Bay Leaf To Get Rid of Dandruff: खड़े मसाले ज्यादातर सभी व्यंजनों में इस्तेमाल किये जाते हैं। इनमें मौजूद आवश्यक गुण बॉडी डिटॉक्स करने और सर्दी-खांसी से राहत देने में मदद करते हैं। इन्हीं मसालों में शामिल है तेज पत्ता। इसके इस्तेमाल से व्यंजन से लेकर कई औषधियां तैयार की जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं तेज पत्ते से आपको डैंड्रफ से भी छुटकारा मिल सकता है? जी हां, तेज पत्ते में मौजूद प्राकृतिक गुण स्कैल्प साफ करने में मदद कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है तेज पत्ते का सही तरीके से इस्तेमाल करना। तो अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो इस लेख में जानें डैंड्रफ के लिए तेज पत्ता कैसे इस्तेमाल करें।
पहले समझें हमारी स्कैल्प के लिए तेज पत्ता क्यों फायदेमंद है- Benefits of Bay Leaf For Dandruff
तेज पत्ते में एंटी-फंगल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प में पनपने वाले बैक्टीरिया से लड़ते हैं और इंफेक्शन खत्म करते हैं। वहीं डैंड्रफ भी स्कैल्प का एक इंफेक्शन ही है। तेज पत्ते के इस्तेमाल से स्कैल्प में नमी बनी रहती है और स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या भी कम होती है।
जानें डैंड्रफ से राहत पाने के लिए तेज पत्ता कैसे इस्तेमाल करें- How To Use Bay Leaf To Get Rid of Dandruff
तेज पत्ता और नीम का हेयर मास्क
तेज पत्ते और नीम दोनों में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जिससे डैंड्रफ की समस्या से जल्द राहत मिलती है। इसका आप हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
हेयर मास्क बनाने के लिए 8 से 10 तेज पत्ते को उबाल लें। अब इसे मिक्सी में डालकर पीस लें। साथ ही इसमें 2 चम्मच एलोवेरा, 2 चम्मच आंवला पाउडर और 1 चम्मच नीम का तेल मिलाएं। इसे स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें और 20 मिनट तक लगाए रखें। अब माइल्ड शैंपू इस्तेमाल करते हुए बाल धो लें।
इसे भी पढ़ें- सिर पर हो रही थी डैंड्रफ और खुजली की समस्या, हफ्ते में 3 बार दही लगाने से मिला आराम
तेज पत्ते का हेयर वॉटर- Bay Leaf Hair Rinse
हेयर कंडीशनर के रूप में तेज पत्ता इस्तेमाल करने से बालों में शाइन आती है। साथ ही इससे डैंड्रफ से भी राहत मिलती है। पानी में 8 से 10 तेज पत्ते उबालकर रख लें। इसका पानी एक बोतल में भरकर रख लें। शैंपू के पहले इस पानी को बालों पर मसाज करें और 15 मिनट तक रहने दें।
तेज पत्ते का हेयर मसाज ऑयल- Bay Leaf Hair Oil
तेज पत्ते के पानी को आप हेयर ऑयल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको तेज पत्ते के पानी को नारियल तेल में मिलाकर लगाना है। इससे सिर की खुजली भी कम होती है और डैंड्रफ से भी राहत मिलती है।
इसे भी पढ़ें- मानसून में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, स्कैल्प की खुजली भी होगी दूर
अगर आपको किसी प्रकार का स्कैल्प इंफेक्शन है, तो इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें।