
गर्मियों में टैनिंग, धूल, मिट्टी और पसीने से आपकी स्किन डल पड़ सकती है। ऐसे में एक हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए जरूरी है की आप अपनी त्वचा की गहरी सफाई करें, जिससे कि आपकी त्वचा नेचुरल तरीके से ग्लो कर सके और आपको एक हैवी मेकअप की जरूरत न पड़े। जितना आप अपने चेहरे को मेकअप फ्री रखते हैं, उतना आपके स्किन प्राब्लम्स भी कम होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर लोगों की स्किन प्राब्लम्स का कारण गलत और हैवी मेकअप प्रॉडक्ट भी होते हैं। यही वजह है कि मेकअप एक्सपर्ट आपको हमेशा मेकअप को सही तरीके से साफ हटाने की सलाह भी देते हैं। लेकिन यदि आप रेगुलर अपनी स्किन को स्क्रब करते हैं, तो इससे आपके चेहरे की नियमित रूप से सफाई होती रहती है और आप कई स्किन प्राब्लम्स से भी दूर रहते हैं। आइए यहां शिल्पा शेट्टी से सीखें घर पर मोहितो सॉल्ट स्क्रब बनाने का आसान तरीका।
शिल्पा शेट्टी और बेटे वियान ने बताई मोहितो सॉल्ट स्क्रब रेसेपी
मल्टीटास्कर शिल्पा शेट्टी कुंदरा कभी योग करते हुए, तो कभी कुकिंग करते हुए नजर आती है। इस बार हाल में शिल्पा शेट्टी ने समर स्पेशल मोहितो सॉल्ट रेसेपी शेयर की है, जिसे वह अपने बेटे वियान के साथ बता रही हैं। आइ यहां आप भी जाने इस मोजितो सॉल्ट स्क्रब को बनाने का तरीका।
इसे भी पढ़ें: स्किन टाइप के हिसाब से चुने अपना ग्रीन टी फेस पैक, हर स्किन प्राब्लम से मिलेगा छुटकारा
मोहितो सॉल्ट स्क्रब रेसेपी
सामग्री:
- 1 कप रॉक या एप्सम सॉल्ट पाउडर
- 1/4 कप बादाम का तेल या फिर नारियल का तेल
- 5/8 कुचले हुए पुदीने के पत्ते
- 1/2 चम्मच कद्दूकस किए हुए नींबू के छिलके
- 1 या आधा चम्मच नींबू का रस
- स्क्रब को स्टोर करने के लिए एक एयरटाइट कंटेनर
मोहितो स्क्रब बनाने का तरीका :
- इस मोहितो स्क्रब को बनाना भी बेहद आसान है, इस तरह आप ये स्क्रब बनाएं:
- सबसे पहले एक बाउल में रॉक या एप्सम सॉल्ट ले लें।
- अब इसमें बादाम का तेल डालकर अच्छे से मिलाएं।
- इसके बाद आप आप इसमें ताजे नीबू के छिलको को कद्दूकस करके डालें।
- फिर आप इसमें पीसा या कुचला हुआ पुदीना डालें और फिर आप इसमें नींबू का रस डालें।
- अच्छे से मिलाएं और इस तरह आपका स्क्रब तैयार है। अब आप इसे कंटेनर में डालकर स्टोर कर लें। अब आप इस स्क्रब को अपने फेस स्क्रब के साथ-साथ बॉडी स्क्रब के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

- यह मोहितो स्क्रब आपकी डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करेगा। इस बॉडी स्क्रब को की मदद से आपके शरीर को आराम और डिटॉक्स करने में मदद करेगा। जब आप इस स्क्रब को अपने पैरों में लगाते हैं, तो यह आपकी सारी थकान को दूर करने में मदद करता है।
- यह एक एंटी एजिंग स्क्रब है, जो आपकी त्वचा की उम्र बढ़ने को धीमा करता है।
- यह मोहितो स्क्रब आपकी त्वचा को ग्लोइंग और सॉफ्ट अनाने में मदद करता है।
- यह त्वचा को बैक्टीरिया से बचाने में मदद करता है।
- यह स्किन एक्सफोलिएशन और त्वचा को सनबर्न और टैनिंग से बचाने में मददगार है।
Read More Article On Skin Care in Hindi