
Watermelon Face Pack Benefits in Hindi: गर्मी के दिनों में मिलने वाला तरबूज शरीर ही नहीं बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। तरबूज में करीब 97 प्रतिशत पानी होता है। तरबूज का इस्तेमाल त्वचा पर करने से गर्मी में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स जैसे- एक्ने, ड्राई स्किन, रैशेज, सन डैमेज आदि को दूर करने में मदद मिलती है। तरबूज में फाइबर, पोटैशियम, आयरन, विटामिन-बी, विटामिन-सी, विटामिन-ए जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह फल त्वचा के लिए एंटीऑक्सीडेंट्स की तरह काम करता है। गर्मी में तरबूज को स्किन पर फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें स्किन के लिए तरबूज से बनने वाले 5 फेस पैक्स।
तरबूज फेस पैक के फायदे- Watermelon Face Pack Benefits
- तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। इससे स्किन इन्फेक्शन ठीक हो जाता है।
- त्वचा हाइड्रेट होती है।
- ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है।
- जलन-सूजन की समस्या दूर होती है।
- तरबूज में विटामिन-ए होता है। इसके इस्तेमाल से खुजली की समस्या दूर होती है।
तरबूज से बनाएं फेस पैक्स- Watermelon Face Packs For Skin
1. तरबूज फेस पैक- Watermelon Face Pack
- तरबूज का रस त्वचा के लिए प्राकृतिक टोनर की तरह काम करता है।
- तरबूज के छोटे टुकड़े को काट लें। तरबूज के गूदे से कटोरी में इकट्ठा कर लें।
- इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा में सन डैमेज, एक्ने, डार्क स्पॉट्स की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी।
2. तरबूज और दूध वाला फेस पैक- Watermelon and Milk Face Pack
- दूध त्वचा के लिए प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करता है।
- तरबूज के पल्प में दूध मिलाएं।
- इस फेस पैक में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं।
- फेस पैक को लगाकर 20 मिनट रखें, इसके बाद त्वचा को साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर तरबूज का रस लगाने से दूर हो सकती हैं कई समस्याएं, जानें इससे मिलने वाले 8 फायदे
3. तरबूज और नींबू वाला फेस पैक- Watermelon and Lemon Face Pack
- गर्मी के दिनों में पानी की कमी से त्वचा ड्राई हो जाती है।
- ड्राई त्वचा में एक्ने और रैशेज की समस्या ज्यादा होती है।
- नींबू से त्वचा के डेड सेल्स को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलेगी।
- तरबूज के गूदे में नींबू का रस मिलाएं।
- इस मिश्रण को त्वचा पर लगा लें।
- 15 से 20 मिनटों बाद त्वचा को साफ पानी से धो लें।
4. तरबूज और खीरा- Watermelon and Cucumber Face Pack
- तरबूज और खीरे को मिलाकर फेस पैक तैयार करें।
- इस फेस पैक को बनाने के लिए तरबूज और खीरे और तरबूज के गूदे को मिलाएं।
- इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
5. तरबूज और दही- Watermelon and Curd Face Pack
- तरबूज और दही को मिलाकर फेस पैक तैयार करें।
- फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच दही मं 1 चम्मच तरबूज का रस मिलाएं।
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
- 15 से 20 मिनट बाद त्वचा को साफ कर लें।
- गर्मी में सन डैमेज के कारण त्वचा मुरझा जाती है। इस फेस पैक को लगाने से त्वचा पर निखार आएगा।
तरबूज के फेस पैक को लगाने से ड्राई स्किन, एक्ने, रैशेज आदि की समस्या दूर होती है। यह जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।