कार्बाइड केमिकल से पकाया केला तो नहीं खा रहे आप? इन 5 तरीकों से करें पहचान

How to identify if banana is Naturally Ripened or with Chemicals Carbide: त्योहारों के सीजन में फलों की मांग बढ़ने के कारण केले को पकाने के लिए कार्बाइड केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है...  
  • SHARE
  • FOLLOW
कार्बाइड केमिकल से पकाया केला तो नहीं खा रहे आप? इन 5 तरीकों से करें पहचान


How to identify if banana is Ripened with Chemicals Carbide: इन दिनों पूरे देश में त्योहारों का मौसम चल रहा है। करवाचौथ संपन्न हो चुका है, लेकिन अहोई अष्टमी, दिवाली और फिर छठ पूजा जैसे त्योहार अब सिर्फ एक सप्ताह ही दूर बचे हैं। त्योहारों के मौसम में जैसे-जैसे चीजों की मांग बढ़ती है, वैसे ही मिलावट भी तेजी से की जाती है। त्योहारी मौसम में लोग व्रत रखते हैं, तो फलों की मांग ज्यादा होती है। खासकर हर व्रत में केला जरूर खाया जाता है। क्योंकि केला एक सुपरफूड (Health Beneifts of Bananas) है और इसे खाने से पूरा दिन शरीर को एनर्जी मिलती है। 

लेकिन समस्या यह है कि मांग बढ़ने के कारण केले को जल्दी पकाने के लिए कार्बाइड केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है। कार्बाइड केमिकल (How to Identify Carbide Ripened Bananas) से पकाए गए केले का सेवन किया जाए, तो कई बीमारियों की वजह बन सकता है। यही कारण है आज इस लेख के माध्यम हम आपको बताने जा रहे हैं बाजार में मिलने वाले केले को कार्बाइड केमिकल से पकाया गया है या नहीं इसकी पहचान कैसे की जा सकती है, ताकि आप अपने परिवार और खुद को मिलावट से जहर से बचा सकें।

कार्बाइड केमिकल से पकाए गए केमिकल की पहचान कैसे करें?- How to Identify Carbide Ripened Bananas

कार्बाइड केमिकल से पकाए गए केमिकल की पहचान कैसे करें?- How to Identify Carbide Ripened Bananas

पहला तरीका

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार, केले को कार्बाइड केमिकल से पकाया गया है या नहीं इसे समझने के लिए रंग पर ध्यान देना जरूरी होता है। अगर केले का छिलका पूरी तरह से चिकना और हल्के पीले रंग का और उस पर हल्का हरा रंग नजर आ रहा है, तो यह कार्बाइड या अन्य किसी केमिकल से पकाए गए केले की पहचान का पहला तरीका है। वहीं, प्राकृतिक तरीके से केले केCarbide-banana-inside छिलके गाढ़े पीले रंग का होता है और उस पर काले धब्बे दिखाई देते हैं।

इसे भी पढ़ेंः योग और वीगन डाइट है CJI DY Chandrachud का फिटनेस सीक्रेट, खुद शेयर कर बताया राज

दूसरा तरीका

कार्बाइड केमिकल से पकाए गए केले काफी ठोस और आंखों लुभाने वाले होते हैं। वहीं, प्राकृतिक तरीके से पकने वाले केले थोड़े डल नजर आते हैं। 

तीसरा तरीका

- केले को कार्बाइड केमिकल से पकाया गया है इसकी जांच आप पानी से भी कर सकते हैं। 

- इसके लिए एक बाल्टी भर पानी लें। पानी में एक साबुत केला डालें।

- अगर आपका केला पानी में डूब जाता है, तो समझ लीजिए यह प्राकृतिक से पका हुआ है।

- वहीं, अगर केला पानी में तैरने लगता है, तो यह कार्बाइड केमिकल से पके हुए केले की पहचान है।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में गम ब्लीडिंग होना सामान्य है? डॉ. आस्था दयाल से जानें कारण और बचाव के उपाय

रोज खाएंगे केला तो रहेगा आपका दिल दुरुस्त | eating banana regularly makes  your heart healthy in hindi | OnlyMyHealth

चौथा तरीका

कार्बाइड केमिकल से पकाए गए केले हर तरफ से एक नहीं होते हैं। अगर आपको बाजार में मिलने वाला केला कहीं से कच्चा और कहीं से ज्यादा पका हुआ नजर आता है, तो समझ लीजिए कि इसे कार्बाइड या अन्य प्रकार के केमिकल से पकाया गया है। वहीं, प्राकृतिक तरीके से पके हुए केले चारों तरफ से एक जैसे ही पके हुए होते हैं।

इसे भी पढ़ेंः Exclusive:डाइट और योग से खुद को फिट रखती हैं Panchayat Season 3 की एक्ट्रेस कल्याणी खत्री,जानें फिटनेस सीक्रेट

पांचवां तरीका

केमिकल वाले केले की पहचान करने का एक तरीका, उसे छूकर देखना भी है। जब कोई केला प्राकृतिक तरीके से पकता है, तो उसे छूने पर हाथों को एक मुलायम पन महसूस होता है। वहीं, कार्बाइड केमिकल से पकाए गए केले बाहर से पूरा पका हुआ दिखने के बावजूद छूने पर सख्त महसूस होता है।

हम उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद केमिकल वाले केले और प्राकृतिक तरीके से पकाए गए केले की  पहचान कर पाएंगे और केमिकल से खुद को परिवार को बचाएंगे।

Image Credit: Freepik.com

 

Read Next

वर्कआउट के पहले और बाद में मील लेना क्यों आवश्यक होता है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer