप बैठकर खेलना मुश्किल होता है
  9. बहुत बातें करता है, शांत रहना मुश्किल हो जाता है

hyperactive kid have ADHD problem expert

इसे भी पढ़ें: क्या बच्चों में एडीएचडी सिरदर्द का कारण बन सकता है? डॉक्टर से जानें

ADHD बीमारी क्या है? - What is ADHD in Hindi

डॉ. अंकुश कहते हैं, “ADHD का मतलब अटेंशन डिफीसिट हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर है। इस बीमारी में बच्चा या तो बहुत ज्यादा फोकस नहीं कर पाता या फिर हाइपर एक्टिव होता है। कई मामलों में दोनों लक्षण भी हो सकते हैं। बच्चा किसी भी काम पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता, फिर चाहे वह खेल ही क्यों न रहा हो। उसके लिए रोजाना के काम भूल जाना आम है। कई बार वह लापरवाही में गलतियां करता है। उसके लिए दूसरों की बात पर फोकस करना मुश्किल हो जाता है। आमतौर पर ध्यान केंद्रित न होने की वजह से वह स्कूल का काम भी पूरा नहीं कर पाता।”

क्या हाइपरएक्टिव बच्चे को ADHD हो सकता है? - Is a hyperactive child ADHD in Hindi

डॉ. अंकुश कहते हैं, “ADHD में हाइपरएक्टिव होना एक लक्षण हो सकता है। अगर बच्चे में फोकस की कमी है, या बैठकर काम करना मुश्किल होता है, तो पैरेंट्स को उसके लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए। कई बार देखा गया है कि अगर बच्चे से सवाल किया जाए, तो वह पूरा सवाल सुने बिना पहले ही जवाब दे देता है। ऐसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।”

इसे भी पढ़ें: ADHD Disorder: इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस आलिया भट्ट, जानें इसके लक्षण और इलाज

हाइपर एक्टिव बच्चों के पैरेंट्स के लिए डॉक्टर की सलाह - Doctor advice for hyperactive child in Hindi

डॉ. अंकुश कहते हैं कि ADHD एक मेडिकल स्थिति है। इसमें न तो पैरेंट्स की गलती होती है और न ही बच्चे की, इसलिए बच्चे के लिए अपना व्यवहार कंट्रोल करना मुश्किल होता है। ऐसे बच्चों पर बिना वजह गुस्सा नहीं करना चाहिए। उन्हें छोटे-छोटे सरल तरीके के काम दें। ADHD वाले बच्चों को थेरेपी या दवाओं से मैनेज किया जाता है। कई मामलों में दोनों ही देनी पड़ती हैं। आमतौर पर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को कोग्निटिव बिहेवियर थेरेपी (Cognitive Behavioural Therapy) दी जाती है और पांच साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को दवाई देना शुरू किया जाता है। पैरेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं होती, बस समय रहते डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

Read Next

क्या आपका बच्चा भी ठीक से स्तनपान नहीं कर रहा है? डॉक्टर से जानें कुछ जरूरी टिप्स

Disclaimer