Homemade Night Serum For Glowing Skin: हेल्दी स्किन के लिए नाइट स्किन केयर रूटीन भी मायने रखता है। सोने के दौरान स्किन को हील होने का समय मिल पाता है, इसलिए रात में स्किन केयर करना हेल्दी माना जाता है। नाइट स्किन केयर रूटीन में क्लीनजर, नाइट क्रीम, आई क्रीम, स्लीपिंग मास्क मायने रखता है। इसी तरह नाइट फेस सीरम भी नाइट स्किन केयर रूटीन का जरूरी हिस्सा माना जाता है। यह स्किन को हाइड्रेट करने और पर्याप्त नमी देने में मदद करता है। अगर क्लीनजर के साथ केवल नाइट सीरम का इस्तेमाल किया जाए, तो यह आपके स्किन केयर के लिए पर्याप्त है। मार्केट के नाइट सीरम में कई केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। ऐसे में होममेड नाइट सीरम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं घर पर नाइट सीरम तैयार करने की विधि।
घर पर नाइट सीरम कैसे तैयार करें - How To Make Night serum At Home
एलोवेरा जेल - 2 चम्मच
नारियल तेल - 1 चम्मच
गुलाब जल - 2 चम्मच
बादाम का तेल - 1 चम्मच
रोज एसेंशियल ऑयल - 4 से 5 बूंदे
विटामिन ई कैप्सूल - 1
बनाने की विधि
- नाइट सीरम तैयार करने के लिए बाउल में 2 से 3 चम्मच एलोवेरा जेल लीजिये। यह इस सीरम का सबसे जरूरी इंग्रेडिएंट है।
- अब इसमें ताजे गुलाब से तैयार किया गया 2 से 3 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच बादाम का तेल मिलाएं।
- अगले स्टेप में इसमें 1 चम्मच नारियल तेल और एक विटामिन ई की कैप्सूल मिक्स करें।
- सीरम में खुशबू बढ़ाने के लिए इसमें 4 से 5 बूंदे रोज एसेंशियल ऑयल की मिलाएं।
- सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं, जब तक सफेद क्रीम बनकर तैयार नहीं हो जाती।
- इस सीरम को एक कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर करने के लिए रख दें।
इसे भी पढ़े- रात में चेहरे पर सीरम कैसे लगाएं? जानें सही तरीका और पाएं हाइड्रेटेड स्किन
नाइट सीरम का इस्तेमाल कैसे करें - How To Use Night Serum
नाइट सीरम का इस्तेमाल सोते समय करना ज्यादा बेहतर होगा। इसे आप नाइट क्रीम की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फाइन लाइन्स और डार्क स्पॉट्स से जल्द छुटकारा देने में मदद करेगा। नाइट सीरम लगाने के लिए सबसे पहले माइल्ड क्लीनजर से चेहरा धो लें। इसके बाद इस नाइट सीरम की थोड़ी सी मात्रा लेकर 2 से 3 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। अगर आपको ज्यादा ऑयली महसूस हो, तो टिशू से हल्का सा क्लीन कर लें।
नाइट सीरम के फायदे - Benefit of Using Night Serum
यह होममेड नाइट सीरम आपके डार्क स्पॉट्स और डल स्किन की समस्या को खत्म कर सकता है। इसमें सभी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जो स्किन डैमेज को हील करने में मदद कर सकती है।
एलोवेरा के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा में इंफेक्शन का खतरा कम सकता है। वहीं गुलाम जल त्वचा में ताजगी बनाए रखने में असरदार होगा। नारियल तेल में मौजूद एंटी-एजिंग गुण त्वचा में झुर्रियों और फाइन लाइन्स का खतरा कम कर सकते हैं। इसके आवश्यक गुण डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन कम करने में असरदार हो सकते हैं।
इसे भी पढ़े- आंखों के नीचे काले घेरे और झुर्रियों को मिटाना हुआ आसान, घर पर बनाएं नाइट आई सीरम और देखें रिजल्ट
इस तरह से आप घर पर आसानी से नाइट सीरम तैयार कर सकते हैं। लेकिन किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स का खतरा कम करने के लिए एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।