How Quickly Can HIV Be Transmitted In Hindi: एचआईवी का जिक्र छिड़ते ही हमारे दिमाग में एक ऐसी बीमारी की छवि बनती है, जो लाइलाज है, इसका कोई उपचार नहीं है और अगर यह बीमारी किसी को हो जाए, तो उसकी मृत्यु निश्चित है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग एचआईवी जैसी बीमारी से डरते हैं। ऐसा नहीं है कि एचआईवी होने के बाद व्यक्ति अच्छी जिंदगी नहीं जी सकता है। हां, उसे अपनी सेहत का स्वस्थ लोगों की तुलना में अधिक ध्यान रखना पड़ता है। बहरहाल, एचआईवी न हो, इसके लिए जरूरी है कि इसे ऐसी गतिविधियों से दूर रहें, जो एचआईवी का कारण बनते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एचआईवी को एक से दूसरे व्यक्ति तक फैलने में कितना समय लगता है? इस संबंध में हमने मेडिकवर हॉस्पिटल के यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. विजय दहिफले से बात की है।
एचआईवी एक से दूसरे व्यक्ति तक कितने समय में फैलता है?- How Quickly Can HIV Be Transmitted In Hindi
एचआईवी के संदर्भ में यही कहा जाता है कि अगर किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध स्थापित किया जाए, तो तुरंत दूसरे व्यक्ति को भी एचआईवी या एड्स हो सकता है। हालांकि, इस संदर्भ में stanfordhealthcare.org में कुछ अध्ययन प्रकाशित हुए हैं। इन रिपोर्टों ने सेक्सुअल गतिविधियों पर जोर देते हुए इसके होने के जोखिम का अंदाजा लगाया जा है। इन अध्ययनों से संबंधित विशेषज्ञों का कहना है कि सिंगल एक्सपोजर से भी एचआईवी हो सकता है। उन लोगों को एचआईवी होने का खतरा अधिक रहता है, जिन्हें एसटीआई है। इसके अलावा, जिन लोगों को एचआईवी है, ऐसे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर इसके एड्स यानी आखिरी स्टेज तक पहुंचने का जोखिम भी बढ़ जाता है। हालांकि, संक्रमण के लगभग 12 सप्ताह के बाद ब्लड टेस्ट से ही इस बात की पुष्टि हो सकती है कि किसी को एचआईवी हुआ है या नहीं।
इसे भी पढ़ें: HIV को एक से दूसरे व्यक्ति में फैलने से कैसे रोका जा सकता है? जानें डॉक्टर से
क्या एचआईवी को एक से दूसरे व्यक्ति तक फैलने से रोका जा सकता है
अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाता है, अगर संक्रमित व्यक्ति का नीडल या सिरिंज शेयर करता है, तो उसे संक्रमित होने से रोका नहीं जा सकता है। विशेषज्ञों की मानें, तो इस तरह के एक्सपोजर के बाद संक्रमण का रिस्क जीरो नहीं हो सकता है। हां, अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बना रहे हैं, तो सेफ्टी का ध्यान जरूर रखें। बॉडी में आपको ऐसे बैरियर बनाने चाहिए, जिससे बॉडी फ्लूइड एक से दूसरे पार्टनर तक न पहुंचे।
इसे भी पढ़ें: HIV बढ़कर AIDS में न बदल जाए, इसके लिए अपनाए जा सकते हैं डॉक्टर के बताए ये 3 उपाय
किन स्थितियों में एचआईवी फैल सकता है?
- जैसा कि पहले ही जिक्र किया गया है कि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति के साथ एक बार भी असुरक्षित यौन संबंध बनाता है, तो हेल्दी व्यक्ति को एचआईवी हो सकता है। वहीं, एनल सेक्स में यह रिस्क और भी ज्याद होता है। विशेषज्ञों की मानें, तो एसटीआई के मरीजों को भी एचआईवी का रिस्क अधिक होता है।
- ब्लड ट्रांसफ्यूजन के कारण या संक्रमित व्यक्ति के साथ नीडल शेयरिंग करने से भी एचआईवी हो सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर महज खून का एक बूंद भी स्वस्थ व्यक्ति में चला जाए, तो एचआईवी हो सकता है।
- प्रेग्नेंसी के दौरान भी 15 से 45 फीसदी तक एचआईवी होने का जोखिम रहता है। विशेषकर, डिलीवरी के समय महिला को ब्लीडिंग होती है। इस दौरान उन्हें संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आना चाहिए।