Fenugreek And Rice Benefits For Hair: हम सभी चाहते हैं की हमारे पास मजबूत, मोटे, घने और शाइनी बाल हों। लेकिन इन दिनों खानपान ठीक न होने और जीवनशैली की खराब आदतों के चलते हम में से ज्यादातर लोग बालों से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। बालों की इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, तरह-तरह के घरेलू नुस्खे आजमाते हैं और महंगे-महंगे शैंपू, तेल, हेयर मास्क आदि इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर बालों के झड़ना कम नहीं होता है। यहां तक कि बाजार में मिलने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट्स केमिकल से भरे होते हैं, जिससे यह बालों को फायदे से अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।
अब सवाल यह उठता है कि ऐसे में लोगों के पास क्या विकल्प है? बालों की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप क्या कर सकते हैं? क्या आप जानते हैं बालों की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए चावल और मेथी का कॉम्बिनेशन बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! इस लेख में हम आपको बालों के लिए चावल और मेथी के फायदे और बालों में लगाने का तरीका बता रहे हैं।
आइए पहले जानते हैं बालों के लिए कैसे फायदेमंद है चावल और मेथी- Fenugreek And Rice Benefits For Hair
चावल का पानी बालों के लिए एक प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में काम करता है। वहीं, मेथी के दानों में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, साथ ही मेथी के दानों में पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है। यह विटामिन A,K,C के साथ ही आयरन, प्रोटीन, फॉलिक एसिड, पोटेशियम और कैल्शियम जैसे विटामिन्स और मिनरल्स का बेहतरीन स्रोत है। इसलिए चावल और मेथी का मिश्रण बालों के लिए एक प्राकृतिक हेयर टॉनिक के रूप में काम करता है। जिससे यह बालों की कई समस्याओं को दूर करने में सहायक है।
इसे भी पढें: बालों में रतनजोत लगाने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं, जानें बालों में कैसे लगाएं
बालों में चावल और मेथी लगाने के फायदे- Benefits Of Applying Rice And Fenugreek On Hair
1. बालों का झड़ना रोके: अगर आप बालों में चावल और मेथी लगाते हैं, तो इससे बालों के झड़ने की समस्या से राहत मिलती है और बालों को मजबूत बनाता है।
2. डैंड्रफ का करे सफाया: बालों के झड़ने का एक बड़ा कारण डैंड्रफ है। मेथी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्कैल्प पर डैंड्रफ से लड़ने में मदद करते हैं।
3. फ्रिजी हेयर से छुटकारा मिलता है: यह कॉम्बिनेशन दो मुहे बाल, डैमेज बालों की समस्या को ठीक करने में मदद करता है।
4. बालों में चमक आती है: चावल और मेथी बालों के लिए प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है। जिससे यह बालों को पर्याप्त पोषण प्रदान करने में मदद करता है और बालों को प्राकृतिक चमक प्रदान करता है।
5. बालों के विकास में मदद करता है: बालों के रुके हुए विकास के उपचार में मदद करता है और बालों के तेजी से विकास में सहायता करता है। साथ ही यह नए बाल उगाने में भी मददगार है।
इसे भी पढें: सिर में लगाएं देसी घी, मिलेंगे ये जबरदस्त 5 फायदे
चावल और मेथी बालों में कैसे लगाएं- How To Apply Rice Water And Fenugreek On Hair
बालों में चावल और मेथी का इस्तेमाल करने के लिए आप इसका हेयर टॉनिक बना सकते हैं। इससे बनाना भी बहुत आसान है। इसके लिए आपको एक बस एक पतीले या बड़े बर्तन में 2-3 गिलास पानी डालना है और इसमें 2-3 चम्मच मेथी के साथ ही 3-4 चम्मच चावल डालकर अच्छी तरह उबालना हैं। आप चाहें तो पानी में दोनों सामग्रियों को डालकर रात भर के लिए भीगने के लिए भी छोड़ सकते हैं और सुबह पका सकते हैं। इसे ठंडा कर लें और छान लें। इसे ठंडा होने दें और आपका हेयर टॉनिक तैयार है। इस टॉनिक को बाल धोने से एक रात पहले बालों में लगा लें इससे अच्छी तरह स्कैल्प की मालिश करें और रात भर के लिए छोड़ दें। अगले दिन एक हर्बल शैंपू से सिर धो लें।
All Image Source: Freepik.com