Expert

लिवर हेल्दी रखना है तो पिएं नारियल पानी, मिलेंगे ये 3 जबरदस्त फायदे

Benefits Of Nariyal Pani For Liver: लिवर हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। इसका हेल्दी रहना चाहिए। इसके लिए आप नारियल पानी पी सकते हैं। नारियल पानी में कई ऐसे तत्व मौजूद हैं, जो लिवर सेल्स को डैमेज होने से रोकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
लिवर हेल्दी रखना है तो पिएं नारियल पानी, मिलेंगे ये 3 जबरदस्त फायदे


Kya Liver Ke Liye Nariyal Pani Achcha Hota Hai: मौजूदा जीवनशैली इतनी बुरी और खराब हो चुकी है लोगों को तरह-तरह की बीमारियां अपनी चपेट में ले रही हैं। कोई मोटापे से ग्रस्त है, तो किसी को किसी न किसी तरह की बीमारी हो रही है। इसमें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, थायराइड आदि कई तरह की मेडिकल कंडीशंस शामिल हैं। यही नहीं, अनहेल्दी लाइफस्टाइल का बुरा प्रभाव हमारे ऑर्गंस पर भी पड़ रहा है। खाकसकर, लिवर से जुड़ी बीमारियां देखने को मिल रही हैं। लिवर को हेल्दी रखने के लिए तमाम एक्सपर्ट्स यह सलाह दे रहे हैं कि हर व्यक्ति को अच्छी डाइट फॉलो करनी चाहिए। ऐसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए,जिससे लिवर में सूजन या अन्य बीमारी हो सकती है। कई लोग लिवर को हेल्दी रखने के लिए नारियल पानी पीते हैं। एनसीबीआई में प्रकाशित एक रिपोर्ट से भी यह पता चलता है कि लिवर के लिए नारियल पानी पीना अच्छा होता है। आइए, Divya Gandhi's Diet & Nutrition Clinic की डायटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट दिव्या गांधी से जानते हैं लिवर के लिए नारियल पानी पीने के फायदों के बारे में। (Liver Ke Liye Nariyal Pani Ke Fayde)

लिवर के लिए नारियल पानी पीने के फायदे- Benefits Of Coconut Water For Liver

benefits of drinking coconut water for liver 01 (9)

लिवर सेल्स को डैमेज होने से रोकता है

नारियल पानी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो कि लिवर सेल्स को डैमेज होने से रोक सकते हैं। एनसीबीआई की रिपोर्ट पर यकीन करें, तो इसमें कई ऐसे तत्व होते हैं, जो कि प्रो-इंफ्लेमेटरी जीन्स जैसे एनओएस2, टीएनए से संबंधित सूजन को सप्रेस कर सकते हैं। आपको ये बता दें कि ये सभी जीन्स इंफ्लेमेशन और लिवर सेल डेथ से संबंध रखते हैं।

इसे भी पढ़ें: Healthy Drinks for Liver: लिवर को हेल्दी रखने के लिए खाली पेट पिएं ये 5 ड्रिंक्स, रहेंगे स्वस्थ

फैटी लिवर के जोखिम में कमी

अलग-अगल अध्ययनों से इस बात की पुष्टि होती है कि नारियल पानी एक तरह डिटॉक्स वॉटर है। इसका सेवन करने से न सिर्फ फैटी लिवर के जोखिम को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही, अगर किसी को फैटी लिवर की दिक्कत है, तो उसे भी मैनेज करने में मदद मिलती है। हालांकि, आपको स्पष्ट कर दें कि जब फैटी लिवर की समस्या टॉक्सिंस की वजह से होती है, उसमें नारियल पानी पीना लाभकारी माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: लिवर की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 4 नेचुरल उपाय, कमजोरी भी होगी दूर

डिटॉक्स करने में मदद करता है

यह तो आपने एक्सपर्ट को कहते सुना होगा कि हर व्यक्ति को समय-समय पर अपनी बॉडी को डिटॉक्स करना चाहिए। इससे लिवर, किडनी जैसे सभी ऑर्गन सुचारू ढंग से काम करते हैं। नारियल पानी पीने से किडनी के माध्यम से सभी टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं। इसक असर पूरे शरीर पर पड़ता है। लिवर हेल्थ पर भी प्रमोट होती है।

इसे भी पढ़ें: लिवर को हेल्दी रखने के लिए रोज सुबह खाएं ये 4 फूड्स, सेहत भी रहेगी बेहतर

निष्कर्ष

लिवर के लिए नारिय पानी पीना लाभकारी है, इस बात की पुष्टि इस लेख में हो चुकी है। इसके बावजूद, आप एक दिन में कितनी मात्रा में नारियल पानी पीते हैं, इस संबंध में एक्सपर्ट की राय लेना न भूलें। इसके अलावा, अगर आपको किसी तरह की समस्या है, तो जरूरी है कि आप प्रोफेशनल को अपनी समस्या के बारे में भी बताएं।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • क्या लिवर की बीमारी में नारियल पानी पी सकते हैं?

    लिवर में इंफेक्शन या किसी भी तरह की समस्या होने पर आप नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं। इससे बॉडी हाइड्रेट रहती है, इलेक्ट्रोलाइट्स बैलेंस होता है, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होता है।
  • लिवर के लिए सुबह क्या पीना चाहिए?

    लिवर के लिए सुबह खाली पेट गुनगुना पानी, नींबू पानी या ग्रीन टी पीना फायदेमंद हो सकता है।
  • गर्म पानी पीने से लिवर में क्या होता है?

    गर्म पानी पीने से लिवर पर सीधा-सीधा कोई नेगेटिव असर नहीं पड़ता है। इसके उलट, गर्म पानी पीने से पाचन संबंधी सुधार होता है, टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और ब्लड फ्लो में भी सुधार होता है। ऐसे में ओवर ऑल हेल्थ में सुधार होता है, जिससे लिवर फंक्शन बेहतर होता है।

 

 

 

Read Next

किशोरियों की सेहत के लिए जरूरी हैं कैल्शियम और आयरन, जानें इनके फायदे

Disclaimer

TAGS