Doctor Verified

कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए लहसुन का सेवन कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें

आयुर्वेद के मुताबिक, कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए लहसुन बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कोलेस्ट्रॉल में लहसुन को कैसे खाना चाहिए?
  • SHARE
  • FOLLOW
कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए लहसुन का सेवन कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें

How To Eat Garlic To Reduce Cholesterol: अनहेल्दी डाइट से जुड़ी आदतें कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने की वजह बनी सकती हैं। यह लाइफस्टाइल से जुड़ी समस्या है, जो हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल से कंट्रोल हो सकती है। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण हार्ट अटैक और हार्ट स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक कोलेस्ट्रॉल को हेल्दी डाइट से कंट्रोल रखना आसान हो जाता है। ऐसे में अगर आप लहसुन का सेवन करते हैं, तो कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल रखना आसान हो जाता है। लेकिन, अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती कि कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल रखने के लिए लहसुन का सेवन कैसे करना चाहिए। इस बारे में जानने के लिए हमने हरियाणा स्थित सिरसा जिले के आयुर्वेदिक डॉ श्रेय शर्मा से बात की। आइये लेख में एक्सपर्ट से जानें इसका जवाब।

01 - 2025-05-15T190917.554

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रखने के लिए लहसुन खाना क्यों फायदेमंद होता है? Why Garlic Beneficial To Control Cholesterol

लहसुन में अमीनो एसिड, विटामिन्स, मिनरल्स, ऑर्गनोसल्फर कंपाउंड्स जैसे कि एलिसिन, एजोइन, एस-एथिलिसीस्टीन एस-एथिलसिस्टीन और डायलिलसल्फाइड होते हैं। ये एक्टिव सल्फर कंपाउंड होते हैं, जो लहसुन को हर्बल मेडिसिन बनाते हैं। इसके अलावा, लहसुन एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करता है. इसे डेली डाइट में शामिल करने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल होने लगता हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या नमक खाने से यूरिक एसिड बढ़ सकता है? जानें एक्सपर्ट से

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रखने के लिए लहसुन कैसे खाना चाहिए? How To Consume Garlic To Control Cholesterol

दूध में उबालकर खाएं

एक्सपर्ट के मुताबिक, लहसुन को दूध में उबालकर सेवन करने से यह बहुत असरदार होगा। इस तरह खाने से यह कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर दोनों के लिए फायदेमंद होता है। यह शरीर में वसा पाचन में मदद करता है, जिससे कोलेस्ट्रॉल कम होता है। इसे थोड़े से दूध में उबालकर रोज सेवन किया जा सकता है।

घी में भूनकर खाएं

लहसुन को घी में भूनकर खाना पारंपरिक तरीका है। इस तरह सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल रहता है। इसे आप सब्जी बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अक्सर लोग कोलेस्ट्रॉल में घी अवॉइड करते हैं. जबकि, कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल रखने के लिए डेली डाइट में थोड़ा घी लेना जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ें- फंगल इंफेक्शन के लिए लहसुन का उपयोग कैसे करें? डॉक्टर से जानें

खाली पेट खाएं

लहसुन का सेवन खाली पेट भी किया जा सकता है। सुबह उठकर गुनगुने पानी के साथ आप लहसुन की कली खा सकते हैं। इससे डाइजेशन भी इम्प्रूव होता है और बॉडी एनर्जेटिक रहती है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपको एसिडिटी रहती है, तो घी में भूनकर या खाली पेट लहसुन का सेवन न करें। क्योंकि, इस तरह खाने से यह जल्दी नहीं पचता है।
  • एसिडिटी की समस्या में आप दूध में भूनकर लहसुन का सेवन कर सकते हैं। इससे डाइजेशन इम्प्रूव होगा और एसिडिटी नहीं होगी।
  • लहसुन की तासीर गर्म होती है। इसलिए गर्मियों के दौरान इसका सेवन बहुत कम मात्रा में करें।
  • अगर गर्मियों में इसका सेवन ज्यादा मात्रा में किया जाए, तो इससे शरीर में हीट बढ़ सकती है। ऐसे में यह हीट स्ट्रोक या डाइजेशन से जुड़ी समस्याओं की वजह भी बन सकता है।

निष्कर्ष

एक्सपर्ट के मुताबिक, कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए लहसुन बहुत फायदेमंद होता है। इसे दूध में उबालकर सेवन कर सकते हैं इसके अलावा, अगर आप घी में भूनकर इसका सेवन करते हैं, तो यह ज्यादा फायदेमंद होगा। साथ ही, इसे डेली डाइट में सब्जी बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। अगर आप किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या के लिए रोज दवा लेते हैं, तो किसी आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें।

FAQ

  • कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से शरीर में क्या दिक्कत होती है?

    कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण हार्ट अटैक और हार्ट स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। इसके कारण वजन बढ़ने, थकावट और कमजोरी रहने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। 
  • नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल कैसे कम करें?

    कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए हेल्दी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल दोनों फॉलो करना जरूरी है। डाइट में तला-भूना, जंक और प्रोसेस्ड फूड्स अवॉइड करें। ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें। साथ ही, डेली वॉक या एक्सरसाइज करने की आदत जरूर बनाएं। 
  • बिना दवाओं के कोलेस्ट्रॉल कैसे कम करें?

    बिना दवाओं के कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रखने के लिए हेल्दी डाइट फॉलो करना बहुत जरूरी है। सुबह खाली पेट या घी में भूनकर लहसुन खाने से इसे नैचुरली कंट्रोल रखने में मदद मिलेगी। 

 

 

 

Read Next

दस्त रोकने में कारगर है सौंफ, जानें इस्तेमाल और फायदे

Disclaimer