उड़द की दाल से लाएं चेहरे पर निखार, जानें इस्तेमाल का तरीका

अगर आप स्किन प्रॉब्लम फेस करते हैं, तो उड़द की दाल से बने फेस पैक को अप्लाई करें। इससे आपकी स्किन में निखार आएगा और स्किन प्रॉब्लम भी कम होंगी। 

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: May 06, 2023 16:00 IST
उड़द की दाल से लाएं चेहरे पर निखार, जानें इस्तेमाल का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Use Urad Dal For Skin Whitening In Hindi: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन चमकदार और दमकती हुई हो। लेकिन, इन दिनों जैसा मौसम है, इसका सबसे बुरा असर आपकी त्वचा पर ही पड़ रहा है। दरअसल, बढ़ती गर्मी और खराब जीवनशैली की वजह से स्किन की चमक खो जाती है। स्किन की चमक बरकरार रखनी है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन की प्रॉपर केयर करें, सही स्किन केयर रूटीन बनाएं और अच्छे प्रोडक्ट यूज करें। कई बार यह सब करने के बावजूद स्किन पर अच्छा असर नजर नहीं आता है। ऐसी सिचुएशन में, आप अपनी स्किन पर उड़द की दाल से बना फेस मास्क लगा सकते हैं।

How To Use Urad Dal For Skin Whitening

कैसे बनाएं फैस पैक (How to Make Face Pack With Urad Dal)

उड़द की दाल का फेस पैक बनाने के लिए आप आधा कप उड़द की दाल को रात में ही भिगोकर रख दें। सुबह भीगी हुई दाल को अच्छी तरह ग्राइंड कर लें। ध्यान रहे कि दाल इतनी अच्छी तरह पिस जाए, ताकि उसमें जरा भी साबुत दाल का टुकड़ा न बचे। साबुत दाल को चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाना मुश्किल रहता है। आप दाल को तब तक ग्राइंड करें, जब तक आपको एक कंसीस्टेंट मिश्रण मिल जाए। इसके बाद, पिसी दाल में दो से तीन चम्मच कच्चा दूध, दो से तीन चम्मच घी या मक्खन डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

इसे भी पढ़ें: चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए लगाएं मूंग दाल और दूध का फेस पैक

लगाने का तरीका (How To Apply Urad Dal Face Pack)

अब उड़द की दाल से बने फेस पैक को अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें। आप चेहरे के आसपास के हिस्से में भी इस फेस पैक को अप्लाई कर सकते हैं। करीब आधे घंटे के लिए मिश्रण को लगा रहने दें। जब लगे कि मिश्रण अच्छी तरह से सूख गया है, तो गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मिश्रण को सप्ताह में कम से तीन बार अप्लाई करें। इससे चेहरे पर अलग ही चमक दिखेगी और निखार भी आएगा।

इसे भी पढ़ें: चेहरे का ग्लो बढ़ाने और दाग-धब्बे हटाने के लिए लगाएं मूंग दाल और घी का फेस पैक

उड़द की दाल से बने फेस पैक के फायदे (Benefits Of Urad Daal Face Pack)

कील-मुंहासे खत्म होते हैं (Acne Free Skin)

उड़द की दाल से बने इस फेस पैक को अगर आप नियमित रूप से यानी प्रत्येक सप्ताह में तीन बार लगाते हैं, तो इससे कील-मुंहासों की समस्या मे कमी आती है। वास्तव में, उड़द की दाल में नेचुरल एंटीसेप्टिक प्रोपर्टीज होती है, जो कि उन बैक्टीरिया को मारते हैं, जिसकी वजह से चेहरे पर कील-मुंहासे होते हैं। इसके अलावा, कील-मुंहासों की एक वजह ऑयली स्किन भी है। जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें इसका उपयोग करना चाहिए।

चेहरे का निखार बढ़ता है (Glowing Skin)

अगर आपकी स्किन मौसम या काम के प्रेशर की वजह से अक्सर डल नजर आती है, तो आपको चाहिए इस फेस पैक का उपयोग जरूर करें। यह फेस आपकी अनइवेन स्किन टोन या डल स्किन में निखार लाने का काम करता है। दरअसल, उड़द की दाल में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। इसके अलावा, उड़द की दाल से बने फेस पैक में ब्लीचिंग प्रोपर्टी भी होती है, जो कि स्किन को इवेन टोन देने में मदद करते हैं।

सनबर्न रिमूव करता है (Remove sunburn)

उड़द की दाल में कूलिंग इफेक्ट होता है, जो कि सनबर्न से बचाने में आपकी मदद कर सकता है। आप चाहें, तो उड़द की दाल से बने फेसपैक में दो से तीन चम्मच दही मिलाकर इसे अच्छी तरह ग्राइंड कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर हुए सनबर्न की प्रॉब्लम खत्म होगी।

image credit: freepik

Disclaimer