चेहरे के पिगमेंटेशन को दूर कर सकती है उड़द दाल, जानें इस्तेमाल का तरीका

How To Use Urad Dal For Pigmentation : उड़द दाल से आप पिगमेंटेशन की समसया को आसानी से दूर कर सकते हैं। जानें इसके उपयोग का तरीका। 

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: May 06, 2023 13:00 IST
चेहरे के पिगमेंटेशन को दूर कर सकती है उड़द दाल, जानें इस्तेमाल का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Use Urad Dal For Pigmentation In Hindi: बढ़ती उम्र में त्वचा पर कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है। इसके साथ ही, तेज धूप और प्रदूषण भी आपकी त्वचा को समय से पहले बेजान और टैन करने की मुख्य वजह होता है। त्वचा की सही देखभाल न करने की वजह से उसमें मुंहासे, दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन और झुर्रियों की समस्या होने लगती है। इन समस्याओं के लिए आप बाजार में मौजूद ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, इनमें मौजूद कैमिकल्स आपकी त्वचा पर कई तरह के हानिकारक प्रभाव डालते हैं। ऐसे में आप घरेलू उपायों की मदद से त्वचा की समस्या को दूर कर सकते हैं। सदियों से त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए उड़द दाल का उपयोग किया जा रहा है। उड़द की दाल में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। इसमें प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा के डैमेज स्किन सेल की मरम्मत करने में मदद कर सकता है। इस दाल में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की गहाराई से सफाई करने में सहायक होती है। इस दाल के पैक से आप चेहरे में निखार ला सकते हैं। इस लेख में आपको उड़द दाल से पिगमेंटेशन को दूर करने के उपाय के बारे में बताया गया है।

उड़द दाल से चेहरे की पिगमेंटेशन को कैसे करें दूर? How To Use Urad Dal For Pigmentation In Hindi

उड़द की दाल और शहद का फेस पैक

उड़द की दाल का फेस पैक बनाने के लिए आप करीब चार बड़े चम्मच उड़द दाल को लगभग 4 घंटे या रात भर पानी में भिगोकर रखें। दाल जब अच्छे से भीग जाए, तो दाल का बारीक पीस लें। इसके बाद इस पेस्ट में एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद और एक चुटकी हल्दी मिला सकते हैं। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद जब पैक सूख जाए, तो इसे ठंडे पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें : पिगमेंटेशन दूर करने के लिए ऐसे लगाएं चेहरे पर लीची, हट जाएंगे चेहरे के दाग-धब्बे

urad dal for pigmentation

उड़द दाल और जैतून के तेल का स्क्रब

उड़द दाल का स्क्रब बनाने के लिए आपको आधा कप उड़द दाल को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगोकर रखना होगा। एक बार जब यह भीग जाए, तो उड़द की दाल को दरदरा पीस लें। इस पाउडर में एक बड़ा चम्मच शहद और कुछ बूंदे जैतून के तेल की मिलाएं। सभी को अच्छी तरह से मिलाकर स्क्रब बना लें। इस स्क्रब को चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। कुछ मिनट मसाज करने के बाद, चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा एक्सोफोलिएट होती है और पिगमेंटेशन की समस्या कम होती है।

उड़द की दाल और दूध का फेस पैक

उड़द की दाल और दूध का पैक बनाने के लिए आपको आधा कप उड़द की दाल को दूध में लगभग 2 घंटे के लिए भिगोकर रखें। इसके बाद इस दाल को पीस लें। पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। पैक सूख जाने पर इसे ठंडे पानी से साफ करें। इससे त्वचा में कसाव आता है और पिगमेंटेशन दूर होती है।

इसे भी पढ़ें : इस गर्मी बनाकर लगाएं खरबूजे और खीरे का ये स्पेशल फेस पैक, टैनिंग और मुंहासे जैसी कई समस्याएं रहेंगी दूर

पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए उड़द की दाल का उपयोग सालों से किया जा रहा है। ऊपर बताए उपायों को आप सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

Disclaimer