Causes of Frequent Cold And Mild Fever in Children: छोटे बच्चे काफी चंचल होते हैं। घर में उनके खेलने, कूदने, हंसने, चिल्लाने की आवज से ही घर में रौनक होती है। लेकिन, जब ये बीमार होते हैं तो घर में अजीब सी शांति हो जाती है। छोटे बच्चों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है। ऐसे में उनका बीमारी होना आम हो जाता है। बच्चों को अक्सर जुकाम की समस्या और हल्का बुखार हो जाता है, जो पेरेंट्स के लिए परेशानी का कारण बनता है। खासकर जब यह समस्या बार-बार हो। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या बार-बार जुकाम और हल्का बुखार (Why do fever and cold come again and again) होना किसी गंभीर बीमारी का संकेत होता है या ये आम समस्या है? ऐसे में आइए जयपुर के नारायणा अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट पीडियाट्रिक डॉ. राजेश पाठक से जानते हैं कि बच्चों को बार-बार सर्दी-जुकाम और बुखार क्यों होता है? (What is the reason for frequent cold and fever)
बच्चों में बार-बार जुकाम और हल्का बुखार होने के कारण - Causes Of Recurrent Cold And Mild Fever in Children in Hindi
1. वायरल संक्रमण और मौसम में बदलाव
बच्चों में बार-बार सर्दी-जुकाम और हल्के बुखार का सबसे आम कारण वायरल इंफेक्शन और मौसम में होने वाला बदलाव है। राइनोवायरस (सर्दी का वायरस) और इन्फ्लुएंजा (फ्लू) बच्चों की बार-बार तबीयत खराब होने का कारण होते हैं। इसके अलावा, मौसम में बदलाव के दौरान भी बच्चों के शरीर को नए तापमान के अनुसार ढलने में समय लगता है, जिससे इंफेक्शन का जोखिम बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: शरीर में दिखने वाले इन 7 लक्षणों पर जरूर दें ध्यान, हो सकते हैं किसी बीमारी का संकेत
2. एलर्जी
कुछ बच्चों को धूल, मिट्टी, पालतू जानवरों के रोएं, या किसी अन्य खाद्य पदार्थ से एलर्जी हो सकती हो सकती है, जिससे उन्हें बार-बार जुकाम और हल्का बुखार हो सकता है। एलर्जी के कारण लगातार छींक आना, नाक बहना औऱ हल्का बुखार शामिल है।
3. बैक्टीरियल इंफेक्शन
कभी-कभी, वायरल इंफेक्शन के बाद बैक्टीरियल संक्रमण हो सकता है, जैसे कि साइनसाइटिस, टॉन्सिलाइटिस या कान का इंफेक्सन। इस स्थिति में बुखार लंबे समय तक रह सकता है और बच्चे को गले में दर्द या कान में दर्द की समस्या भी हो सकती है।
4. इम्यूनिटी का कमजोर होना
कुछ बच्चों की इम्यूनिटी पावर बहुत ज्यादा कमजोर होती है, जिससे वे जल्दी-जल्दी बीमार पड़ सकते हैं। अगर आपका बच्चा बहुत जल्दी किसी भी इंफेक्शन से प्रभावित हो जाता है जैसे बार-बार जुकाम या हल्का बुखार होना, और उसे ठीक होने में समय लगता है तो यह उनके कमजोर इम्यूनिटी का कारण हो सकता है।
5. डाइट और पोषण की कमी
विटामिन डी, विटामिन सी और आयरन जैसे पोषक तत्वों की कमी बच्चों की इम्यूनिटी को कमजोर कर सकते हैं, जिससे उन्हें बार-बार जुकाम और हल्का बुखार होने की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: बार-बार जुकाम होने की वजह मौसम नहीं, हो सकती है ये बीमारी
बच्चे के बीमार होने पर डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए? - When To Take A Sick Child To The Doctor in Hindi?
बच्चे की इम्यूनिटी कमजोर होती है, जिस कारण वे वायरल इंफेक्शन के चपेट में जल्दी आ जाते हैं, लेकिन उन्हें ठीक करना आसान होता है। हालांकि, अगर बच्चों में निम्नलिखित लक्षण नजर आएं तो इन्हें नजरआंदाज नहीं करना चाहिए, और तुंरत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए?
- 3-4 दिन से ज्यादा बुखारा रहना।
- 102°F (39°C) से ज्यादा बुखार होना।
- बच्चे को सांस लेने में मुश्किल होना या गले में बहुत ज्यादा दर्द होना।
- बच्चे का बहुत ज्यादा थका महसूस करना, सुस्त होना, या सामान्य से कम एक्टिव होने पर।
- नाक से हरा या गाढ़ा बलगम निकलने पर, जो बैक्टीरियल इंफेक्शन का संकेत हो सकता है।
- बच्चे को बार-बार कान में दर्द या सुनने में मुश्किल होना।
- अगर बुखार के साथ मुंह, होंठ, या आंखों में सूजन आ जाए।
निष्कर्ष
अगर बच्चे को बार-बार जुकाम और हल्का बुखार हो रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है, ये मोसम में बदलाव, वायरल इंफेक्शन और कमजोर इम्यूनिटी के कारण हो सकता है। लेकिन, अगर बच्चे में गंभीर लक्षण नजर आते हैं तो आप उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाए और सही ट्रीटमेंट दिलाने की कोशिश करें।
Image Credit: Freepik