Doctor Verified

HIV को एक से दूसरे व्यक्ति में फैलने से कैसे रोका जा सकता है? जानें डॉक्टर से

World AIDs Day 2024: एचआईवी को एक से दूसरे व्यक्ति में फैलने से रोका जा सकता है। इसके लिए इस लेख में हमने डॉक्टर द्वारा बताए कुछ टिप्स दिए हैं। आप इन्हें जरूर फॉलो करें-
  • SHARE
  • FOLLOW
HIV को एक से दूसरे व्यक्ति में फैलने से कैसे रोका जा सकता है? जानें डॉक्टर से


How To Reduce The Risk Of HIV Transmission Know In HindiW: एचआईवी (HIV) यानी ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस, जिसे हम एड्स के नामे से भी जानते हैं। यह एक घातक और जानेलवा बीमारी समझी जाती है। ऐसा इसलिए भी माना जाता है, क्योंकि इसका कोई स्थाई इलाज नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि एड्स के इलाज के लिए स्टेल सेल ट्रांसप्लांट से लेकर कई तरह की थेरेपी और मेडिसिन यूज की जाती हैं। हालांकि, इससे एड्स (AIDs) के मरीजों की जान बचाई जा सकती है, लेकिन यह स्थाई इलाज नहीं है। मरीज जब तक जीवित रहता है, तब तक उसे यह बीमारी रहती है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हर व्यक्ति को पता हो कि इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है और इसे फैलने से कैसे रोका (hiv ko failane se kaise roke) जा सकता है? आइए, जानते हैं नई दिल्ली स्थित आकाश हेल्थ केयर में  इंटरनल मेडिसिन के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. प्रभात रंजन सिन्हा से।

एचआईवी को एक से दूसरे व्यक्ति में फैलने से कैसे रोका जा सकता है?- How To Reduce The Risk Of HIV Transmission Know In Hindi

How to reduce the risk of HIV transmission 01

समय-समय पर एचआईवी टेस्ट कराएं

किसी भी बीमारी के जोखिम को कम करने के लिए और एक व्यक्ति से दूसरे तक फैलने से रोकने के लिए जरूरी है कि हर कोई अपना नियमित रूप से एचआईवी की जांच करवाएं। जांच करवाने से यह पता चलता है कि आपको किसी तरह की गंभीर बीमारी नहीं है। वहीं, बीमारी होने पर तुरंत इसका ट्रीटमेंट भी शुरू करवाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: HIV बढ़कर AIDS में न बदल जाए, इसके लिए अपनाए जा सकते हैं डॉक्टर के बताए ये 3 उपाय

कंडोम का इस्तेमाल जरूर करें

यह बात हम सभी जानते हैं कि बिना कंडोम के सेक्स करना सुरक्षित नहीं है। कंडोम की वजह से अनचाही प्रेग्नेंसी और सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज से बचा जा सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपको एचआईवी जैसी गंभीर बीमारी न हो, तो जरूरी है कि यौन संबंध स्थातिप करने के दौरान कंडोम का इस्तेमाल जरूर करें। खासकर, यह उन लोगों के लिए अधिक आवश्यक है जिनका पार्टनर एचआईवी या किसी अन्य तरह के एसटीडी से संक्रमित है।

इसे भी पढ़ें: क्या एचआईवी एड्स को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

सेक्सुअल पार्टनर सीमित रखें

एचआईवी से बचाव के लिए जरूरी है कि आप अपने सेक्सुअल बिहेवियर वर कड़ी नजर रखें। ऐसी कोई एक्टिविटी न करें, जिससे एचआईवी या अन्य तरह के एसटीडी के फैलने का रिस्क बढ़ता है। हमेशा एक ही पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करें और सुरक्षा की अनदेखी न करें। विशेषज्ञ यह भी सलाह देते हैं कि एक समय में एक ही पार्टनर के साथ यौन संबंध स्थापित करना चाहिए। एक समय में एक से अधिक पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने से एचआईवी का रिस्क बढ़ता है।

नीडल्स शेयर न करें

एचआईवी से बचाव के लिए बहुत जरूरी है कि किसी तरह की नीडल्स या इंजेक्शन इक्विपमेंट शेयर न करें। यह बिल्कुल सही नहीं है। नीडल्स शेयर करने से एचआईवी का खतरा बढ़ता है। यहां तक कि अगर कोई डॉक्टर आपको कोई इंजेक्शन लगा रहा है, तो यह सुनश्चित करें कि वह नई नीडल का यूज कर रहा है। यूज्ड नीडल का उपयोग कभी न करें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

HIV बढ़कर AIDS में न बदल जाए, इसके लिए अपनाए जा सकते हैं डॉक्टर के बताए ये 3 उपाय

Disclaimer