चीट मील कहीं खराब न कर दे आपका वजन घटाने का सपना, जानें कैसे करें चीट मील की प्लानिंग

अगर वेट लॉस डाइट के बीच आप अपना पसंदीदा फूड ये सोचकर खा लेते हैं कि एक दिन खाने से कुछ नहीं होगा, तो आपको चीट मील से जुड़े इन रूल्स को जानना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
चीट मील कहीं खराब न कर दे आपका वजन घटाने का सपना, जानें कैसे करें चीट मील की प्लानिंग


वजन घटाना इतना आसान भी नहीं जितना महसूस होता है। क्योंकि वजन कंट्रोल वाली डाइट में हमें अपनी पसंद की चीजों से कुछ समय के लिए दूरी बनानी होती है। लेकिन कभी-कभी हम अपने पसंदीदा खाने या जंक फूड देखकर अपने को रोक नहीं पाते। देखा गया है कि किसी ना किसी समय यह सोच लेते हैं कि अगर थोड़ा सा खा लिया तो कुछ फर्क नहीं पड़ेगा हम डाइट पर हैं। यह डाइट से चीटिंग ही चीट मील कहलाती है। हम यह नहीं कह रहे कि आप डाइट कंट्रोल करते समय अपनी पसंद की चीजें बिल्कुल न खाएं। लेकिन अच्छा होगा यदि आप चीट मील को सही तरीके से खाएं। कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल की सीनियर कंसल्टेंट डाइटीशियन डॉक्टर शालिनी गार्विन ब्लिस के मुताबिक अगर आप एक बार चीट मील खाना शुरू कर देते हैं तो आपसे वापिस हेल्दी रूटीन पर टिके रहना काफी मुश्किल हो सकता है। सिर्फ और सिर्फ वजन कम न होने का कारण अगर आपका चीट मील ही है तो आप इसके लिए कोई प्लानिंग बनायें। इसके लिए आपको निम्न बातें जरूर जान लेनी चाहिए।

Insidechaetmeal

अपनी चीट मील को प्लान कर लें

आपको सबसे पहले यह प्लान कर लेना चाहिए कि आप किस समय और कितने समय के बाद चीट मील लेंगे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक आपको हफ्ते में एक बार एक चीट मील का सेवन करना चाहिए। आप उस दिन किस समय क्या खाएंगे इस बात का ध्यान रखें और जिस समय आप चीट मील खा रहे हैं उससे अलग समय की मील खाते समय उसमें से कुछ कैलोरी कम कर दें।

सख्त डाइट के बीच चीट मील भी है जरूरी

आपको यह जान लेना चाहिए कि अगर आप काफी सख्त डाइट प्लान का पालन कर रहे हैं तो आपके शरीर में लेप्टिन लेवल जोकि भूख लगने के सिग्नल भेजने वाला हार्मोन होता है, कम हो जाता है। जिससे आपका शरीर जमे हुए फैट को एनर्जी के रूप में प्रयोग करना शुरू कर देता है। इससे आपका मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है। अगर आप चीट मील खाते हैं तो इससे लेप्टिन लेवल बढ़ता है। जिससे मेटाबॉलिज्म भी तेज हो जाता है और इस प्रकार की ट्रिक्स के द्वारा आपका वजन तेजी से कम हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : वजन घटाने के लिए केले से बनाएं ये स्वादिष्ट वेट लॉस स्मूदी, तेजी से फैट बर्न करके घटाएगी मोटापा

अपनी चीट मील से पहले ही करें वर्क आउट

अगर आप वर्क आउट करते हैं तो आपका शरीर कैलोरीज़ बर्न करने लगता है। अगर आप वर्क आउट करने के बाद कुछ हैवी मील भी खा लेते हैं तो उसे भी बर्न होने में मदद मिलती है। इस प्रकार आपको चीट मील वाले दिन जंक फूड आदि खाने से पहले ही अपना भरी भरकम वर्क आउट पूरा कर लेना चाहिए। अगर आप चाहें तो केवल 20 मिनट का वर्क आउट ही काफी है।

पहले से ही भूखा रहना न चालू करें

अगर आप कुछ दिन पहले से ही काफी अधिक एक्सरसाइज करना और भूखे रहना शुरू कर देते हैं तो इससे आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। चीट मील वाले दिन हो सकता है भूख के कारण आप ओवर ईटिंग कर लें। आपकी कैलोरीज़ पहले से भी अधिक बढ़ जाएं। इसलिए आपको काफी समय पहले कैलोरीज़ बचाने वाली नीति का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

Inside1cheatmeal

चीटिंग भी केवल सीमा में ही करें

आप चाहें तो दिन में केवल एक चीट मील ले सकते हैं और वह आपके मन को संतुष्ट करने के लिए काफी रहती है। कुछ लोग चीट डे बना लेते हैं और पूरा दिन ही बाहर का खाना खाते रहते हैं। ऐसा करने से आपके पूरे हफ्ते की मेहनत पर एक ही दिन पानी फिर जाएगा और आप को वजन कम होता हुआ भी नहीं दिखेगा।

इसे भी पढ़ें : क्‍या हफ्ते भर में कम किया जा सकता है एक क‍िलो वजन? एक्‍सपर्ट से जानें

अपने ऑर्डर को पहले से ही रखें तैयार

अगर आप मेन्यू देख कर ऑर्डर करते हैं तो इससे आप काफी सारी अलग अलग चीज ट्राई करने के मूड में आ सकते हैं। जिससे ओवर ईटिंग का खतरा रहता है। इसलिए जो आपको खाना है केवल उसी चीज को मन में तैयार रखें और उसी का ऑर्डर ही दे।

तो यह थे कुछ ऐसे प्लान जो चीट मील के साथ भी आपका वजन कम करने में मदद कर सकते हैं। आप अपने रोज के खाने को अगर इन नियमों के अनुसार प्लान करेंगे, तो आप न सिर्फ वजन घटा पाएंगे, बल्कि आपका शरीर भी स्वस्थ रहेगा।

Read Next

वजन घटाने के लिए केले से बनाएं ये स्वादिष्ट वेट लॉस स्मूदी, तेजी से फैट बर्न करके घटाएगी मोटापा

Disclaimer