Syphilis Symptoms in Hindi: सिफलिस बैक्टीरिया से होने वाला एक संक्रमण है। यह एक यौन संचारित संक्रमण है। यानी सिफलिस, यौन संपर्क में आने से फैलता है। आपको बता दें कि सिफलिस एक घाव के रूप में शुरू होता है, जो दर्द रहित होता है। यानी इसमें दर्द का अनुभव नहीं होता है। आमतौर पर सिफलिस, जननांगों या मलाशय पर दिखाई देता है। जब कोई व्यक्ति सिफलिस (Syphilis in Males in Hindi) के घाव के संपर्क में आता है, तो यह फैल सकता है। यानी सिफलिस एक से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल सकता है। पुरुषों में सिफलिस के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं। आइए, वरुण हर्बल क्लीनिक के सीनियर आयुर्वेदिक कंसल्टेंट और सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. दिवेकर सिंह से जानते हैं पुरुषों में सिफलिस के लक्षण (Syphilis ke Lakshan in Hindi)-
पुरुषों में सिफलिस के लक्षण- Syphilis Symptoms in Men in Hindi
आपको बता दें कि सिफलिस के लक्षण संक्रमण के चरण के आधार पर अलग-अलग होते हैं।
1. चकत्ते
पुरुषों में सिफलिस होने पर आपको चकत्ते दिख सकते हैं। सिफलिस होने पर आपको हथेलियों, पैरों के तलवों और शरीर के कई हिस्सों पर चक्ते दिखाई दे सकते हैं। कुछ मामलों में चकत्ते, समस्या बढ़ने पर दिखाई देते हैं, तो कभी-कभी चकत्ते पहले ही नजर आने लगते हैं। लेकिन हर चकत्ता, सिफलिस नहीं होता है। ऐसे में आपको डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।
2. फ्लू
सिफलिस की वजह से दाने हो रहे हैं, तो इस स्थिति में आपको फ्लू जैसे लक्षणों का अनुभव भी हो सकता है। दरअसल, जब दाने या चकत्ते होते हैं, तो फ्लू होने की संभावना बढ़ जाती है। इस स्थिति में सिफलिस से पीड़ित व्यक्ति को बुखार, थकान और सिरदर्द का अनुभव हो सकता है। सिफरिस रोगियों को मांसपेशियों में भी दर्द का एहसास हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- Syphilis: असुरक्षित यौन संबंध बनाने से हो सकती है ये गंभीर बीमारी, जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज
3. घाव
सिफलिस के पहले चरण में व्यक्ति को त्वचा पर घाव नजर आ सकते हैं। पहले चरण में घाव दिखने की संभावना सबसे अधिक होती है। इस स्थिति में आपको जननांगों पर घाव विकसित हो सकते हैं।
4. लक्षण न दिखना
जब सिफलिस ज्यादा गंभीर हो जाता है, तो इस स्थिति में लक्षण छिप जाते हैं। लेकिन अगर आपको लक्षण महसूस नहीं हो रहे, तो इसका यह मतलब नहीं है कि संक्रमण खत्म हो गया है। संक्रमण अभी भी है और आपको डॉक्टर से संपर्क में बने रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- पिछले कुछ सालों में US में तेजी से बढ़े आई सिफलिस के मामले, जानें इस बीमारी के लक्षण और कारण
सिफलिस होने पर क्या करें?
अगर आपको सिफलिस के लक्षणों का अनुभव हो रहा है, तो इन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। सिफलिस के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें। साथ ही, आपको रक्त परीक्षण करवाना चाहिए। अगर सिफलिस पहले चरण में ही पकड़ में आ जाए, तो इसका इलाज संभव है। लेकिन अगर पहले चरण में यह पकड़ में न आए, तो स्थिति गंभीर रूप ले सकती है। सिफलिस से पीड़ित व्यक्ति को शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए।