Skin Care Tips: रसोई में मौजूद इन 3 चीजों बनाएं फेस स्‍क्रब, मिलेगी ग्‍लोइंग और मुलायम त्‍वचा

आपकी रसोई में कई बची हुई चीजों से एक उपयोगी फेस स्क्रब में बनाया जा सकता है। आइए यहाँ रसोई में मॉजूद बची हुई चीजों से फेस स्‍क्रब बनाना जानें। 

Sheetal Bisht
Written by: Sheetal BishtUpdated at: Aug 06, 2020 15:03 IST
Skin Care Tips: रसोई में मौजूद इन 3 चीजों बनाएं फेस स्‍क्रब, मिलेगी ग्‍लोइंग और मुलायम त्‍वचा

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

आपने होममेड फेस पैक तो ट्राई किए होंगे, लेकिन क्या आपने होममेड फेस स्क्रब बनाया है और वह भी किचन में मौजूद बचे हुए या फेंके जाने वाली चीजों से? यह वास्तव में कुछ क्रेएटिव हो सकता है। लेकिन इस पर आपको शायद विश्‍वास न हो। आपकी रसोई में कई ऐसे बची हुई बेकार चीजें हैं, जिन्‍हें आप स्क्रैप या बेकार समझना छोड़ सकते हैं। जी हां, ऐसा इसलिए क्‍योंकि ये आपकी त्वचा को ग्‍लोइंग बनाने की क्षमता रखती हैं। 

ज्यादातर लोगों के लिए कुछ स्किनकेयर प्रॉडक्‍ट पर खर्च करना, उनके बजट से बाहर हो सकता है। ऐसे में आप बुद्धिशीलता से, अपने थोड़े किफायती स्किनकेयर को और भी अधिक किफायती बना सकते हैं। जी हां, आप कुछ जैविक उत्पादों का उपयोग कर बेहतर परिणाम पा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि चेहरे पर प्राकृतिक सामग्री का उपयोग करने से आपकी त्‍वचा को प्राकृतिक पोषण देने में मदद मिलती है। आइए यहां किचन में ऐसी कई चीजें हैं जो आपको साफ, चमकदार, जवां त्वचा पाने में मदद कर सकती हैं। आज हम आपको इस लेख में रसोई घर में मौजूद बेकार या बची हुई कुछ चीजों से फेस स्‍क्रब बताने का तरीका बता रहे हैं, जो आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। आइए यहां जानिए कैसे किचन की रद्दी चीजों से बनाएं फेस स्‍क्रब।  

नींबू, अदरक और गाजर स्क्रब

नींबू, अदरक और गाजर, ये सभी एंटीऑक्सिडेंट में समृद्ध हैं, जो कि हमारी त्वचा को स्‍वस्‍थ, जवां और चमकदार बनाए रखने में मददगार हैं। हम में से ज्यादातर लोग जूस बनाने के बाद बचे हुए गूदे को फेंक देते हैं। लेकिन आप नींबू, अदरक और गाजर के गूदे को फेंकने के बजाय, आप इसे फेस स्क्रब के रूप में उपयोग कर सकते हैं। जी हां, बस गूदे को अपने चेहरे पर रगड़ें और उपयोग के बाद चमकती हुई त्‍वचा पाएं। आप चाहें, तो इसे बॉडी वॉश के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह मॉइस्चराइजिंग करते समय आपकी त्वचा को डिटॉक्स करता है। आप चाहें, तो घर पर हाथों के लिए भी स्‍क्रब बना सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें: टैनिंग से छुटकारा और स्किन एक्सफोलिएशन में मददगार है मोहितो स्‍क्रब, शिल्‍पा शेट्टी से सीखें इसकी आसान रेसेपी

Carrot Scrub

ग्रीन टी स्‍क्रब 

आजकल ग्रीन टी पीना एक फैशन बन गया है। कुछ लोग अपने मोटापे को कम करने के लिए ग्रीन टी पीते हैं, तो कुछ शौकिया तौर पर। खैर... जो भी हो आप ग्रीन टी पीने के बाद क्‍या करते हैं? टी बैग को फेंक देते हैं? लगभग सभी लोगों का जवाब हां होगा। लेकिन शायद आप न जानते हों, कि आप ग्रीन टी बैग को चाय के लिए इस्‍तेमाल करने के बाद स्‍क्रब के रूप में भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके निए आप बस ग्रीन टी बैग को काटें और पत्तियों को बाहर निकालें। अब इसमें कुछ नींबू का रस मिलाएं और देंखें। यह रद्दी या बेकार फेंकी जाने वाली ग्रीन टी आपके स्क्रब में बदल सकता है। यह आपको सनबर्न या टैनिंग से बचाने में मदद करेगा। 

इसे भी पढ़ें: खास मौकों पर हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं जीरा स्क्रब, जानें बनाने की विधि

Green Tea Scrub

ककड़ी और पुदीना स्क्रब 

यदि आपके पास घर पर ककड़ी और पुदीना है, तो यह स्क्रब आपके लिए बेस्‍ट है। ये आपकी त्वचा को शांत करने में मदद करेगा।  खीरे और पुदीने के रस को बनाते समय भी कुछ गूदा भी बना रहता है। इसे फेंकने के बजाय, आप अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए उस हरे गूदे का उपयोग करें। यह त्वचा को ठंडा करने में मदद करता है और सनबर्न से बचाने में मदद करेगा। 

यदि आप नेचुरल तरीके से अपनी त्‍वचा का ख्‍याल रखना चाहते हैं, तो इन स्‍क्रबों को आजमाएं। यह आपको बेस्‍ट रिजल्‍ट दे सकते हैं। 

Read More Article On Skin Care In Hindi  

Disclaimer