Expert

गर्मियों में पिएं अंजीर का शरबत, सेहत को मिलेंगे 5 फायदे

Is having Figs Juice in Summer Healthy: अंजीर का शरबत शरीर को ठंडक देने वाला होता है। इसमें फाइबर, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में पिएं अंजीर का शरबत, सेहत को मिलेंगे 5 फायदे


Is having Figs Juice in Summer Healthy: गर्मियों में तेज धूप, लू और पसीने के कारण शरीर से पानी और पोषक तत्व तेजी से खत्म होते हैं। ऐसे में शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी, लस्सी के साथ-साथ शरबत का सेवन बड़ी मात्रा में किया जाता है। गुड़, चीनी, मुलेठी और भी कई प्रकार के शरबत भारतीय घरों में बनाए जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी अंजीर का शरबत पिया है? यूं तो अंजीर (fig) एक ड्राई फ्रूट है, लेकिन गर्मियों में इसका शरबत पिया जाए, तो यह स्वाद के साथ-साथ का भी खजाना होता है। इस लेख में डाइटिशियन प्राजंल कुमत से जानेंगे गर्मियों के लिए अंजीर का शरबत बनाने की रेसिपी और फायदों के बारे में।

गर्मियों में अंजीर का शरबत पीने के फायदे- Benefits of Drinking Fig Juice in Summer

डाइटिशियन प्राजंल कुमत का कहना है कि गर्मियों में अंजीर का शरबत पीने से सेहत को कई प्रकार के फायदे मिलते हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या ज्यादा खाने (ओवरईटिंग) के कारण फैटी लिवर हो सकता है? बता रहे हैं डॉक्टर

fig-juice-inside

1. शरीर को दे ठंडक

गर्मियों में तेज धूप, हीटवेव के संपर्क में ज्यादा रहने की वजह से शरीर डिहाइड्रेटेड हो जाता है। इसकी वजह से थकान, सिरदर्द, चक्कर आना और विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याएं हो सकती है। इस स्थिति से बचाव करने में अंजीर का शरबत बहुत फायदेमंद होता है। अंजीर के शरबत में पर्याप्त मात्रा में इलेक्ट्रोलाइट्स होता है, जो शरीर को ठंडा और तरोताजा बनाए रखता है।

इसे भी पढ़ेंः हार्ट को हेल्दी रखने में भी कारगर है शिलाजीत, जानें सेवन का तरीका

2. एनर्जी को करें बूस्ट

अंजीर में पर्याप्त मात्रा में चीनी होती है। अंजीर का सेवन करने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है। इससे थकान, शारीरिक कमजोरी दूर होती है। गर्मियों में होने वाली परेशानियों से राहत दिलाने में अंजीर का शरबत एक नेचुरल टॉनिक की तरह काम करता है।

3. त्वचा को निखारे

अंजीर में विटामिन ए, ई और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। गर्मियों में होने वाले सनबर्न, टैनिंग और पिग्मेटेंशन से राहत दिलाते हैं। गर्मियों में अंजीर का शरबत पीने से त्वचा को पोषण मिलता है, जिससे त्वचा जवां और चमकदार बनाए रखने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में बढ़ जाते हैं ब्रेन स्ट्रोक के मामले, जानें क्या है गर्मी और स्ट्रोक के बीच कनेक्शन

4. हड्डियों को दें मजबूती

अंजीर में कैल्शियम और फॉस्फोरस पाया जाता है। गर्मियों में अंजीर का शरबत पीने से हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है। इसके अलावा अंजीर विटामिन K का भी खजाना माना जाता है। यह बढ़ती उम्र के कारण होने वाले ऑस्टियोपोरोसिस के जोखिम को कम करने में मदद करता है।

Anjeer for Weight Gain: அத்திப்பழம் சாப்பிடுவதால் உடல் எடை கூடுமா? டாக்டர்  கூறுவது இங்கே! | OnlyMyHealth

5. एनीमिया को करता है दूर

अंजीर में आयरन, विटामिन ए, विटामिन सी, मैग्नीशियम, पोटैशियम और कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। इसका सेवन करने से एनीमिया (खून की कमी) की परेशानी दूर होती है।

इसे भी पढ़ें- गर्मी की वजह से आ रहे हैं बार-बार चक्कर, तो अपनाएं ये 5 टिप्स, मिलेगा आराम

अंजीर का शरबत बनाने की रेसिपी

अंजीर का शरबत बनाना बहुत ही आसान है। इसे 4 चीजों से घर पर ही तैयार किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे

सामग्री की लिस्ट

सूखे अंजीर- 4–5 बड़े पीस

गुड़ - 2 चम्मच

इलायची पाउडर- स्वादानुसार

पानी- 2 गिलास

बनाने का तरीका

- सबसे पहले 2 से 3 पीस अंजीर को पानी में भिगोकर रख लें।

- अगले दिन सुबह भीगे हुए अंजीर को पीसकर पेस्ट तैयार करें।

- अंजीर के पेस्ट को एक गिलास ठंडा पानी में डालकर घोल लें।

- इसमें 1 छोटी चम्मच गुड़ और खुशबू के लिए इलायची पाउडर डालें।

- सबसे आखिर में बर्फ डालकर अंजीर का शरबत सर्व करें।

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में हीटवेव को लेकर IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, पड़ेगी भीषण गर्मी, जानें कैसे रखें सेहत का ख्याल

निष्कर्ष

गर्मियों में अंजीर का शरबत न केवल एक स्वादिष्ट और प्राकृतिक ड्रिंक है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। यह शरीर को ऊर्जा, ठंडक और पोषण देने वाला पेय है जिसे आप अपने दैनिक आहार में शामिल कर सकते हैं। अगली बार जब प्यास लगे, तो साधारण पानी या शक्कर वाले पेय की जगह अंजीर का शरबत आजमाइए – स्वाद और स्वास्थ्य का संगम एक साथ मिलेगा।

FAQ

  • अंजीर की तासीर गर्म या ठंडी होती है?

    अंजीर की तासीर गर्म होती है। गर्मियों में अंजीर का सेवन पानी में भिगोकर या दूध के साथ मिलाकर पीने की सलाह दी जाती है। अंजीर में हाई फाइबर पाया जाता है, जो पाचन तंत्रिका से जुड़ी परेशानियों को दूर करता है। आयुर्वेद में अंजीर का सेवन कफ दोष को संतुलित करने के लिए किया जाता है।
  • क्या हम गर्मियों में अंजीर खा सकते हैं?

    गर्मियों में अंजीर का सेवन बिल्कुल सुरक्षित है। लेकिन इसका सेवन पानी या दूध में भिगोकर ही करना चाहिए। पानी में भिगोने से अंजीर की आतंरिक गर्माहट कम हो जाती है। जिससे इसका सेवन सुरक्षित बनता है।
  • मर्दाना ताकत के लिए अंजीर कैसे खाएं?

    मर्दाना ताकत (Sexual Stamina) बढ़ाने के लिए अंजीर (Fig) एक प्रभावशाली और प्राचीन प्राकृतिक उपाय माना जाता है। आयुर्वेद में इसे एक शक्तिवर्धक फल के रूप में जाना जाता है, जो पुरुषों की यौन क्षमता, वीर्य की गुणवत्ता और स्टैमिना बढ़ाने में मदद करता है।

 

 

 

Read Next

सौंफ पानी से बेल शरबत तक, गर्मि‍यों में बच्चों के पेट को ठंडक देंगे ये 7 फूड्स

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version