छोले भारतीय घरों में बनने वाली एक स्वादिष्ट डिश है। खासकर पंजाब और दिल्ली में तो छोले कुलचे और छोले भटूरों को लोग खूब पसंद करते हैं। छोले ज्यादातर काबुली चने (सफेद बड़े चने) से बनाए जाते हैं। छोले या सफेद चने आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं क्योंकि ये फाइबर का एक समृद्ध स्रोत हैं और इसमें वसा, कार्ब्स और कई दूसरे विटामिन मौजूद होते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि ये प्रोटीन में भी काफी उच्च होते हैं, इसलिए ये शाकाहारियों के लिए एक हेल्दी डाइट के रूप में अच्छा विकल्प है। ऐसे ही इसके कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं जो आपको हैरान कर सकते हैं। आइए हम आपको इस लेख के जरिए चने से मिलने वाले कुछ स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताते हैं, जिससे आप भी रोजाना सेवन कर खुद को स्वस्थ रख सकते हैं।
1. वजन कम करना
छोलों में मौजूद प्रोटीन और फाइबर पाचन को धीमा कर सकते हैं और आपके पेट को भरने की भावना दे सकते हैं। वे भूख और भोजन का सेवन कम करने में भी मदद करते हैं जिससे आप कम दिनों में ही अपने वजन को कम कर सकते हैं। अगर आप भी अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं तो आप रोजाना छोलों का सेवन कर सकते हैं ये आपके वजन को कम करने में काफी मदद करेगा।
2. हड्डियों को करता है मजबूत
हड्डियों की कमजोरी हर किसी की बहुत बड़ी समस्या बन जाती है, ऐसे में छोले आपकी हड्डियों को मजबूत कर सकते हैं। छोले कैल्शियम, लोहा, मैग्नीशियम, जिंक और विटामिन के और ए का अच्छा स्रोत माने जाते हैं। ये आपके शरीर की हड्डियों के विकास, हड्डियों के खनिज और कोलेजन के उत्पादन के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। अगर आपकी हड्डियों में दर्द या कमजोरी होती है तो आप रोजाना छोलों का सेवन जरूर करें।
3. त्वचा को बनाए बेहतर
छोले में मौजूद विटामिन सी, ई और के आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। छोलों का सेवन करने से ये त्वचा के घावों को ठीक करने, झुर्रियों को खत्म करने, शुष्क त्वचा को रोकने और सूरज की रोशनी से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: आपकी सेहत के लिए कितने फायदेमंद है छोले, राजमा और सोयाबीन, जानें न्यूट्रिशनल वैल्यू और शरीर को होने वाले फायदे
4. ब्लड शुगर लेवल को करता है कम
छोले में फाइबर और प्रोटीन बहुत ज्यादा मात्रा में होता है, जिसके कारण ये हमारे शरीर में ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) के स्तर को कम करने का काम करता है। इसके साथ ही खाना खाने के तुरंत बाद बढ़ने वाले रक्त शर्करा के स्तर को भी रोकने में मदद करते हैं, जो मधुमेह के प्रबंधन के लिए भी महत्वपूर्ण है। छोलों का सेवन कर आप टाइप-2 मधुमेह (Type 2 diabetes) के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
5. पाचन क्रिया होती है मजबूत
फाइबरयुक्त आहार आपके पेट के स्वास्थ्य को मजबूत कर उसे सक्रिय रखने में मददगार होता है, ऐसे ही छोलों में काफी मात्रा में फाइबर मौजूद होता है जो पाचन को सुधारने में काफी मदद करते हैं। इसके साथ ही इरिटेबल बोवेल सिंड्रोम (Irritable Bowel Syndrome) के खतरे को कम करने के लिए आप छोले को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।
इसे भी पढ़ें: कैफीन-फ्री कॉफी की तलाश है, तो ट्राई करें ये स्पेशल छोले कॉफी, मिलेंगे ढेर सारे फायदे
6. बालों को बढ़ाने में भी है फायदेमंद
झड़ते बाल और बालों को स्वस्थ रखने के लिए आप छोलों को अपनी डेली डाइट में जोड़ सकते हैं। ये आपके बालों के बढ़ने की प्रक्रिया को तेज कर उन्हें झड़ने से रोकते हैं। छोले में मौजूद प्रोटीन, विटामिन ए और बी, और दूसरे पोषक तत्व बालों के झड़ने को रोकने और बालों के विकास को बढ़ावा देने फायदेमंद होते हैं।
अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है कि आप अपनी डाइट को हेल्दी बनाएं, इसके लिए आप रोजाना छोले का सेवन कर सकते हैं जो आपकी सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाता है।
Read More Articles On Healthy Diet In Hindi