Doctor Verified

क्या सिर्फ ड्राई स्कैल्प पर ही डैंड्रफ की समस्या होती है? एक्सपर्ट से जानें

What Are The Causes of Dandruff: कुछ लोगों का मानना होता है कि स्कैल्प में ड्राईनेस होने से ही डैंड्रफ की समस्या होती है? लेकिन क्या यह सच है?   
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सिर्फ ड्राई स्कैल्प पर ही डैंड्रफ की समस्या होती है? एक्सपर्ट से जानें

Causes of Dandruff In Hindi: मौसम में बदलाव के कारण बालों से जुड़ी समस्याएं भी होने लगती हैं। दरअसल, ऐसे में स्कैल्प में ड्राईनेस बढ़ने लगती है, जो खुसकी और डैंड्रफ का कारण बन सकती है। लेकिन कुछ लोगों का मानना होता है कि डैंड्रफ केवल ड्राई स्कैल्प के कारण होते हैं। अगर आपकी स्कैल्प हाइड्रेटेड है, तो आपको डैंड्रफ नहीं होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए इंडियन स्किन एंड हेयर केयर एक्सपर्ट डॉ चित्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने डैंड्रफ होने की मुख्य वजह पर बात की है। 

causes of dandruff

क्या डैंड्रफ केवल ड्राई स्कैल्प पर होते है? Is Dandruff Caused Only By Dry Scalp 

डॉ चित्रा के मुताबिक डैंड्रफ सिर्फ फंगल इंफेक्शन है, जो ड्राई स्कैल्प के साथ ऑयली स्कैल्प पर भी हो सकता है। इसके अलावा स्कैल्प के इंफेक्शन या किसी समस्या से ग्रस्त होना भी डैंड्रफ के लिए जिम्मेदार कारण हो सकता है। स्कैल्प पर जमी गंदगी और पपड़ी हटने पर भी लोग उसे डैंड्रफ समझ लेते हैं, लेकिन वो डैंड्रफ नहीं होता है। अगर आपको डैंड्रफ हुआ है, तो उसके लिए एंटी-डैंड्रफ प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना और डॉक्टर से सही ट्रीटमेंट लेना जरूरी है।

इसे भी पढ़े- कहीं आप स्कैल्प के रूखेपन को डैंड्रफ तो नहीं समझ रहे? ऐसे पहचानें दोनों में अंतर 

डैंड्रफ होने के अन्य कारण- What Are The Causes of Dandruff

स्कैल्प ऑयली रहना

अगर आपका स्कैल्प हमेशा ऑयली रहता है, तो इससे भी आपको डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। दरअसल ऑयली स्कैल्प पर गंदगी जमने लगती है, जो डैंड्रफ होने का मुख्य कारण बन सकती है।

स्कैल्प की सफाई न होना 

अगर आप सप्ताह भर स्कैल्प की सफाई नहीं करते हैं और स्कैल्प को ड्राई रखते हैं, तो इसके कारण भी आपको डैंड्रफ हो सकता है। दरअसल, हाइजीन का ध्यान न रखने के कारण स्कैल्प में इरिटेशन हो जाती है, जो डैंड्रफ भी बना सकती है।

केमिकल प्रोडक्ट्स का रिएक्शन

कई बार केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। प्रोडक्ट के केमिकल्स स्कैल्प में इंफेक्शन कर देते हैं, जो डैंड्रफ होने का कारण भी बन सकता है।

इसे भी पढ़े- Dry Scalp: कहीं बाल झड़ने का कारण स्कैल्प का रूखापन तो नहीं? एक्सपर्ट से जानें ड्राई स्कैल्प का कारण और इलाज

स्किन इंफेक्शन होना

सोरायसिस और एक्जिमा जैसी त्वचा की समस्याओं के कारण भी आपको डैंड्रफ हो सकता है। वहीं हार्मोन में उतार-चढ़ाव भी डैंड्रफ का कारण बन सकता है। 

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा कैसे पाएं- How To Get Rid of Dandruff Naturally

  • हेयर वॉश से पहले स्कैल्प पर तेल से मालिश जरूर करें, इससे स्कैल्प में नमी बनी रहेगी। 
  • हेयर वॉश से पहले बालों में कंघी जरूर कर लें, जिससे शैंपू के दौरान आपके बाल उलझे नहीं। 
  • डॉक्टर द्वारा बताया गया एंटी-डैंड्रफ शैंपू ही इस्तेमाल करें, जिससे डैंड्रफ जल्द खत्म करने में मदद मिल सके। 
  • सिर धोने के दौरान पानी का तापमान सामान्य रखें। बहुत ज्यादा गर्म या ठंडे पानी से आपकी समस्या बढ़ सकती है। 
  • बालों में टी-ट्री ऑयल भी इस्तेमाल करें, इसमें मौजूद आवश्यक गुण डैंड्रफ, और खुसकी जल्द खत्म करने में मदद करेंगे। 
  • अगर आपको डैंड्रफ की समस्या बार-बार होती रहती है, तो डॉक्टर से संपर्क करें। 
  •  

Read Next

नवरात्रि में चाहिए प्राकृतिक निखार? तो जरूर ट्राई करें ये 4 DIY फेस मास्क

Disclaimer