रात में सोने से पहले चेहरे पर सीरम लगाने के फायदे

By Kunal Mishra
14 May 2023, 11:00 IST

सीरम त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। रात में सोने से पहले इसे लगाने से दाग-धब्बे कम होते हैं साथ ही चेहरे पर ग्लो भी आता है। आइये जानते हैं रात में सोने से पहले सीरम लगाने के कुछ फायदों के बारे में।

डार्क सर्कल्स कम करे

आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए आप रात में सोने से पहले सीरम लगा सकते हैं। सीरम डार्क सर्कल्स को हल्का करता है। इसके लिए इसे हल्के हाथों से प्रभावित हिस्से पर लगाकर मालिश करें।

त्वचा को हाइड्रेट रखे

रात को सोने से पहले सीरम लगाने से त्वचा हाइड्रेट रहती है। यह मॉइश्चुराइजर की तरह काम कर ड्राई स्किन से बचाता है। यह त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है, जिससे रूखापन कम होता है।

ग्लो बढ़ाए

चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए आप सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें विटामिन सी होता है, जो दाग-धब्बों और मुहासों की समस्या को कम कर प्राकृतिक रूप से चेहरे का ग्लो बढ़ाने में मददगार होता है।

एक्ने कम करे

कुछ सीरम एंटी एक्ने होते हैं, जो सेलिसाइलिक एसिड से भरपूर होते हैं। इसे लगाने से एक्ने की समस्या से राहत मिलती है। यह सीबम के उत्पादन को नियंत्रित कर एक्ने को कम करने में मदद करता है।

स्किन रिपेयर करे

गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स या फिर ज्यादा धूप में रहने से कई बार स्किन डैमेज होने लगती है। इससे बचने के लिए आप सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। सीरम डैमेज्ड स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है।

रात में सोने से पहले सीरम लगाने से ये सभी फायदे मिलते हैं। सेहत से जुड़ी अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com