नवरात्रि का समय न सिर्फ आध्यात्मिक पूजा-पाठ का पर्व होता है, बल्कि यह हमारे शरीर को डिटॉक्स करने का भी एक बेहतरीन मौका होता है। लेकिन, कई बच्चे भी अक्सर नवरात्रि के नौ दिनों तक व्रत रखने की जिद करते हैं, जिसके कारण पेरेंट्स उन्हें रोक भी नहीं पाते हैं। लेकिन, बच्चों के व्रत रखने के कारण माता-पिता अक्सर ये सोचकर परेशान हो जाते हैं कि उनके शरीर में पोषण की कमी इस दौरान कैसे पूरी करें, और उन्हें पौष्टिक आहार कैसे दें? दरअसल, जब बच्चे उपवास रखते हैं तो यह जरूरी हो जाता है कि उन्हें ऐसी डाइट दी जाए जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर हो। तो आइए दिल्ली की क्लिनिकल डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट रक्षिता मेहरा (Rakshita Mehra, Clinical Dietitian and Nutritionist, Delhi) से जानते हैं कि व्रत रखने वाले बच्चों को पौष्टिक आहार कैसे दें?
व्रत के दौरान बच्चों के लिए पौष्टिक आहार कैसे खिलाएं? - How to maintain nutrition while fasting for kids in hindi?
न्यूट्रिशनिस्ट रक्षिता मेहरा का कहना है कि, व्रत के दौरान बच्चों के शारीरिक विकास का ध्यान रखने के लिए जरूरी है कि आप उनके खानपान के तरीके पर ध्यान दें। इसलिए उपवास रखने वाले बच्चों के व्रत रखने पर आप इन बातों का ध्यान रखें-
1. सेंधा नमक वाले चिप्स खिलाने से बचें
मार्केट में मिलने वाले सेंधा नमक वाले आलू के चिप्स या नमकीन बच्चों को बहुत पसंद होते हैं। लेकिन, अगर आपका बच्चा व्रत रख रहा है तो आप उसे ये खिलाने से बचें, क्योंकि इसमें पोषण की कमी होती है और सेहत के लिए भी ये फायदेमंद नहीं होती है। इसके स्थान पर आप अपने बच्चे को मखाने रोस्ट करके खिला सकते हैं, इनमें कैल्शियम, मैग्नीशियम और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बच्चों के लिए फायदेमंद होते हैं।
इसे भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2025: व्रत के दौरान पौष्टिक आहार कैसे लें? डाइटिशियन से जानें
2. तले हुए पकोड़े की जगह खिचड़ी खिलाएं
व्रत के दौरान कुट्टू के आटे की पूरी, कचौड़ी या साबूदाने के वडे बच्चों को बहुत पसंद होते हैं। लेकिन, बच्चों के लिए यह हैवी और पचाने में मुश्किल हो सकते हैं। इसलिए, आप अपने बच्चे को कुट्टू या सिंघाड़े के आटे के बने चीलें या साबूदाना की खिचड़ी खिला सकते हैं। ये कम ऑयली होते हैं और पचने में भी आसान होते हैं, साथ ही बच्चों के पेट को भी देर तक भरा रखने में मदद करते हैं।
3. फ्रेंच फ्राइज़ के स्थान पर उबला आलू
फ्रेंच फ्राइज यानी तले हुए आलू बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद होते हैं, लेकिन व्रत में बच्चों को इन्हें देने से बचना चाहिए। इसके स्थान पर आप अपने बच्चे को उबले हुए आलू की चाट बनाकर उसमें सेंधा नमक, नींबू का रस, कटा हरा धनिया और थोड़ा सा जीरा डालकर खिला सकते हैं, ये टेस्टी और हेल्दी दोनों होते हैं।
4. स्नैकिंग के लिए फ्रूट स्मूदी या फल
व्रत के दौरान फल बच्चों के लिए सबसे अच्छा विकल्प होता है, जो हेल्दी होने के साथ, बच्चों को हाइड्रेटेड रखने और पोषण देने में मदद करता है। फलों में नेचुरल शुगर, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स होते हैं। इसलिए आप बच्चों की डाइट में केला, सेब, पपीता, अनार आदि फलों से भरी प्लेट या इनकी स्मूदी शामिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Navratri 2025: व्रत में एसिडिटी होने पर क्या करना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से
5. हाइड्रेशन का ध्यान रखें
व्रत रखने के लिए दौरान बच्चों के शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। बच्चे दिनभर खेलते और दौड़ते हैं, जिसके कारण उनके शरीर को पानी की जरूरत ज्यादा होती है। व्रत रखने के दौरान डिहाइड्रेशन से बचने के लिए आप उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी और नारियल पानी पिलाएं। इससे उनके शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी पूरी होगी और बच्चा हेल्दी रहेगा।
निष्कर्ष
नवरात्रि व्रत के दौरान बच्चों को बहुत ज्यादा तला-भूना, बाजार के स्नैक्स खिलाने से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है और उनके शरीर में पोषण की कमी भी हो सकती है। इसलिए, आप अपने बच्चे को घर पर बने पोषक तत्वों से भरपूर भोजन खिलाएं, ताकि बच्चे के शरीर को एनर्जी मिलती रहे और वे अपना अच्छे से ध्यान रख पाएं।
Image Credit: Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Sep 22, 2025 08:59 IST
Published By : Katyayani Tiwari