
Benefits Of Muskmelon And Cucumber Face Pack : काम की टेंशन और पर्याप्त डाइट न लेने की वजह से लोगों को त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। आज के समय में अधिकतर लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगी हैं। इसके साथ ही, सूर्य की यूवी किरणों के संपर्क में रहने की वजह से भी त्वचा पर टैनिंग, झुर्रियां और दाग-धब्बे होने लगे हैं। त्वचा संबंधी समस्या होने पर आप घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। गर्मियों में खरबूजे के इस्तेमाल से आप त्वचा की कई समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। खरबूजे में विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई पाया जाता है। इसके साथ ही खीरे में भी त्वचा को हाइड्रेट करने वाले गुण मौजूद होते हैं। खरबूजे और खीरे के फेस पैक से आप चेहरे की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आगे जानते हैं इनके अन्य फायदे।
खरबूजे और खीरे के फेस पैक से क्या फायदे हैं? Benefits Of Muskmelon And Cucumber Face Pack In Hindi
झुर्रियों की समस्याओं को करें दूर
खरबूजे में विटामिन सी पाया जाता है। इसके सा एंटीऑक्सीडेंट है जो त्वचा को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है। मुक्त कण त्वचा की समय से पहले उम्र बढ़ने का कारण बन सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप महीन रेखाएँ और झुर्रियाँ होती हैं। जब खीरे के साथ मिलाया जाता है, जिसमें एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं, तो इन सामग्रियों से बना फेस पैक फाइन लाइन्स और झुर्रियों की उपस्थिति को कम करने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे से पिगमेंटेशन दूर करने के लिए ऐसे लगाएं मसूर की दाल, बहुत जल्द दिखेगा असर
त्वचा को हाइड्रेट करें
खरबूजा और खीरा दोनों में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। इन दोनों को जब फेस पैक के रूप में त्वचा पर लगाया जाता है, तो इससे त्वचा को मॉइस्चर करने में मदद मिलती है। जिससे त्वचा का रूखापन दूर होता है और चेहरे पर चमक आती है।
त्वचा की जलन को कम करें
कई बार टैनिंग की वजह से त्वचा पर जलन और रैशेज होने लगते हैं। ऐसे में आप खरबूजा और खीरे का फेस पैक से त्वचा की जलन और रैशेज को दूर कर सकते हैं। खरबूजे में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा के रैशेज को दूर करने में सहायक होते हैं।
डार्क सर्कल्स को करें दूर
कई बार देर रात तक जागने और मोबाइल देखने की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने लगते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए खरबूजे और खीरे का फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मुंहासों से लड़ने में सहायक
खरबूजे और खीरे में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद कर सकते हैं। इसके नियमित उपयोग से आप चेहरे के मुंहासों के साथ ही पिंपल्स भी आसानी से दूर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : रोज आंवला जूस पीने से त्वचा को मिलते हैं कई फायदे, जानें सेवन का सही तरीका
खरबूजे और खीरे का फेस पैक का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Muskmelon And Cucumber Face Pack In Hindi
- इस पैक को बनाने के लिए आप बाउल में खरबूजे के कुछ टुकड़े लें।
- इसके बाद इसमें खीरे के चार से पांच स्लाइस ले लें।
- अब इन दोनों को ग्राइंडर में पीस लें।
- इस पेस्ट को कटोरे में निकालें।
- इसके बाद चेहरे पर तैयार पैक को करीब 15 से 20 मिनट तक लगाएं।
- जब पैक सूख जाए, तो इसे साफ पानी से धो लें।
कुछ दिनों तक इस उपाय को आजमाने से आपको त्वचा पर फर्क दिखने लगेगा। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप ऊपर बताए गए उपाय को सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल करें।