Doctor Verified

थायराइड का दर्द किन जगहों पर होता है? डॉक्टर से जानें बचाव

Understanding Thyroid Pain And Prevention: थायराइड के शुरुआती लक्षणों को पहचान कर उचित कदम उठाने से आप जल्दी इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
थायराइड का दर्द किन जगहों पर होता है? डॉक्टर से जानें बचाव


Understanding Thyroid Pain And Prevention: शरीर को स्वस्थ रखने और ठीक ढंग से फंक्शन करने में हॉर्मोन बड़ी भूमिका निभाते हैं। ब्लड के जरिए हॉर्मोन शरीर के अंदरूनी अंगों तक पहुंचते हैं और अंगों को काम करने में मदद करते हैं। थायराइड हॉर्मोन भी शरीर में कई तरह की क्रियाओं को मैनेज करता है। शरीर में थायराइड हॉर्मोन की कमी या अधिकता होने पर कई गंभीर तरह की परेशानियों का खतरा रहता है। इसकी वजह से कई गंभीर समस्याओं का खतरा रहता है।  इस हॉर्मोन की सहायता से शरीर का चयापचय और जनन जैसी महत्वपूर्ण प्रतिक्रियाओं को कंट्रोल किया जाता है। थायराइड हॉर्मोन में असंतुलन के कारण थायराइड की बीमारी हो सकती है। थायराइड की बीमारी के शुरुआती लक्षणों को सही समय पर पहचान कर उचित इलाज लेने से इससे बचा सकता है। इस बीमारी में लापरवाही गंभीर रूप ले सकती है। थायराइड की शुरुआत होने पर शरीर के कई हिस्सों में दर्द होता है, लेकिन अक्सर लोग समझ नहीं पाते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, थायराइड का दर्द किस हिस्से में होता है और इससे बचाव के उपाय।

थायराइड का दर्द किन जगहों पर होता है?- Understanding Thyroid Pain in Hindi

थायराइड हार्मोन को हेल्दी और संतुलित रखने के लिए आपको लाइफस्टाइल और डाइट का विशेष ध्यान रखना चाहिए। शरीर में थाइराइड हॉर्मोन की अधिकता के कारण आपको हाइपरथायरायडिज्म (Hyperthyroidism) होता है और कम उत्पादन से हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism) जैसी समस्या होती है। आम भाषा में लोग इसे थायराइड की बीमारी के रूप में जानते हैं। थायराइड के शुरुआती लक्षणों को पहचान कर उचित कदम उठाने से आप जल्दी इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं।

Understanding Thyroid Pain And Prevention

इसे भी पढ़ें: थायराइड रोग कैसे करता है हार्ट की सेहत को प्रभावित? डॉक्टर से जानें

बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "थायराइड की बीमारी में थायराइड ग्लैंड केर आसपास दर्द शुरू होता है, लेकिन इसकी वजह से होने वाले प्रभावों के कारण यह दर्द शरीर के कई हिस्सों में फैल सकता है।" थायराइड में मुख्य रूप से शरीर के इन हिस्सों में दर्द होता है-

  • पैरों में दर्द
  • मांसपेशियों में कमजोरी के कारण बदन दर्द
  • जोड़ों में दर्द
  • हाथ में दर्द
  • गले और इसके नीचे के हिस्से में तेज दर्द

पैरों में लगातार तेज दर्द थायराइड का मुख्य लक्षण माना जाता है। इस स्थिति को अक्सर लोग सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आप भी लंबे समय से पैरों में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं, तो बिना देर किए डॉक्टर की सलाह लें।

इसे भी पढ़ें: थायराइड हार्मोन के असंतुलन से शरीर में होती हैं ये 7 समस्याएं , जानें इसके कारण और इलाज

थायराइड के लक्षण- Thyroid Symptoms in Hindi

थायराइड की बीमारी में डिप्रेशन, वजन बढ़ना, मांसपेशियों की कमजोरी जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। इसके अलावा कई महिलाओं में बार-बार पेशाब आना भी थायराइड हॉर्मोन के असंतुलन का लक्षण माना जाता है। शरीर में थायराइड हॉर्मोन असंतुलित होने पर ये लक्षण प्रमुखता से दिखाई देते हैं-

  • डिप्रेशन
  • वजन बढ़ना
  • अत्यधिक पसीना आना
  • बाल कमजोर होना
  • मांसपेशी में कमजोरी आ जाना
  • थकान
  • कब्ज
  • शुष्क त्वचा
  • चेहरा सूजना
  • स्वर बैठना

शरीर में थायराइड हॉर्मोन के असंतुलन के दो प्रमुख कारण होते हैं पहला आनुवंशिक और दूसरा खानपान और लाइफस्टाइल से जुड़ा कारण। मोटापा और वायरल डिजीज भी थायराइड डिसऑर्डर  के कुछ बड़े कारणों में से एक हैं। पर कुछ सुपरफूड्स हैं, जो कि आपके थायराइड फंक्शन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं। शरीर में थायराइड असंतुलन को दूर करने के लिए आपको शराब के सेवन और स्मोकिंग से बचना चाहिए। ज्यादा स्ट्रेस लेने से भी आपको यह समस्या हो सकती है।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

उम्र से पहले ही बूढ़ा बना देती हैं ये 5 आदतें, आज से ही करें अवॉइड

Disclaimer