Expert

International Yoga day 2025 : बच्चों को योग सिखाने की सही उम्र क्या है? जानिए एक्सपर्ट से

International Yoga day 2025 Right age for children to start yoga practice : योग के फायदों को देखते हुए पेरेंट्स बच्चों को योग करना चाहते हैं। लेकिन योग करने की सही उम्र क्या है? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब।
  • SHARE
  • FOLLOW
International Yoga day 2025 : बच्चों को योग सिखाने की सही उम्र क्या है? जानिए एक्सपर्ट से


Right age for children to start yoga practice : "योग करें और निरोग रहें" योग सिर्फ एक फिजिकल एक्टिविटी और एक्सरसाइज नहीं है, बल्कि एक लाइफस्टाइल (Benefits of Yoga) है। योग शरीर के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। योग के इतने सारे फायदे हैं कि आजकल के जमाने में पेरेंट्स अपने साथ-साथ बच्चों (Health Benefits of Yoga for Kids) को भी योग सीखने की चाह रखते हैं। लेकिन बच्चों को किस उम्र से योग सीखाना चाहिए और बच्चों को योग सिखाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसको लेकर असमंजस की स्थिति में रहते हैं।

21 जून को जब पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga day 2025) मनाने जा रहा है, तब हम आपको बताएंगे बच्चों को योग सिखाने की सही उम्र क्या है? इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने योग गुरु दीपक तंवर से बात की।

बच्चों को योग सिखाने की सही उम्र क्या है- What is the right age to teach yoga to children

योग गुरु दीपक तंवर के अनुसार, जब बच्चों को योग सिखाने की बात आती है तो 1 से 3 साल की उम्र के लिए यह उपयोगी नहीं है। 1 से 3 साल की उम्र के बच्चों की हड्डियों और शरीर का विकास हो रहा होता है। इस उम्र में बच्चा सही तरीके से बोलना और चलना सीखता है। ऐसे में बच्चा योग की मुद्राएं नहीं सीख सकता है। लेकिन 3 साल की उम्र के बाद जब बच्चा स्कूल जाने की शुरुआत करता है, तब उन्हें योग सिखाया जा सकता है। 3 साल की उम्र के बाद बच्चे खेल-खेल में जानवरों की तरह योग आसनों की नकल कर सकते हैं, जैसे सिंहासन (Lion pose), भुजंगासन (Cobra pose), मर्कटासन (Monkey pose) आदि। योग गुरु का कहना है कि 3 साल की उम्र के बच्चों को ध्यान और प्राणायाम को कहानी और गीतों के जरिए योग सिखाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर ग्लो लाने के लिए रोज सुबह करें ये 5 योगासन, स्किन बनी रहेगी हेल्दी

inside-yoga

क्या टीएनएज में बच्चों को योग सिखाना चाहिए- Should Yoga be taught to Teens

योग गुरु के अनुसार, 13 साल उम्र के बाद जब टीएनएज की शुरुआत होती है तब बच्चों में हार्मोनल असंतुलन, तनाव और चिड़चिड़ापन देखा जाता है। इस तरह की परेशानियां लड़कियों के मुकाबले लड़कों को ज्यादा होती है। शरीर में होने वाले इन बदलावों को संतुलित करने में योग काफी फायदेमंद होता है। टीएनएज ग्रुप के बच्चे अगर रोजाना सुबह 30 मिनट योग करें तो इससे आत्म-नियंत्रण, स्मृति और पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या शाम को योग करना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे और सावधानियां

बच्चों को योग सिखाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए- What things should be kept in mind while teaching yoga to children

- योग गुरु दीपक तंवर की मानें तो 3 साल की उम्र के बाद जब बच्चों को योग सिखाया जाता है तो वह लंबे समय तक एक ही मुद्रा में नहीं रह सकते, इसलिए योग सत्र को एंटरटेनिंग बनाने की कोशिश करें।

- योग  की मुद्राएं करते समय जानवरों की आवाज निकालना, पेड़ की मुद्रा में झूलना या कहानी के साथ इसे जोड़ने की कोशिश करें।

- 3 साल की उम्र के बाद बच्चों को जब योग सिखाना शुरू करें तो इसका सत्र 15 से 20 मिनट का ही रहने दें। बाद में इसे आधे घंटे और 45 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः योग और वीगन डाइट है CJI DY Chandrachud का फिटनेस सीक्रेट, खुद शेयर कर बताया राज

- बच्चे को योग करवाने के लिए खुला और हवादार कमरे का चुनाव करें। शुरुआत से ही बच्चों को योगा मैट पर योग की प्रैक्टिस कराना सिखाएं।

- बच्चा किसी योग मुद्रा को करने से मना कर रहा है तो उसे जबरन का करवाएं। योग की कुछ मुद्राएं देखने में आसान लग सकती है, लेकिन करने में कठिनाई होती है।

- बच्चे के शरीर की लचीलापन और सीमा को पहचान जरूर करें। ताकि योग करते समय किसी प्रकार का खिंचाव या दर्द महसूस हो तो उससे सही समय पर राहत दिलाई जा सके।

- योग के दौरान बच्चों को कल्पना करना सिखाएं। बच्चों से कहें कि वो अपनी आंखों को बंद करें और उनसे कहें, “कल्पना करो कि तुम एक बादल पर हो” या “तुम्हारी सांस फूल जैसी है” – इस तरह की तकनीकें उन्हें ध्यान की ओर आकर्षित करती हैं।

इसे भी पढ़ेंः सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है पपी योग, योग गुरु से जानें इसे करने का तरीका

बच्चों को योग कराने के फायदे- Benefits of doing yoga for children

बच्चों को योग कराने से शरीर का लचीलापन, ताकत, संतुलन और मुद्रा में सुधार लाने में मदद मिलती है। ये मोटापा और शारीरिक कमजोरी को दूर करता है।

स्क्रिन देखने से कम उम्र में ही बच्चों को मानसिक तनाव की परेशानी होती है। ऐसे में योग करने से मानसिक तनाव में कमी, भावनात्मक नियंत्रण में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ेंः Weight Loss Story: आकृति कालरा ने 1 साल में घटाया 35 किलो वजन, पावर योग को बताया फिटनेस मंत्र

निष्कर्ष

बच्चों को योग सीखाने से एक नहीं बल्कि कई प्रकार के फायदे मिलते हैं। लेकिन योग को बच्चों के जीवन में शामिल करते समय उनकी उम्र, मानसिक अवस्था और शारीरिक लचीलापन का सम्मान करना आवश्यक है। अगर आपको शुरुआत में बच्चों को योग सिखाने में परेशानी हो रही है तो सर्टिफाइड योग ट्रेनर की मदद जरूर लें।

FAQ

  • बच्चों के लिए कौन सा योग चाहिए?

    बच्चों को ऐसे योग कराने चाहिए जो उनके शरीर पर अतिरिक्त दवाब न डालें। बच्चों के लिए ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, वज्रासन और अनुलोम-विलोम जैसे सरल योगासन सही माने जाते हैं। लेकिन बच्चों को योग हमेशा एक्सपर्ट की निगरानी में ही करना चाहिए।
  • योग के 5 आसन कौन से हैं?

    ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, वज्रासन और अनुलोम-विलोम योग के 5 प्रमुख आसान हैं।
  • सबसे पहला कौन सा योग करना चाहिए?

    योग की शुरुआत ताड़ासन से करनी चाहिए क्योंकि यह शरीर को स्थिर, सीधा और संतुलित करता है।

 

 

 

Read Next

क्या सी-सेक्शन के बाद योग करना सेफ होता है? जानें कब से करें शुरुआत

Disclaimer