Doctor Verified

क्या आपका बच्चा भी ठीक से स्तनपान नहीं कर रहा है? डॉक्टर से जानें कुछ जरूरी टिप्स

What To Do When Baby Is Not Latching In Hindi: बच्चा ठीक से स्तनपान न कर रहा हो, तो कोशिश करें कि उसे कंफर्ट दें और दूध पिलाने में उसकी मदद करें। ऐसा करने के लिए यहां हमने आपको कुछ टिप्स दिए हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आपका बच्चा भी ठीक से स्तनपान नहीं कर रहा है? डॉक्टर से जानें कुछ जरूरी टिप्स

What To Do If Newborn Is Not Latching In Hindi: नई मांओं के लिए यह एक चुनौती की तरह होती है कि कई बार रनवजात शिशु सही तरह से दूध नहीं पी पाता है। इसके लिए मां हर संभव कोशिश करती है। आमतौर पर ऐसा डिलीवरी के बाद कुछ दिनों तक लगातार होता है। वहीं, पेट न भरने के कारण शिशु रोता रहता है। ऐसे में मां के लिए यह और भी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी ऐसी मांओं में से हैं, जिन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उनका बच्चा ठीक से स्तनपान क्यों नहीं कर रहा है? ऐसी स्थिति में कभी-कभी महिलाओं को लगता है कि उनका दूध पर्याप्त नहीं होता है, जिस वजह से यह दिक्कत आती है। जबकि, हमेशा ऐसा हो यह जरूरी नहीं है। अगर आपका शिशु स्तनपान नहीं कर रहा है, तो घबराइए नहीं है। डॉक्टर द्वारा दिए गए टिप्स को फॉलो करिए। समस्या अपने आप ठीक हो जाएगी। इस बारे में वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की।

बच्चा स्तनपान न करे, तो मां क्या करें?- What To Do If Baby Is Not Able To Latch Properly In Hindi

what to do if newborn is not latching Main

पैनिक न करें

जब बच्चे का पेट नहीं भरता है, तो ज्यादातर मांएं परेशान हो उठती हैं। सबसे पहले आप परेशान न हों। ध्यान रखें कि बच्चे को भूख लगेगी, तो वह आपका दूध जरूर पिएगा। ऐसी स्थिति में आप पैनिक होने से बचें और बच्चे रोने से बेचैन न हों। अपने इमोशंस को कंट्रोल करें। मन को जितना स्थिर रखेंगी, समस्या का समाधान उतनी जल्दी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: प्रीमेच्योर शिशु के लिए मुश्किल होता है ब्रेस्टफीड करना, डॉक्टर बता रहे हैं ब्रेस्टफीड कराने के 5 तरीके

कमरे का माहौल शांत रखें

अगर काफी देर से कोशिश के बावजूद बच्चा रो रहा है और सही तरह से स्तनपान नहीं कर रहा है, तो कमरे के माहौल को बदलने की कोशिश करिए। कमरे में हल्की बत्ती जला लें। आसपास ज्यादा लोगों को न रहने दें। कई बार ऐसा होता है कि कमरे में अधिक लोग हो जाते हैं, जिससे कमरे में गर्मी या घुटन जैसा माहौल हो जाता है। इस तरह के एन्वायरमेंट में बदलाव करें। शांत माहौल में बच्चों को अच्छा महसूस होता है।

सही पोजिशन में बैठें

कई बार ऐसा होता है कि मां सही तरह से नहीं बैठी होती हैं, जिस वजह से बच्चे को दूध पीने में दिक्कत आती है। हर महिला को चाहिए कि वे अपनी सिटिंग पोजिशन का ध्यान रखें। फिर चाहे आप चेयर पर बैठें या बेड पर। हर स्थिति में जरूरी है कि बैठने की पोजिशन पर विशेष गौर करें। बच्चे को इस तरह से गोद में लें, ताकि उसे दूध पीने में दिक्कत न हो। जरूरी हो, तो तकिए की मदद ले लें।

इसे भी पढ़ें: स्तनपान के दौरान महिलाओं को करना पड़ता है इन चुनौतियों का सामना, जानें इनका समाधान

बच्चे को कोशिश करने दें

अगर बच्चा सही तरह से दूध नहीं पी पा रहा है, तो आप अपनी तरफ से कोशिश कुछ देर के लिए छोड़ दें। बेहतर होगा कि आप बच्चे को ही कोशिश करने दें। जैसे ही बच्चा मुंह में निप्पल ले लेता है, तो आप हल्के हाथों से स्तनों को प्रेस करें। इससे दूध निकलने में मदद मिलेगी और बच्चे को दूध भी मिलने लगेगा। कुछ देर इस प्रक्रिया को जारी रखें। इसके बाद छोड़ दें। आप नोटिस करेंगे कि बच्चा अपने आप दूध पी रहा है।

ब्रेस्ट पंप का करें यूज

breastfeeding tips

अगर बच्चा सीधे-सीधे स्तनपान नहीं कर पा रहा है, उसे बहुत मुश्किल हो रही है। उसे दूध खींचने में दिक्कत आ रही है और पेट भरने से पहले ही वह थक कर सो जाता है। ऐसी स्थिति में आप ब्रेस्ट मिल्क के विकल्प को चुन सकती हैं। ब्रेस्ट पंप करके आप एक बोतल में दूध भरें। अब इस दूध की बोतल के मदद से शिशु को दूध पीने के लिए दें। यह बच्चे के लिए पीना आसान होता है। 

डॉक्टर की सलाह

कुल मिलाकर, कहने की बात ये है कि अगर बच्चा सही तरह से दूध नहीं पी पा रहा है, तो उसे कंफर्ट देने की पूरी कोशिश करें। उसके साथ-साथ आप कुछ ट्रिक्स और टिप्स अपनाएं। इसके बावजूद, बच्चे का पेट न भरे, तो आप डॉक्टर की सलाह पर फॉर्मूला मिल्क अपना सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि 6 माह से कम उम्र के बच्चे के लिए मां का दूध ही सबसे अच्छा विकल्प होता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

बच्चों को बार-बार सर्दी-जुकाम और बुखार क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कब है ये चिंता का कारण

Disclaimer