
Papaya Face Pack In Hindi: पपीता सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। यह विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ये सभी पोषक तत्व त्वचा की समस्याओं को ठीक करने में मदद करते हैं। पपीता त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और चेहरे पर मौजूद डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाता है। साथ ही, यह त्वचा में नमी को लॉक करता है और ड्राई स्किन की समस्या को दूर करता है। पपीते में पपैन मौजूद होता है, जो दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन को मिटाने में काफी प्रभावी माना जाता है। चेहरे पर पपीता लगाने से पिम्पल्स, झुर्रियों, फाइन लाइन्स और टैनिंग की समस्या दूर हो सकती है। अगर आप नियमित रूप से चेहरे पर पपीते का फेस पैक लगाएंगे, तो इससे त्वचा की रंगत में सुधार होगा और निखार भी बढ़ेगा। आज इस लेख में हम आपको पपीते का फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका बता रहे हैं -
ग्लोइंग स्किन के लिए पपीते का फेस पैक - Papaya Face Pack For Glowing Skin In Hindi
पपीता और शहद का फेस पैक
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप पपीते और शहद का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें एक चम्मच शहद मिला लें। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। आप इस फेस पैक को हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कील-मुंहासे दूर होंगे और त्वचा मुलायम बनेगी। आप इस फेस पैक को हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
पपीता और एलोवेरा का फेस पैक
एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन ई होता है, जो त्वचा को मॉइश्चराइज रखता है। वहीं, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। शहद और एलोवेरा का फेस पैक लगाने से त्वचा की रंगत भी सुधरती है। इसके लिए आप कटोरी में 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं। लगभग 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: पपीते से करें घर पर फेशियल, चेहरे पर आएगा इंस्टैंट ग्लो और निखार
पपीता और दूध का फेस पैक
निखरी और बेदाग त्वचा पाने के लिए आप पपीते और दूध का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें 2-3 चम्मच कच्चा दूध मिला लें। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 10-15 मिनट बाद हल्के हाथों से स्क्रब करें। इसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पपीता और नींबू का फेस पैक
नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल और डेड स्किन को साफ करने में मदद करता है। वहीं, पपीता डार्क स्पॉट्स और टैनिंग को दूर करने में प्रभावी होता है। पपीते और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से चेहरा धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: मुंहासे और झुर्रियों को दूर करता है पपीते की पत्तियों का रस, जानें इस्तेमाल का तरीका
खूबसूरत और निखरी त्वचा पाने के लिए आप भी पपीते से बने ये 4 फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।