How To Use Masoor Dal For Pigmentation In Hindi : तेज धूप और पर्याप्त पोषण न मिलने की वजह से त्वचा पर टैनिंग, झाइयां, झुर्रियां, दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन और मुंहासों आदि की समस्याएं शुरू हो जाती है। आज के समय में त्वचा संबंधी समस्याओं से अधिकतर लोग परेशान हैं। मुंहासों और झुर्रियों के साथ ही पिगमेंटेशन एक आम समस्या बनती जा रही है। त्वचा पर होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए आप घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। इसके लिए आप मसूर दाल का भी उपयोग कर सकते हैं। मसूर दाल में पौष्टिक गुण मौजूद होते हैं, ये खाने के साथ ही आपकी त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में भी काफी फायदेमंद होती है। इस दाल में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरे की पिगमेंटेशन को दूर किया जा सकता है। साथ ही, चेहरे की त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करने और चेहरे में निखार लाने के लिए आप मसूर दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में आपको मसूर दाल से पिग्मेंटेशन को दूर करने के उपाय बताए गए हैं।
पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए मसूर दाल का उपयोग कैसे करें? How To Use Masoor Dal For Pigmentation in Hindi
पिगमेंटेशन की समस्या मेलेनिन के बढ़ने की वजह से हो सकती है। इसके अलावा ज्यादा देर तक तेज धूप में रहना व हार्मोनल बदलाव की वजह से भी चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या होना एक आम बात है। मसूर दाल मेलेनिन को नियंत्रित करने का काम करती है, जिससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा का रंग एक समान बनता है। आगे जानते हैं पिगमेंटेशन में मसूर दाल का उपयोग कैसे करें।
मसूर दाल और शहद का पैक - Masoor Dal And Honey Pack For Pigmentation in Hindi
- इसके लिए आप करीब चार बड़े चम्मच मसूर दाल लें।
- इस दाल को रात भर पानी में भिगोकर रख दें।
- अगली सुबह इसे पीस कर पतला पेस्ट बना लें।
- इसके बाद इस पेस्ट में करीब एक चम्मच शहद मिलाए।
- दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- पैक को 20 से 30 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
- जब पैक हल्का सूख जाए, तो इसको पानी से धो लें।
- बेहतर रिजल्ट पाना के लिए आप इस प्रक्रिया को सप्ताह में एक से दोबार दोहरा सकते हैं। पैक में मौजूद शहद आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है। साथ ही, इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा की सूजन को कम करने व मुहांसों को रोकने में भी मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : गर्मियों में काली पड़ी गर्दन को साफ करने के लिए लगाएं एलोवेरा और शहद, जानें इस्तेमाल का तरीका
मसूर दाल, दही और नींबू का पैक - Masoor Dal, Curd And Lemon Pack For Pigmentation in Hindi
- पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए आप भिगी हुई मसूर दाल को पीस लें।
- इसके बाद इसमें एक चम्मच दही, एक नींबू का रस और चुटकी भर हल्दी मिलाकर मिक्स कर लें।
- इस पैक को चेहरे पर लगाएं।
- करीब 20 से 25 मिनट बाद, जब पैक सूख जाए, तो इसे पानी से धोकर साफ कर लें।
- दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करने व पिगमेंटेशन को दूर करने में सहायक होता है। इससे त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने में भी मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें : रोज आंवला जूस पीने से त्वचा को मिलते हैं कई फायदे, जानें सेवन का सही तरीका
चेहरे की पिगमेंटेश को दूर करने के लिए मसूर दाल का पैक बेहद उपयोगी होता है। इससे चेहरे के मुंहासे व दाग-धब्बों को दूर कने में सहायता मिलती है। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप ऊपर बताए गए पैक को सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।